Swipe Left to read all Nothing Phone (1) specifications Articles
Nothing Phone (1) specifications
Nothing Phone (1) कुछ ही दिनों में लॉन्च होने वाला है। इस फोन के बारे में रोज नई खबरें सामने आ रही है। अब एक नई रिपोर्ट के मुताबिक फोन ऐसी उम्मीद की जा रही है कि इस फोन के साथ चार्जर नहीं दिया जाएगा। आइए हम आपको इस खबर की डिटेल बताते हैं। Nothing Phone (1) अब एक हफ्ते में लॉन्च होने वाला है। इस फोन की लॉन्च डेट जैसे-जैसे नजदीक आती जा रही है,
Nothing Phone (1) में मिलेगा Qualcomm Snapdragon 778G+ प्रोसेसर, Carl Pei ने किया कंफर्म
Nothing Phone (1) 12 जुलाई को लॉन्च किया जाएगा। लॉन्च से पहले फोन के फीचर्स की जानकारी सामने आती जा रही है। लेटेस्ट खुलासे की बात करें, तो कंपनी के फाउंडर ने फोन के प्रोसेसर की जानकारी कंफर्म कर दी है। Nothing Phone (1) इस साल का सबसे ज्यादा चर्चा में रहने वाला स्मार्टफोन है। यह फोन 12 जुलाई को लॉन्च किया
Nothing Phone (1) की सेल के बारे में आई नई लीक, Flipkart के अलावा यहां भी बिकेगी फोन
Nothing Phone (1) की सेल के बारे में एक नई लीक सामने आई है। ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Flipkart पर इसे प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध कराया गया है। वहीं, भारत में यह फोन ऑफलाइन भी सेल की जाएगी। Nothing Phone (1) की सेल को लेकर एक और नई खबर सामने आई है। ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर यह फोन पहले ही लिस्ट
Carl Pei का मास्टर प्लान, OnePlus One की तर्ज पर होगी Nothing Phone (1) की सेल
Nothing के फाउंडर और CEO Carl Pei कंपनी के पहले फोन के लिए OnePlus वाली स्ट्रेटजी अपना रहे हैं। इस स्मार्टफोन को केवल चुनिदां लोगों के लिए ही उपलब्ध कराया जाएगा। Carl Pei एक बार फिर से OnePlus वाली कहानी दोहराने वाले हैं। कंपनी के CEO और फाउंडर अपकमिंग Nothing Phone (1) को भी
Nothing Phone (1) का जबरदस्त क्रेज, Stock X सेल में लगी 2 लाख से ज्यादा की बोली
Nothing Phone (1) को अगले महीने 12 जुलाई को लॉन्च किया जाएगा। लॉन्च से पहले ही इस फोन को खरीदने की होड़ लग गई है। Stock X पर फोन के 100 यूनिट्स सेल के लिए कल उपलब्ध कराए गए थे, जहां इसे खरीदने के लिए यूजर्स मुहमांगी कीमत देने को तैयार हैं। Nothing Phone (1) का नया Hands-on वीडियो सामने आया है, जिसमें हर एंगल से फोन का डिजाइन देखा जा सकता है। Carl Pei की
Nothing Phone 1 फोन TUV सर्टिफिकेशन पर हुआ स्पॉट, Flipkart पर मिलेगा फोन कवर
लेटेस्ट लीक में जानकारी मिली है कि Nothing Phone 1 फोन TUV सर्टिफिकेशन साइट पर स्पॉट हुआ है। इसके अलावा, एक अन्य स्क्रीनशॉर्ट ऑनलाइन सामने आया है, जिससे मालूम चला है कि Nothing ब्रांड के पहले एंड्रॉइड स्मार्टफोन की एक्सेसरीज सेल Flipkart पर उपलब्ध होगी। Nothing Phone 1 स्मार्टफोन की लॉन्च डेट जैसे-जैसे पास आ रही है, वैसे-वैसे फोन से जुड़ी नई-नई
Made in India होगा Nothing Phone (1), कीमत हो सकती है कम
Nothing Phone (1) को ग्लोबली 12 जुलाई को लॉन्च किया जाएगा। कंपनी के वाइस प्रेसिडेंट और जनरल मैनेजर मनु शर्मा ने कंफर्म किया है कि भारतीय यूजर्स की डिमांड को देखते हुए इसे भारत में मैन्युफैक्चर किया जाएगा। Nothing Phone (1) को भारत में ही मैन्युफैक्चर किया जाएगा ताकि यूजर्स की डिमांड को पूरी जा सके। साथ ही,
Nothing Phone (1) के एक नए फीचर का हुआ खुलास, TUV certification से मिली जानकारी
Nothing Phone (1) की चर्चा पिछले काफी दिनों से चल रही है। 8 जून यानी बीते बुधवार को इस फोन के लॉन्च डेट का ऐलान भी कंपनी ने कर दिया। अब इस फोन के चार्जिंग स्पीड के बारे में भी एक नई जानकारी सामने आई है। आइए हम आपको इस खबर के बारे में बताते हैं। Nothing Phone (1) की चर्चा आजकल काफी ज्यादा हो रही है। यह फोन 12 जुलाई को भारत में लॉन्च किया जाएगा। Nothing
Nothing phone (1) का इंतजार खत्म, आ गई ऑफिशियल लॉन्च डेट
Nothing Phone (1) की ऑफिशियल लॉन्च डेट आ गई है। पिछले कुछ महीनों से नथिंग के पहले फोन के बारे में डिटेल्स सामने आ रही थी। नथिंग ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से इसकी लॉन्च डेट कंफर्म की है। Nothing Phone (1) की ऑफिशियल लॉन्च डेट आ गई है। पिछले कुछ महीनों से नथिंग के पहले फोन के बारे में
पहले बल्ले फिर गेंद से दीप्ति ने पहले वनडे में ढहाई लंका, भारत 4 विकेटों से जीता
प्लेयर ऑफ द मैच दीप्ति शर्मा (25/3 और नाबाद 22) के बेहतरीन हरफनमौला प्रदर्शन से भारत ने श्रीलंका को पहले वनडे में शुक्रवार को चार विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली।
श्रीलंका ने 48.2 ओवर में 171 रन बनाये जबकि भारत ने 38 ओवर में छह विकेट पर 176 रन बनाकर जीत अपने नाम की। मुश्किल पिच पर बल्लेबाजी करना दोनों ही टीमों के लिए आसान नहीं रहा। - Deepti Sharma s all round performance helps India to one nil lead over host Srilanka in first ODI id="ram"> पुनः संशोधित शुक्रवार, 1 जुलाई 2022 (17:57 IST) हमें फॉलो करें पल्लेकेल:प्लेयर ऑफ द
नेटफ्लिक्स पर आयुष्मान खुराना की 'अनेक' का धमाल, इस मामले में 'भूल भुलैया 2' को छोड़ा पीछे
बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना की फिल्म 'अनेक' सिनेमाघरों में कोई खास रिस्पॉन्स नहीं मिला था। जिसके बाद यह फिल्म 26 जुलाई को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई है। भले ही यह फिल्म सिनेमाघरों में कमाल नहीं दिखा पाई थी, लेकिन नेटफ्लिक्स पर कमाल करते हुए कार्तिक आर्यन की सुपरहिट फिल्म 'भूल भुलैया 2' को ट्रेंडिंग के मामले में पछाड़ दिया है। नेटफ्लिक्स पर फिल्म 'अनेक' को दर्शकों से काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। - ayushmann khurrana anek beat bhool bhulaiyaa 2 in trending on ott platform netflix id="ram"> पुनः संशोधित शुक्रवार, 1 जुलाई 2022 (18:01 IST) हमें फॉलो करें बॉलीवुड एक्टर