मुंबई। वैश्विक बाजारों में मिलेजुले रुख के बीच आरआईएल, आईसीआईसीआई बैंक और आईटीसी जैसे बड़े शेयरों में बढ़त के चलते प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स सोमवार को शुरुआती कारोबार में करीब 160 अंक चढ़ा।वहीं निफ्टी भी 45.4 अंक बढ़कर 15,797.45 पर पहुंच गया। - Bombay stock exchange id="ram"> पुनः संशोधित सोमवार, 4 जुलाई 2022 (10:50 IST) हमें फॉलो करें मुंबई। वैश्विक बाजारों
शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 400 अंक टूटा, निफ्टी में भी रही 130 अंकों की गिरावट
मुंबई। वैश्विक बाजारों में कमजोर रुख के चलते प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में करीब 400 अंक टूट गया। इस दौरान 30 शेयरों वाला बीएसई सूचकांक 399.69 अंक गिरकर 52,619.25 पर कारोबार कर रहा था जबकि एनएसई निफ्टी 130.25 अंक गिरकर 15,650 पर पहुंच गया। - Sensex breaks 400 points in early trade id="ram"> Last Updated: शुक्रवार, 1 जुलाई 2022 (11:57 IST) हमें फॉलो करें मुंबई। वैश्विक बाजारों में
शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स हुआ 266 अंक मजबूत, बैंक शेयरों में रही तेजी
मुंबई। बीएसई सेंसेक्स गुरुवार को शुरुआती कारोबार में 266 अंक की तेजी के साथ खुला। सूचकांक में मजबूत हिस्सेदारी रखने वाले रिलायंस इंडस्ट्रीज, मारुति सुजुकी और आईसीआईसीआई बैंक शेयरों में तेजी के साथ बाजार लाभ में रहा। - Sensex up 266 points in early trade id="ram"> Last Updated: गुरुवार, 30 जून 2022 (11:40 IST) हमें फॉलो करें मुंबई। बीएसई सेंसेक्स गुरुवार को
शेयर बाजार में तेजी रुकी, सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट
मुंबई। एफएमसीजी, वित्त, आईटी, टेलीकॉम, बैंकिंग और टेक जैसे समूहों में हुई बिकवाली से शेयर बाजार में बुधवार को गिरावट दर्ज की गई। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 150.48 अंकों की गिरावट के साथ 53,026.97 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 51.10 अंकों के दबाव के साथ 15799.10 अंक पर रहा। - Bombay stock exchange id="ram"> पुनः संशोधित बुधवार, 29 जून 2022 (19:28 IST) हमें फॉलो करें मुंबई। एफएमसीजी, वित्त,
कमजोर वैश्विक रुख से शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 565 अंक टूटा, निफ्टी भी 162 अंक गिरा
मुंबई। कमजोर वैश्विक रुख और विदेशी निवेशकों की लगातार बिकवाली के चलते प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स बुधवार को शुरुआती कारोबार में 564.77 अंक टूट गया। इस दौरान 30 शेयरों वाला बीएसई सूचकांक 564.77 अंक गिरकर 52,612.68 पर कारोबार कर रहा था जबकि एनएसई निफ्टी 162.4 अंक गिरकर 15,687.80 पर पहुंच गया। सेंसेक्स में इंडसइंड बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, बजाज फिनसर्व, टाइटन, कोटक महिंद्रा बैंक और बजाज फाइनेंस गिरने वाले प्रमुख शेयरों में शामिल थे। दूसरी ओर सन फार्मा और भारती एयरटेल हरे निशान में थे। - Sensex breaks 565 points in early trade id="ram"> Last Updated: बुधवार, 29 जून 2022 (11:10 IST) हमें फॉलो करें मुंबई। कमजोर वैश्विक रुख और
वैश्विक बाजारों में तेजी से सेंसेक्स व निफ्टी शुरुआती गिरावट के बाद उबरे
मुंबई। घरेलू शेयर बाजार मंगलवार को शुरुआती गिरावट से उबरते हुए मामूली बढ़त के साथ बंद हुए। वैश्विक बाजारों में तेजी आने के साथ कारोबार समाप्त होने से पहले ऊर्जा, सूचना प्रौद्योगिकी और वाहन शेयरों में लिवाली से बाजार लाभ में रहा। - Sensex and Nifty recover from early fall in global markets id="ram"> Last Updated: मंगलवार, 28 जून 2022 (16:58 IST) हमें फॉलो करें मुंबई। घरेलू शेयर बाजार मंगलवार
मुंबई। कमजोर वैश्विक रुख और विदेशी निवेशकों की लगातार बिकवाली के चलते प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स मंगलवार को 317 अंक से अधिक टूट गया। इससे पहले बाजार ने लगातार तीन दिन तेजी दिखाई थी। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में तेजी के चलते भी शेयर बाजारों पर दबाव बढ़ा। रुपया भी आज अपने निचले स्तर पर पहुंच गए। - share market news 28 june id="ram"> पुनः संशोधित मंगलवार, 28 जून 2022 (10:46 IST) हमें फॉलो करें मुंबई। कमजोर वैश्विक रुख
लगातार तीसरे दिन उछाल, सेंसेक्स 433 अंक चढ़ा, निफ्टी भी हुआ मजबूत
मुंबई। वैश्विक बाजारों में मजबूती के रुख के बीच स्थानीय शेयर बाजारों में सोमवार को लगातार तीसरे कारोबारी सत्र में लाभ रहा और बीएसई सेंसेक्स 433.30 अंक चढ़कर बंद हुआ। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 132.80 अंक यानी 0.85 प्रतिशत की मजबूती के साथ 15,800 अंक के स्तर को पार करते हुए 15,832.05 अंक पर बंद हुआ। - Bombay stock exchange id="ram"> पुनः संशोधित सोमवार, 27 जून 2022 (17:03 IST) हमें फॉलो करें मुंबई। वैश्विक बाजारों
लगातार दूसरे दिन रही तेजी, सेंसेक्स 462 अंक उछला, निफ्टी भी 143 अंक चढ़ा
मुंबई। वैश्विक बाजारों में मजबूती के बीच घरेलू शेयर बाजार में शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन तेजी रही और बीएसई सेंसेक्स 462.26 अंक की बढ़त के साथ बंद हुआ। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 142.60 अंक यानी 0.92 प्रतिशत की मजबूती के साथ 15,699.25 अंक पर बंद हुआ। वाहन, बैंक और ऊर्जा कंपनियों के शेयरों में भारी लिवाली से बाजार को समर्थन मिला। - Bombay stock exchange id="ram"> पुनः संशोधित शुक्रवार, 24 जून 2022 (17:57 IST) हमें फॉलो करें मुंबई। वैश्विक बाजारों
तीसरे सीजन के साथ वापस लौट रहा 'कॉमिस्तान', इस दिन से अमेजन प्राइम वीडियो पर होगा स्ट्रीम
अमेजन ओरिजिनल 'कॉमिकस्तान' कॉमेडी से भरपूर टैलेंट हंट शो, दर्शकों से जुड़ने, आनंदित करने और मनोरंजन करने के लिए वापस आ गया है। अमेजन प्राइम वीडियो ने ओनली मच लाउडर (OML) के साथ मिलकर अपने सबसे पॉपुलर कॉमेडी शो के तीसरे सीज़न की जानकारी दी, जिसमें आठ कंटेस्टेंट शामिल हैं। अबीश मैथ्यू और कुशा कपिला द्वारा होस्ट किए जा रहे 'कॉमिकस्तान सीजन 3' में जाकिर खान, सुमुखी सुरेश, नीति पलटा और केनी सेबेस्टियन जज होंगे। आठ कंटेस्टेंट, सात मेंटोर, चार जज और दो होस्ट के साथ, आठ-एपिसोड की यह ओरिजिनल सीरीज़ 15 जुलाई से प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी। - amazon prime video to stream comicstaan 3 from july 15 id="ram"> पुनः संशोधित सोमवार, 4 जुलाई 2022 (14:35 IST) हमें फॉलो करें अमेजन ओरिजिनल
मानसून में घूमने के लिए बेस्ट हैं मध्यप्रदेश की 10 खूबसूरत जगहें
मानसून में वैसे तो कहीं पर भी घूमने का कोई मतलब नहीं रहता है क्योंकि बारिश के कारण सभी ओर किचड़ रहता है और बारिश हो रही हो तो फिर घूमने का मजा भी नहीं रहता है। लेकिन कई ऐसे लोग हैं जो मानसून में ही बारिश का मजा लेने के साथ ही पर्यटन का आनंद भी उठाना चाहते हैं। ऐसे लोगों के लिए हम लाएं हैं मध्यप्रदेश की 10 खूबसूरत जगहें। वहां आप रेनकोट या छतरी लेकर घूमने का आनंद उठा सकते हैं। - Places to visit in monsoon in madhya pradesh id="ram"> Last Updated: सोमवार, 4 जुलाई 2022 (14:52 IST) हमें फॉलो करें मानसून में वैसे तो कहीं पर भी