नई दिल्ली। जसप्रीत बुमराह पिछले 35 साल में भारतीय टेस्ट टीम की कप्तानी करने वाले पहले तेज गेंदबाज बन जाएंगे क्योंकि नियमित कप्तान रोहित शर्मा दोबारा कोरोनावायरस (Coronavirus) पॉजिटिव पाए जाने के बाद इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टेस्ट में नहीं खेल सकेंगे। - Rohit Sharma out of fifth test after being found corona positive again, Jasprit Bumrah will be the captain id="ram"> पुनः संशोधित गुरुवार, 30 जून 2022 (00:19 IST) हमें फॉलो करें नई दिल्ली। जसप्रीत
रोहित शर्मा के कवर के तौर पर इंग्लैंड में भारतीय टेस्ट टीम से जुड़ेंगे मयंक अग्रवाल
नई दिल्ली। सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल को कप्तान रोहित शर्मा के कवर के तौर पर इंग्लैंड के खिलाफ एडबस्टन टेस्ट के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया है। कोरोनावायरस (Coronavirus) पॉजिटिव पाए जाने के कारण रोहित का इस टेस्ट में खेलना संदिग्ध है। - Mayank Agarwal to join Indian Test team in England as cover for Rohit Sharma id="ram"> पुनः संशोधित सोमवार, 27 जून 2022 (13:09 IST) हमें फॉलो करें नई दिल्‍ली। सलामी
टीम इंडिया को इंग्लैंड में बड़ा झटका, रोहित शर्मा कोरोना संक्रमित
लंदन। टीम इंडिया को इंग्लैंड में उस समय बड़ा झटका लगा जब टीम के कप्तान रोहित शर्मा कोरोना संक्रमित पाए गए। रोहित को टीम होटल में आईसोलेशन में रखा गया है। - Rohit Sharma corona positive id="ram"> पुनः संशोधित रविवार, 26 जून 2022 (08:06 IST) हमें फॉलो करें लंदन। टीम इंडिया को
लंका के खिलाफ चौके छक्कों की बरसात करने वाली जेमिमा ने इन दो पुरुष क्रिकेटरों को दिया वापसी का श्रेय (Video)
रोहित शर्मा और ऋषभ पंत के उत्साहवर्धक शब्दों से जेमिमा रोड्रिग्ज का उस समय हौसला बढ़ा जब वह भारतीय महिला क्रिकेट टीम से बाहर होने के बाद मुश्किल दौर से गुजर रही थी और टीम में वापसी पर काम कर रही थी।इस क्रिकेटर का मानना है कि वह खुशकिस्मत रहीं कि उन्हें रोहित और पंत के साथ बात करने का मौका मिला। - Jemima Rodrigues credits Rohit Sharma and Rishabh Pant for comeback id="ram"> Last Updated: शुक्रवार, 24 जून 2022 (16:53 IST) हमें फॉलो करें दाम्बुला: रोहित शर्मा और ऋषभ पंत
अभ्यास मैच में ही ताश के पत्तों की तरह गिरी भारतीय बल्लेबाजी (Video)
बारिश और खराब मौसम के कारण दिन में 60.2 ओवर का ही खेल हो पाया। बारिश के कारण जब दिन का खेल जल्दी खत्म किया गया तब भरत 70 जबकि मोहम्मद शमी 18 रन बनाकर खेल रहे थे। भरत ने 111 गेंद की अपनी पारी में अब तक आठ चौके और एक छक्का जड़ा है। - Indian batting line up fell like nine pins in practice match against Leicestershire id="ram"> पुनः संशोधित शुक्रवार, 24 जून 2022 (13:10 IST) हमें फॉलो करें लीसेस्टर: विकेटकीपर
15 साल पहले रोहित ने शुरु किया था अंतराष्ट्रीय क्रिकेट का सफर, फैंस को लिखा लेटर (PIC)
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने 15 साल पूरे होने पर गुरुवार को सोशल मीडिया पर एक पत्र साझा करते हुए कहा कि “वह इस सफ़र को जीवन भर संजोकर रखेंगे।”
इंग्लैंड में पुनर्निर्धारिता पांचवे टेस्ट की तैयारियों में लगे रोहित ने पत्र में लिखा, “आज मैं भारत के लिये अपना पदार्पण करने के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 15 साल पूरे करने जा रहा हूं। यह सफ़र बेहतरीन रहा है, मैं जीवन भर इसे संजोकर रखूंगा।”उन्होंने कहा, “मैं इस सफ़र में का हिस्सा रहने वाले हर व्यक्ति को धन्यवाद देना चाहता हूं, और खासकर उन लोगों को धन्यवाद देना चाहता हूं जिन्होंने मुझे वह खिलाड़ी बनने में मदद की जो मैं आज हूं।” - Rohit Sharma completed fifteen years of International cricket shares a heartfelt note to fans id="ram"> पुनः संशोधित गुरुवार, 23 जून 2022 (13:52 IST) हमें फॉलो करें लीसेस्टर:भारतीय क्रिकेट
इंजमाम उल हक के भतीजे ने कोहली और रोहित को वनडे रैंकिंग में पछाड़ा
अमूमन पाकिस्तान बल्लेबाजी की धुरी बाबर आजम ही माने जाते हैं और यह खबरें भी आम हो चली है कि बाबर आजम ने विराट कोहली या फिर किसी अन्य भारतीय बल्लेबाज को क्रिकेट के किसी प्रारूप की रैंकिग में पछाड़ दिया हो लेकिन अब एक और पाकिस्तानी बल्लेबाज ने भी विराट कोहली और रोहित शर्मा को पीछे छोड़ दिया है। - Imam ul haq nudged past former and present Indian ODI skippers Virat Kohli and Rohit Sharma id="ram"> Last Updated: बुधवार, 15 जून 2022 (16:22 IST) हमें फॉलो करें अमूमन पाकिस्तान बल्लेबाजी की
'पांड्या को टीम इंडिया में वापसी की हार्दिक शुभकामनाएं', कोच द्रविड़ ने दिया यह बयान
भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ दक्षिण ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ नौ जून से शुरू हो रही घरेलू टी20 श्रृंखला के लिये स्टार आलराउंडर हार्दिक पांड्या की वापसी पर खुशी ज़ाहिर की। पांड्या ने पिछले महीने समाप्त हुई इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2022 में चैंपियन बनी नवोदित गुजरात टाइटन्स का नेतृत्व किया था। - Hardik Pandya returns to the Men in Blue dugout after 6 months id="ram"> पुनः संशोधित बुधवार, 8 जून 2022 (15:35 IST) हमें फॉलो करें नई दिल्ली: भारतीय पुरुष
IPL 2022 के आधार पर टी-20 विश्वकप से बाहर हो सकते हैं यह भारतीय धुरंधर क्रिकेटर्स
आईपीएल को दुनिया की सबसे बड़ी टी-20 लीग कहा जाता है। भारतीय क्रिकेट फैंस हर साल बेसब्री से आईपीएल का इंतज़ार करते हैं और आईपीएल के दौरान युवाओं में सिर्फ यही चर्चा का सबसे बड़ा विषय बना रहता है। लेकिन, मनोरंजन के साथ-साथ भारतीय क्रिकेट के भविष्य के लिए भी आईपीएल बहुत ही महत्वपूर्ण लीग मानी जाती है। क्योकि, इस लीग में ही मौजूदा और नए खिलाड़ियों के प्रदर्शन को देखकर इंडियन क्रिकेट टीम की चयन समिति इस बात का निर्णय लेती है कि किन खिलाड़ियों को अंतराष्ट्रीय मैचों में खेलने का मौका देना है। - If IPL 2022 is the selection criteria for T20 world cup half an Indian side would be dropped
पहले बल्ले फिर गेंद से दीप्ति ने पहले वनडे में ढहाई लंका, भारत 4 विकेटों से जीता
प्लेयर ऑफ द मैच दीप्ति शर्मा (25/3 और नाबाद 22) के बेहतरीन हरफनमौला प्रदर्शन से भारत ने श्रीलंका को पहले वनडे में शुक्रवार को चार विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली।
श्रीलंका ने 48.2 ओवर में 171 रन बनाये जबकि भारत ने 38 ओवर में छह विकेट पर 176 रन बनाकर जीत अपने नाम की। मुश्किल पिच पर बल्लेबाजी करना दोनों ही टीमों के लिए आसान नहीं रहा। - Deepti Sharma s all round performance helps India to one nil lead over host Srilanka in first ODI id="ram"> पुनः संशोधित शुक्रवार, 1 जुलाई 2022 (17:57 IST) हमें फॉलो करें पल्लेकेल:प्लेयर ऑफ द
नेटफ्लिक्स पर आयुष्मान खुराना की 'अनेक' का धमाल, इस मामले में 'भूल भुलैया 2' को छोड़ा पीछे
बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना की फिल्म 'अनेक' सिनेमाघरों में कोई खास रिस्पॉन्स नहीं मिला था। जिसके बाद यह फिल्म 26 जुलाई को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई है। भले ही यह फिल्म सिनेमाघरों में कमाल नहीं दिखा पाई थी, लेकिन नेटफ्लिक्स पर कमाल करते हुए कार्तिक आर्यन की सुपरहिट फिल्म 'भूल भुलैया 2' को ट्रेंडिंग के मामले में पछाड़ दिया है। नेटफ्लिक्स पर फिल्म 'अनेक' को दर्शकों से काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। - ayushmann khurrana anek beat bhool bhulaiyaa 2 in trending on ott platform netflix id="ram"> पुनः संशोधित शुक्रवार, 1 जुलाई 2022 (18:01 IST) हमें फॉलो करें बॉलीवुड एक्टर