बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन ने हाल ही में अपनी लव लाइफ को लेकर खुलकर बात की है। सुष्मिता ने कहा, मेरी दोनों बेटियां शादी नहीं करने का कारण नहीं रही हैं। मैं तीन बार शादी करने के करीब पहुंच गई थी लेकिन इससे दूर हो गई और मुझे भगवान ने बचा लिया। मैं नहीं चाहती कि कोई भी आए और जिम्मेदारियों को शेयर करे, लेकिन कभी भी कोशिश न करें और मुझे इससे दूर जाने के लिए कहे। उन्होंने कहा, सौभाग्य से मैं लाइफ में कुछ बहुत ही दिलचस्प लड़कों से मिली, लेकिन मेरा कभी शादी नहीं करने का एकमात्र कारण ये था कि वे निराश थे। - sushmita sen reveals the reason why she never got married id="ram"> पुनः संशोधित शुक्रवार, 1 जुलाई 2022 (13:36 IST) हमें फॉलो करें बॉलीवुड एक्ट्रेस
राजीव सेन और चारु असोपा ने लगाए एक दूसरे पर आरोप, एक्ट्रेस बोलीं- मेरी छवि खराब करने के लिए झूठ फैलाया...
बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन के भाई-भाई राजीव सेन और चारु असोपा का रिश्ता अक्सर चर्चा में रहता है। चारु ने अपने पति राजीव सेन से अलग होने के लिए कानूनी रास्ता अपनाते हुए तलाक की मांग की है। एक्ट्रेस का कहना है कि उन्होंने अपने पति को पर्याप्त मौके दिए हैं, लेकिन अब वह अपने रिश्ते को खत्म करना चाहती हैं। वहीं राजीव सेन ने चारु पर उनकी पहली शादी को छिपाने का आरोप लगाया है। - charu asopa and rajeev sen hurl allegations at each other id="ram"> पुनः संशोधित गुरुवार, 30 जून 2022 (13:14 IST) हमें फॉलो करें बॉलीवुड एक्ट्रेस
सुष्मिता सेन के भाई-भाभी राजीव सेन और चारु असोपा के रिश्ते में आई दरार, अलग होने के लिए अपनाया कानूनी रास्ता!
बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन के भाई-भाई राजीव सेन और चारु असोपा ने एक-दूसरे से अलग होने का फैसला कर लिया है। दोनों के बीच चल रही अनबन अक्सर सुर्खियों में रहती हैं। बताया जा रहा है कि दोनों अलग होने के लिए कानूनी रास्ता अपना रहे है। दोनों का परिवार सब ठीक करने की कोशिश करता रहा है मगर इस बार उनकी कोशिश भी काम नहीं आई। - charu asopa and her husband rajeev sen to get separated id="ram"> पुनः संशोधित गुरुवार, 23 जून 2022 (11:04 IST) हमें फॉलो करें बॉलीवुड एक्ट्रेस
ब्रेकअप के बाद पहली बार मिले सुष्मिता सेन और रोहमन शॉल, साथ में की पार्टी!
बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहती हैं। बीते दिनों एक्ट्रेस ने अपने से 15 साल छोटे बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल से ब्रेकअप कर लिया था। इस बात की जानकारी सुष्मिता ने खुद सोशल मीडिया पर दी थी। id="ram"> पुनः संशोधित शनिवार, 29 जनवरी 2022 (13:10 IST) बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन अपनी
'आर्या 2' के लिए सुष्मिता सेन को मिला यह प्रतिष्ठित पुरस्कार, एक्ट्रेस ने जाहिर की खुशी
राम माधवानी द्वारा निर्देशित 'आर्या सीजन 2' डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम हो चुकी है। इस सीरीज के पहले पार्ट से सुष्मिता सेन ने मुख्य भूमिका में वापसी की है। आर्या 2 में भी एक्ट्रेस का दमदार अवतार देखने को मिल रहा है। इस एक्शन ड्रामा को समीक्षकों व दर्शकों से समान रूप से समीक्षा मिल रही है।
राम माधवानी, विनोद रावत, और कपिल शर्मा के उम्दा निर्देशन के साथ कलाकारों की शानदार टोली की दमदार परफॉर्मेंस ने आर्या के दूसरे सीज़न को सच में शानदार बना दिया है। सुष्मिता दुनिया के सभी कोनों से प्रशंसा के साथ गौरव का आनंद ले रही हैं। id="ram"> Last Updated: गुरुवार, 20 जनवरी 2022 (14:20 IST) राम माधवानी द्वारा निर्देशित 'आर्या सीजन 2'
सुष्मिता सेन तीसरी बार बनीं मां, दो बेटियों के बाद बेटे को लिया गोद!
बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। हाल ही में सुष्मिता अपने बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल संग 4 साल पुराना रिश्ता खत्म कर चर्चा में थीं। वहीं अब खबरें आ रही है कि सुष्मिता तीसरी बार मां बनी हैं।
खबरों के अनुसार सुष्मिता सेन ने दो बेटियों के बाद अब एक बेटे को गोद लिया है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में सुष्मिता और उनकी दो बेटियों के साथ एक छोटा बच्चा भी नजर आ रहा है, जिसके बाद फैंस कयास लगाए जा रहे है कि सुष्मिता ने अब एक बेटा भी गोद ले लिया है। id="ram"> पुनः संशोधित गुरुवार, 13 जनवरी 2022 (10:59 IST) बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन अपनी
बेटा गोद लेने की खबरों पर सुष्मिता सेन ने तोड़ी चुप्पी, बताया क्या है सच
बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहती हैं। बीते दिनों सोशल मीडिया पर खबर वायरल हुई थी कि सुष्मिता सेन ने दो बेटियों के बाद अब एक बेटे को गोद लिया है।
सुष्मिता सेन की अपनी बेटियों और एक प्यारे से बच्चे के साथ तस्वीरें और वीडियो जमकर वायरल हो रहे थे। इस तीसरे बच्चे को सुष्मिता का बेटा बताया जा रहा था। हालांकि अब एक्ट्रेस ने खुद सच्चाई बताई है। जो बच्चा सुष्मिता के साथ दिखाई दे रहा है वह उनका गोद लिया बेटा नहीं है। id="ram"> पुनः संशोधित शुक्रवार, 14 जनवरी 2022 (11:54 IST) बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन अपनी
रोहमन शॉल से पहले इन लोगों को डेट कर चुकी हैं सुष्मिता सेन
बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। सुष्मिता ने हाल ही में अपने से 15 साल छोटे बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल संग ब्रेकअप कर लिया है। यह पहली बार नहीं है जब सुष्मिता का नाम किसी से जुड़ा हो और उनका रिश्ता शादी तक नहीं पहुंच पाया हो। सुष्मिता के कई अफेयर रह चुके हैं। id="ram"> पुनः संशोधित शनिवार, 25 दिसंबर 2021 (10:57 IST) बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन अक्सर
रोहमन शॉल ने छोड़ा सुष्मिता सेन का घर, क्या अलग हो गया यह कपल?
बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन फिल्मों के साथ-साथ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी काफी सुर्खियों में रहती हैं। सुष्मिता बीते कुछ सालों से अपने से 15 साल छोटे बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल को डेट कर रही हैं। दोनं अक्सर सोशल मीडिया पर रोमांटिक फोटो और वर्कआउट के वीडियो भी पोस्ट करते रहते थे। id="ram"> पुनः संशोधित गुरुवार, 23 दिसंबर 2021 (15:39 IST) बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन
पहले बल्ले फिर गेंद से दीप्ति ने पहले वनडे में ढहाई लंका, भारत 4 विकेटों से जीता
प्लेयर ऑफ द मैच दीप्ति शर्मा (25/3 और नाबाद 22) के बेहतरीन हरफनमौला प्रदर्शन से भारत ने श्रीलंका को पहले वनडे में शुक्रवार को चार विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली।
श्रीलंका ने 48.2 ओवर में 171 रन बनाये जबकि भारत ने 38 ओवर में छह विकेट पर 176 रन बनाकर जीत अपने नाम की। मुश्किल पिच पर बल्लेबाजी करना दोनों ही टीमों के लिए आसान नहीं रहा। - Deepti Sharma s all round performance helps India to one nil lead over host Srilanka in first ODI id="ram"> पुनः संशोधित शुक्रवार, 1 जुलाई 2022 (17:57 IST) हमें फॉलो करें पल्लेकेल:प्लेयर ऑफ द
नेटफ्लिक्स पर आयुष्मान खुराना की 'अनेक' का धमाल, इस मामले में 'भूल भुलैया 2' को छोड़ा पीछे
बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना की फिल्म 'अनेक' सिनेमाघरों में कोई खास रिस्पॉन्स नहीं मिला था। जिसके बाद यह फिल्म 26 जुलाई को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई है। भले ही यह फिल्म सिनेमाघरों में कमाल नहीं दिखा पाई थी, लेकिन नेटफ्लिक्स पर कमाल करते हुए कार्तिक आर्यन की सुपरहिट फिल्म 'भूल भुलैया 2' को ट्रेंडिंग के मामले में पछाड़ दिया है। नेटफ्लिक्स पर फिल्म 'अनेक' को दर्शकों से काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। - ayushmann khurrana anek beat bhool bhulaiyaa 2 in trending on ott platform netflix id="ram"> पुनः संशोधित शुक्रवार, 1 जुलाई 2022 (18:01 IST) हमें फॉलो करें बॉलीवुड एक्टर