बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन अक्सर सुर्खियों में रहती हैं। हाल ही में सुष्मिता सेन ट्विंकल खन्ना के चैट शो में पहुंचीं जहां उन्होंने अपने करियर और निजी जीवन के बारे में काफी दिलचस्प बातें शेयर कीं। फिल्मों में अपनी शुरुआती दिनों को याद करते हुए सुष्मिता ने खुलासा किया कि कैसे निर्देशक महेश भट्ट ने भरे सेट पर उनकी बेइज्जती की थी। - sushmita sen reveals mahesh bhatt insulted her publicly id="ram"> पुनः संशोधित शनिवार, 2 जुलाई 2022 (17:21 IST) हमें फॉलो करें बॉलीवुड एक्ट्रेस
46 साल की उम्र में भी कुंवारी हैं सुष्मिता सेन, बोलीं- 3 बार शादी करने के करीब पहुंची लेकिन भगवान ने बचा लिया
बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन ने हाल ही में अपनी लव लाइफ को लेकर खुलकर बात की है। सुष्मिता ने कहा, मेरी दोनों बेटियां शादी नहीं करने का कारण नहीं रही हैं। मैं तीन बार शादी करने के करीब पहुंच गई थी लेकिन इससे दूर हो गई और मुझे भगवान ने बचा लिया। मैं नहीं चाहती कि कोई भी आए और जिम्मेदारियों को शेयर करे, लेकिन कभी भी कोशिश न करें और मुझे इससे दूर जाने के लिए कहे। उन्होंने कहा, सौभाग्य से मैं लाइफ में कुछ बहुत ही दिलचस्प लड़कों से मिली, लेकिन मेरा कभी शादी नहीं करने का एकमात्र कारण ये था कि वे निराश थे। - sushmita sen reveals the reason why she never got married id="ram"> पुनः संशोधित शुक्रवार, 1 जुलाई 2022 (13:36 IST) हमें फॉलो करें बॉलीवुड एक्ट्रेस
राजीव सेन और चारु असोपा ने लगाए एक दूसरे पर आरोप, एक्ट्रेस बोलीं- मेरी छवि खराब करने के लिए झूठ फैलाया...
बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन के भाई-भाई राजीव सेन और चारु असोपा का रिश्ता अक्सर चर्चा में रहता है। चारु ने अपने पति राजीव सेन से अलग होने के लिए कानूनी रास्ता अपनाते हुए तलाक की मांग की है। एक्ट्रेस का कहना है कि उन्होंने अपने पति को पर्याप्त मौके दिए हैं, लेकिन अब वह अपने रिश्ते को खत्म करना चाहती हैं। वहीं राजीव सेन ने चारु पर उनकी पहली शादी को छिपाने का आरोप लगाया है। - charu asopa and rajeev sen hurl allegations at each other id="ram"> पुनः संशोधित गुरुवार, 30 जून 2022 (13:14 IST) हमें फॉलो करें बॉलीवुड एक्ट्रेस
सुष्मिता सेन के भाई-भाभी राजीव सेन और चारु असोपा के रिश्ते में आई दरार, अलग होने के लिए अपनाया कानूनी रास्ता!
बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन के भाई-भाई राजीव सेन और चारु असोपा ने एक-दूसरे से अलग होने का फैसला कर लिया है। दोनों के बीच चल रही अनबन अक्सर सुर्खियों में रहती हैं। बताया जा रहा है कि दोनों अलग होने के लिए कानूनी रास्ता अपना रहे है। दोनों का परिवार सब ठीक करने की कोशिश करता रहा है मगर इस बार उनकी कोशिश भी काम नहीं आई। - charu asopa and her husband rajeev sen to get separated id="ram"> पुनः संशोधित गुरुवार, 23 जून 2022 (11:04 IST) हमें फॉलो करें बॉलीवुड एक्ट्रेस
सुष्मिता-शिल्पा-मलाइका-श्वेता-करिश्मा से लेकर उर्फी तक ने महिला दिवस पर इस तरह से कहा Happy Women’s Day
महिला दिवस जोर-शोर से मनाया जा रहा है और बॉलीवुड एक्ट्रेस भी इसमें पीछे नहीं हैं। सुष्मिता सेन, मलाइका अरोरा, श्वेता तिवारी, करिश्मा कपूर, उर्फी जावेद ने अपनी तरह से इस अंदाज में हैप्पी वूमंस डे कहा है। सभी ने फोटो अपलोड किए हैं और जोरदार कैप्शन लिखे हैं।
Happy Womens Day, Sushmita Sen wishes on womens day, Shilpa shetty wishes on Womens day, Shweta Tiwari wishes on womens day, महिला दिवस, सुष्मिता सेन, मलाइका अरोरा, मल्लिका शेरावत, शिल्पा शेट्टी
ब्रेकअप के बाद पहली बार मिले सुष्मिता सेन और रोहमन शॉल, साथ में की पार्टी!
बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहती हैं। बीते दिनों एक्ट्रेस ने अपने से 15 साल छोटे बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल से ब्रेकअप कर लिया था। इस बात की जानकारी सुष्मिता ने खुद सोशल मीडिया पर दी थी। id="ram"> पुनः संशोधित शनिवार, 29 जनवरी 2022 (13:10 IST) बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन अपनी
'आर्या 2' के लिए सुष्मिता सेन को मिला यह प्रतिष्ठित पुरस्कार, एक्ट्रेस ने जाहिर की खुशी
राम माधवानी द्वारा निर्देशित 'आर्या सीजन 2' डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम हो चुकी है। इस सीरीज के पहले पार्ट से सुष्मिता सेन ने मुख्य भूमिका में वापसी की है। आर्या 2 में भी एक्ट्रेस का दमदार अवतार देखने को मिल रहा है। इस एक्शन ड्रामा को समीक्षकों व दर्शकों से समान रूप से समीक्षा मिल रही है।
राम माधवानी, विनोद रावत, और कपिल शर्मा के उम्दा निर्देशन के साथ कलाकारों की शानदार टोली की दमदार परफॉर्मेंस ने आर्या के दूसरे सीज़न को सच में शानदार बना दिया है। सुष्मिता दुनिया के सभी कोनों से प्रशंसा के साथ गौरव का आनंद ले रही हैं। id="ram"> Last Updated: गुरुवार, 20 जनवरी 2022 (14:20 IST) राम माधवानी द्वारा निर्देशित 'आर्या सीजन 2'
सुष्मिता सेन तीसरी बार बनीं मां, दो बेटियों के बाद बेटे को लिया गोद!
बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। हाल ही में सुष्मिता अपने बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल संग 4 साल पुराना रिश्ता खत्म कर चर्चा में थीं। वहीं अब खबरें आ रही है कि सुष्मिता तीसरी बार मां बनी हैं।
खबरों के अनुसार सुष्मिता सेन ने दो बेटियों के बाद अब एक बेटे को गोद लिया है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में सुष्मिता और उनकी दो बेटियों के साथ एक छोटा बच्चा भी नजर आ रहा है, जिसके बाद फैंस कयास लगाए जा रहे है कि सुष्मिता ने अब एक बेटा भी गोद ले लिया है। id="ram"> पुनः संशोधित गुरुवार, 13 जनवरी 2022 (10:59 IST) बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन अपनी
बेटा गोद लेने की खबरों पर सुष्मिता सेन ने तोड़ी चुप्पी, बताया क्या है सच
बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहती हैं। बीते दिनों सोशल मीडिया पर खबर वायरल हुई थी कि सुष्मिता सेन ने दो बेटियों के बाद अब एक बेटे को गोद लिया है।
सुष्मिता सेन की अपनी बेटियों और एक प्यारे से बच्चे के साथ तस्वीरें और वीडियो जमकर वायरल हो रहे थे। इस तीसरे बच्चे को सुष्मिता का बेटा बताया जा रहा था। हालांकि अब एक्ट्रेस ने खुद सच्चाई बताई है। जो बच्चा सुष्मिता के साथ दिखाई दे रहा है वह उनका गोद लिया बेटा नहीं है। id="ram"> पुनः संशोधित शुक्रवार, 14 जनवरी 2022 (11:54 IST) बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन अपनी
तीसरे सीजन के साथ वापस लौट रहा 'कॉमिस्तान', इस दिन से अमेजन प्राइम वीडियो पर होगा स्ट्रीम
अमेजन ओरिजिनल 'कॉमिकस्तान' कॉमेडी से भरपूर टैलेंट हंट शो, दर्शकों से जुड़ने, आनंदित करने और मनोरंजन करने के लिए वापस आ गया है। अमेजन प्राइम वीडियो ने ओनली मच लाउडर (OML) के साथ मिलकर अपने सबसे पॉपुलर कॉमेडी शो के तीसरे सीज़न की जानकारी दी, जिसमें आठ कंटेस्टेंट शामिल हैं। अबीश मैथ्यू और कुशा कपिला द्वारा होस्ट किए जा रहे 'कॉमिकस्तान सीजन 3' में जाकिर खान, सुमुखी सुरेश, नीति पलटा और केनी सेबेस्टियन जज होंगे। आठ कंटेस्टेंट, सात मेंटोर, चार जज और दो होस्ट के साथ, आठ-एपिसोड की यह ओरिजिनल सीरीज़ 15 जुलाई से प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी। - amazon prime video to stream comicstaan 3 from july 15 id="ram"> पुनः संशोधित सोमवार, 4 जुलाई 2022 (14:35 IST) हमें फॉलो करें अमेजन ओरिजिनल
मानसून में घूमने के लिए बेस्ट हैं मध्यप्रदेश की 10 खूबसूरत जगहें
मानसून में वैसे तो कहीं पर भी घूमने का कोई मतलब नहीं रहता है क्योंकि बारिश के कारण सभी ओर किचड़ रहता है और बारिश हो रही हो तो फिर घूमने का मजा भी नहीं रहता है। लेकिन कई ऐसे लोग हैं जो मानसून में ही बारिश का मजा लेने के साथ ही पर्यटन का आनंद भी उठाना चाहते हैं। ऐसे लोगों के लिए हम लाएं हैं मध्यप्रदेश की 10 खूबसूरत जगहें। वहां आप रेनकोट या छतरी लेकर घूमने का आनंद उठा सकते हैं। - Places to visit in monsoon in madhya pradesh id="ram"> Last Updated: सोमवार, 4 जुलाई 2022 (14:52 IST) हमें फॉलो करें मानसून में वैसे तो कहीं पर भी