JugJugg Jeeyo starring varun dhawan and kiara advani box office collection जुग जुग जियो ने पहले दिन 9.28 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था जो उम्मीद से कम था। शनिवार को कलेक्शन बढ़कर 12.55 करोड़ रुपये तक पहुंचे और रविवार को फिल्म ने 15.10 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। जबकि उम्मीद इससे कहीं ज्यादा की थी।
सोमवार को फिल्म के कलेक्शन 4.82 करोड़ रुपये रहे और इससे साबित हो गया है कि फिल्म बहुत दूर तक नहीं जाना है। - जुग जुग जियो के मंडे को बॉक्स ऑफिस कलेक्शन बहुत नीचे, आगे राह हुई मुश्किल id="ram"> Last Updated: मंगलवार, 28 जून 2022 (14:19 IST) हमें फॉलो करें जुग जुग जियो ने जिस तरह से बॉक्स
जुग जुग जियो बॉक्स ऑफिस कलेक्शन : पहला दिन उम्मीद से रहा कम
जुग जुग जियो ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर उम्मीद से कम प्रदर्शन किया। करण जौहर का बैनर, वरुण धवन, कियारा आडवाणी, अनिल कपूर का स्टारडम और फिल्म का ट्रेलर को अच्छा रिस्पांस मिलने के बावजूद भी यह फिल्म शानदार स्टार्ट लेने में कामयाब नहीं हो पाई। जुग जुग जियो ने पहले दिन 9.28 करोड़ रुपये का ही कलेक्शन किया। - Box Office collection of Jug Jugg Jeeyo on day 1 id="ram"> पुनः संशोधित शनिवार, 25 जून 2022 (12:49 IST) हमें फॉलो करें जुग जुग जियो ने पहले दिन
'जुग जुग जियो' की शूटिंग के पहले दिन नर्वस थीं नीतू कपूर
नीतू कपूर फिल्म 'जुग जुग जियो' से बड़े पर्दे पर कमबैक करने जारी हैं। इस फिल्म के प्रमोशन के दौरान नीतू कपूर ने बताया कि जब शूट का मेरा पहला दिन था तो मैं इतनी ज्यादा नर्वस थी कि मुझसे काम नहीं हो रहा था। मेरे कुछ एक सीन हुए और फिर पेंडेमिक शुरू हो गया तो एक तरह से मैंने भगवान का शुक्रिया अदा किया कि मुझे ब्रेक मिल गया। इस दौरान में कुछ रियालिटी शोज में भी गई और वहां पर जाते-जाते मेरा कॉन्फिडेंस बढ़ा। - neetu kapoor was nervous on the first day of shooting of jug jugg Jeeyo id="ram"> रूना आशीष| पुनः संशोधित शुक्रवार, 24 जून 2022 (14:08 IST) हमें फॉलो करें मैं काम करती
'जुग जुग जियो' को लेकर वरुण धवन बोले- फिल्म में दिखेगा परिवार का प्यार और ड्रामा
बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन ने अपनी फिल्म 'जुग जुग जियो' के प्रमोशन के दौरान कहा कि हर कोई इस समय में परिवार को एक साथ देखना चाहता है। परिवार आपस में लड़ रहा है, भिड़ रहा है बहुत बातें भी हो रही है, ड्रामा हो रहा है लेकिन फिर भी साथ में रहे। फिल्म में परिवार का प्यार और रिश्ता देखने को मिलने वाला है और शायद यही फिल्म का संदेश कहा जा सकता है। - jug jugg jeeyo actor varun dhawan interview id="ram"> रूना आशीष| पुनः संशोधित शुक्रवार, 24 जून 2022 (13:11 IST) हमें फॉलो करें फिल्म 'जुग
'जुग जुग जीयो' के निर्देशक राज मेहता ने ओटीटी प्लेफॉर्म पर काम करने के बारे में कही यह बात
जब आप पहली बार में छक्का मार देते हैं तो आपके ऊपर एक दबाव बन जाता है कि बाकी की 5 गेंदों में कैसे खेलेंगे? मेरे साथ भी वही है पहली फिल्म लोगों को बड़ी अच्छी लगी गुड न्यूज़ और इस बात का प्रश्न भी हमेशा रहेगा कि गुड न्यूज़ फिल्म देने के बाद मेरी अगली फिल्म में अच्छा कर रहा हूं या नहीं कर रहा हूं। वह जिम्मेदारी हमेशा मेरे कंधों पर रही है। लेकिन यह जिम्मेदारी या यह प्रश्न हमेशा तभी तक रहेगा जब मैं कोई फिल्म लिख रहा हूं। जैसे ही लिखना शुरु कर दिया, उसके बाद मेरे पास क्या कहानी है मेरे पास कौन एक्टर हैं। इस कहानी को यहां से शुरू यहां से अंत करना है। फिर वह दबाव लोगों के एक्सपेक्टेशन साइड में रखने पड़ते हैं और काम करना शुरू कर देना पड़ता है। - jug jugg Jeeyo director raj mehta talk about working on ott platform id="ram"> रूना आशीष| पुनः संशोधित गुरुवार, 23 जून 2022 (17:06 IST) हमें फॉलो करें देखिए जब आप
'जुग जुग जियो' का नया गाना 'नैन ता हिरे' रिलीज, दिखी वरुण धवन और कियारा आडवाणी की रोमांटिक केमिस्ट्री
बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन, कियारा आडवाणी, नीतू कपूर और अनिल कपूर की फैमिली ड्रामा फिल्म 'जुग जुग जियो' जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली हैं। फिल्म के ट्रेलर रिलीज के बाद अब इस फिल्म के गाने रिलीज हो रहे हैं। नाच पंजाबन, रंगीसारी, दुपट्टा के बाद अब मेकर्स ने फिल्म चौथा गाना 'नैन ता हिरे' रिलीज कर दिया है।
इस गाने के जरिए कियारा और वरुण की लव स्टोरी को दिखाया गया है, जो स्कूल के दिनों से शुरू होते हुए शादी के बाद तलाक के मुहाने तक पहुंच जाती है। इस गाने में वरुण धवन और कियारा आडवाणी जबरदस्त केमिस्ट्री के बीच रोमांस करते हुए नजर आ रहे हैं। - film jug jugg jeeyo new song nain ta heere released id="ram"> Last Updated: शुक्रवार, 17 जून 2022 (16:57 IST) हमें फॉलो करें बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन, कियारा
करण जौहर पर पाकिस्तानी सिंगर ने लगाया गाना चुराने का आरोप, बोले- कानूनी कार्रवाई करूंगा
हाल ही में करण जौहर की फिल्म 'जुग जुग जियो' का ट्रेलर रिलीज हुआ है। इस फिल्म में वरुण धवन, कियारा आडवाणी, अनिल कपूर, और नीतू कपूर नजर आने वाले हैं। लेकिन इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज होते ही करण जौहर विवादों में घिर गए है। करण जौहर पर गाना चुराने का आरोप लगा है।
ट्रेलर में सुनाई दिए 'नाच पंजाबन' गाना हर किसी की जुबां पर चढ़ गया है। इस गाने को लेकर पाकिस्तानी सिंगर अबरार उल हक ने दावा किया कि यह गाना उनका है। गाने के निर्माता ने करण जौहर और उनकी टीम के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की धमकी भी दे डाली है। - pakistani singer abrar ul haq to take legal action on- karan johar for copying nach punjaban song id="ram"> पुनः संशोधित सोमवार, 23 मई 2022 (11:58 IST) हाल ही में करण जौहर की फिल्म 'जुग जुग
कियारा आडवाणी ने बताया शादी का प्लान, बोलीं- 'टैग' की जरूरत नहीं...
बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ पर्सनल लाइफ को लेकर भी छाई रहती हैं। कियार जल्द ही वरुण धवन के साथ फिल्म 'जुग जुग जियो' में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म की कहानी शादी और तलाक के इर्द-गिर्द घूमती है।
इस फिल्म के ट्रेलर लॉन्च इवेंट के दौरान कियारा से सिद्धार्थ मल्होत्रा संग रिलेशनशिप और शादी को लेकर सवाल पूछे गए। जब कियारा से घर बसाने के बारे में सवाल पूछने की कोशिश की गई, तो फिल्म निर्माता करण जौहर ने कहा, 'मेरी शादी के बारे में आपने कुछ नहीं पूछा, मैं 50 का होने जा रहा हूं। आपको क्या लगता है मैं शादी के काबिल नहीं हूं? भैया, हम भी शादी कर सकते हैं।' - kiara advani talk about her marriage plans id="ram"> पुनः संशोधित सोमवार, 23 मई 2022 (12:40 IST) बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी अपनी
करण जौहर की 'जुग जुग जियो' इस दिन सिनेमाघरों में होगी रिलीज
कोरोनावायरस का प्रकोप कम होने के बाद सिनेमाघरों में रौनक दोबारा लौटने लगी है। कई फिल्मों की रिलीज डेट सामने आ रही हैं। वहीं अब करण जौहर की फिल्म 'जुग जुग जियो' की रिलीज डेट की भी घोषणा हो गई है।
इस फिल्म में वरुण धवन, कियारा आडवाणी, अनिल कपूर और नीतू कपूर नजर आने वाले हैं। इस फिल्म से नीतू सिंह करीब 8 साल बाद पर्दे पर वापसी करने जा रही है। वह आखिरी बार साल 2013 में रिलीज हुए अपने बेटे रणवीर सिंह की फिल्म 'बेशर्म' में अपने दिवंगत पति ऋषि कपूर संग नजर आई थीं। id="ram"> पुनः संशोधित शनिवार, 20 नवंबर 2021 (17:52 IST) कोरोनावायरस का प्रकोप कम होने के बाद
गुप्त नवरात्र में कैसे करें देवी आराधना,नवदुर्गा की पूजा या 10 महाविद्याओं की साधना
गुप्त नवरात्र को लेकर श्रद्धालुओं के मन में कुछ संशय बना रहता है क्योंकि कुछ विद्वानों का मत है कि गुप्त नवरात्र में केवल दस महाविद्याओं की ही साधना की जाती है नौ देवियों की नहीं, हमारे मतानुसार यह मत उचित नहीं है क्योंकि नवरात्रि का पर्व देवी आराधना से सम्बन्धित पर्व है जिसमें दस महाविद्याओं की साधना के साथ ही जो श्रद्धालु नवदुर्गा की साधना करना चाहते हैं वे नौ दिनों के अनुसार देवी आराधना कर सकते हैं। - gupt navratri id="ram"> पं. हेमन्त रिछारिया| हमें फॉलो करें हमारे सनातन धर्म में नवरात्रि का पर्व
कर्नाटक में फिर महसूस हुए भूकंप के हल्के झटके, लोग आए दहशत में
मंगलुरु (कर्नाटक)। दक्षिण कन्नड़ जिले के सुलिया तालुक में शुक्रवार को कुछ स्थानों पर सप्ताह में तीसरे दिन भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी। - Light tremors of earthquake felt again in Karnataka id="ram"> Last Updated: शुक्रवार, 1 जुलाई 2022 (12:24 IST) हमें फॉलो करें मंगलुरु (कर्नाटक)। दक्षिण