न्यूजीलैंड के हेनरी निकोलस गुरूवार को यहां इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे और अंतिम टेस्ट के पहले दिन चाय से पहले की अंतिम गेंद पर विचित्र तरीके से आउट हुए जिससे ब्रेक तक टीम पांच विकेट पर 123 रन बनाकर जूझ रही थी। - Jack Leach gets a prize wicket of Henry Nicolas with ball hitting the bat of Daryl Mitchell id="ram"> पुनः संशोधित शुक्रवार, 24 जून 2022 (12:13 IST) हमें फॉलो करें लीड्स: न्यूजीलैंड के
फील्डिंग करते हुए सिर चोटिल करने वाला इंग्लैंड का स्पिनर हुआ फिट (Video)
इंग्लैंड के स्पिनर जैक लीच न्यूजीलैंड के खिलाफ शुक्रवार से शुरू हो रहे दूसरे क्रिकेट टेस्ट के लिए फिट घोषित किए गए हैं। पिछले हफ्ते पहले टेस्ट के दौरान सिर में चोट लगने के बाद लीच को मस्तिष्काघात (सिर में चोट लगने से बेहोशी जैसी स्थिति) से जुड़े नियमों से गुजरना पड़ा था। - Jack leach who suffered concussion in Lords Test tested fit id="ram"> Last Updated: गुरुवार, 9 जून 2022 (17:33 IST) हमें फॉलो करें नाटिंघम:इंग्लैंड के स्पिनर जैक
फील्डिंग करते समय ही सिर पर चोट लगी इंग्लैंड के स्पिनर को, लॉर्ड्स टेस्ट से हुआ बाहर (Video)
इंग्लैंड के स्पिन गेंदबाज़ जैक लीच के सिर पर चोट लग गई और मस्तिष्काघात के लक्षणों के कारण न्यूज़ीलैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में चल रहे पहले टेस्ट से बाहर हो गये हैं। उनकी जगह मैट पार्किन्सन को टीम में शामिल किया गया है जो टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने जा रहे हैं। - Jack leach suffers concussion in Lords Test Matt Parkinson to replace id="ram"> Last Updated: गुरुवार, 2 जून 2022 (19:03 IST) हमें फॉलो करें लंदन:इंग्लैंड के स्पिन गेंदबाज़
अंतिम विकेट के लिए हुई 90 रनों की साझेदारी! इन दो गेंदबाजों ने बल्ले से खेले 36 ओवर
पुछल्ले बल्लेबाज जैक लीच और साकिब महमूद ने आखिरी विकेट के लिये 90 रन की साझेदारी की जिससे इंग्लैंड तीसरे और अंतिम टेस्ट क्रिकेट मैच के पहले दिन वेस्टइंडीज के खिलाफ अपनी पहली पारी में 204 रन तक पहुंचने में सफल रहा। id="ram"> पुनः संशोधित शुक्रवार, 25 मार्च 2022 (12:54 IST) सेंट जार्ज: पुछल्ले बल्लेबाज जैक लीच
पहले बल्ले फिर गेंद से दीप्ति ने पहले वनडे में ढहाई लंका, भारत 4 विकेटों से जीता
प्लेयर ऑफ द मैच दीप्ति शर्मा (25/3 और नाबाद 22) के बेहतरीन हरफनमौला प्रदर्शन से भारत ने श्रीलंका को पहले वनडे में शुक्रवार को चार विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली।
श्रीलंका ने 48.2 ओवर में 171 रन बनाये जबकि भारत ने 38 ओवर में छह विकेट पर 176 रन बनाकर जीत अपने नाम की। मुश्किल पिच पर बल्लेबाजी करना दोनों ही टीमों के लिए आसान नहीं रहा। - Deepti Sharma s all round performance helps India to one nil lead over host Srilanka in first ODI id="ram"> पुनः संशोधित शुक्रवार, 1 जुलाई 2022 (17:57 IST) हमें फॉलो करें पल्लेकेल:प्लेयर ऑफ द
नेटफ्लिक्स पर आयुष्मान खुराना की 'अनेक' का धमाल, इस मामले में 'भूल भुलैया 2' को छोड़ा पीछे
बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना की फिल्म 'अनेक' सिनेमाघरों में कोई खास रिस्पॉन्स नहीं मिला था। जिसके बाद यह फिल्म 26 जुलाई को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई है। भले ही यह फिल्म सिनेमाघरों में कमाल नहीं दिखा पाई थी, लेकिन नेटफ्लिक्स पर कमाल करते हुए कार्तिक आर्यन की सुपरहिट फिल्म 'भूल भुलैया 2' को ट्रेंडिंग के मामले में पछाड़ दिया है। नेटफ्लिक्स पर फिल्म 'अनेक' को दर्शकों से काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। - ayushmann khurrana anek beat bhool bhulaiyaa 2 in trending on ott platform netflix id="ram"> पुनः संशोधित शुक्रवार, 1 जुलाई 2022 (18:01 IST) हमें फॉलो करें बॉलीवुड एक्टर