जुग जुग जियो का प्रदर्शन बॉक्स ऑफिस पर फीका रहा। आठ दिन का कुल कलेक्शन 56.69 करोड़ रुपये रहा। यह आंकड़ा तो पहले वीकेंड पर ही आ जाना था क्योंकि फिल्म में वरुण धवन, कियारा आडवाणी और अनिल कपूर जैसे स्टार्स हैं। करण जौहर ने इसे प्रोड्यूस किया है। गुड न्यूज वाले राज मेहता ने इसे निर्देशित किया है, लेकिन दर्शकों ने इस फिल्म को भाव नहीं दिया। आखिर यह फिल्म क्यों असफल रही है, जानते हैं 5 कारणों से। - जुग जुग जियो के बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप होने के 5 कारण
जुग जुग जियो बॉक्स ऑफिस पर लड़खड़ाते हुए पहुंची 50 करोड़ पार
पिछले सप्ताह रिलीज हुई मूवी जुग जुग जियो में वरुण धवन, कियारा अडवाणी, अनिल कपूर और नीतू कपूर जैसे सितारे हैं। करण जौहर का बैनर है। फिल्म का खूब प्रचार भी हुआ, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म कुछ कमाल नहीं कर पाई। कायदे से इसे पहले वीकेंड पर ही 50 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेना था, लेकिन यह काम करने में 6 दिन लग गए। अब इस फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर सफल होना नामुमकिन हो गया। - जुग जुग जियो बॉक्स ऑफिस पर लड़खड़ाते हुए पहुंची 50 करोड़ पार id="ram"> पुनः संशोधित गुरुवार, 30 जून 2022 (14:00 IST) हमें फॉलो करें पिछले सप्ताह रिलीज हुई
जुग जुग जियो के मंडे को बॉक्स ऑफिस कलेक्शन आए बहुत नीचे, आगे राह हुई मुश्किल
JugJugg Jeeyo starring varun dhawan and kiara advani box office collection जुग जुग जियो ने पहले दिन 9.28 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था जो उम्मीद से कम था। शनिवार को कलेक्शन बढ़कर 12.55 करोड़ रुपये तक पहुंचे और रविवार को फिल्म ने 15.10 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। जबकि उम्मीद इससे कहीं ज्यादा की थी।
सोमवार को फिल्म के कलेक्शन 4.82 करोड़ रुपये रहे और इससे साबित हो गया है कि फिल्म बहुत दूर तक नहीं जाना है। - जुग जुग जियो के मंडे को बॉक्स ऑफिस कलेक्शन बहुत नीचे, आगे राह हुई मुश्किल id="ram"> Last Updated: मंगलवार, 28 जून 2022 (14:19 IST) हमें फॉलो करें जुग जुग जियो ने जिस तरह से बॉक्स
जुग जुग जियो बॉक्स ऑफिस कलेक्शन : पहला दिन उम्मीद से रहा कम
जुग जुग जियो ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर उम्मीद से कम प्रदर्शन किया। करण जौहर का बैनर, वरुण धवन, कियारा आडवाणी, अनिल कपूर का स्टारडम और फिल्म का ट्रेलर को अच्छा रिस्पांस मिलने के बावजूद भी यह फिल्म शानदार स्टार्ट लेने में कामयाब नहीं हो पाई। जुग जुग जियो ने पहले दिन 9.28 करोड़ रुपये का ही कलेक्शन किया। - Box Office collection of Jug Jugg Jeeyo on day 1 id="ram"> पुनः संशोधित शनिवार, 25 जून 2022 (12:49 IST) हमें फॉलो करें जुग जुग जियो ने पहले दिन
'जुग जुग जियो' की शूटिंग के पहले दिन नर्वस थीं नीतू कपूर
नीतू कपूर फिल्म 'जुग जुग जियो' से बड़े पर्दे पर कमबैक करने जारी हैं। इस फिल्म के प्रमोशन के दौरान नीतू कपूर ने बताया कि जब शूट का मेरा पहला दिन था तो मैं इतनी ज्यादा नर्वस थी कि मुझसे काम नहीं हो रहा था। मेरे कुछ एक सीन हुए और फिर पेंडेमिक शुरू हो गया तो एक तरह से मैंने भगवान का शुक्रिया अदा किया कि मुझे ब्रेक मिल गया। इस दौरान में कुछ रियालिटी शोज में भी गई और वहां पर जाते-जाते मेरा कॉन्फिडेंस बढ़ा। - neetu kapoor was nervous on the first day of shooting of jug jugg Jeeyo id="ram"> रूना आशीष| पुनः संशोधित शुक्रवार, 24 जून 2022 (14:08 IST) हमें फॉलो करें मैं काम करती
'जुग जुग जियो' को लेकर वरुण धवन बोले- फिल्म में दिखेगा परिवार का प्यार और ड्रामा
बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन ने अपनी फिल्म 'जुग जुग जियो' के प्रमोशन के दौरान कहा कि हर कोई इस समय में परिवार को एक साथ देखना चाहता है। परिवार आपस में लड़ रहा है, भिड़ रहा है बहुत बातें भी हो रही है, ड्रामा हो रहा है लेकिन फिर भी साथ में रहे। फिल्म में परिवार का प्यार और रिश्ता देखने को मिलने वाला है और शायद यही फिल्म का संदेश कहा जा सकता है। - jug jugg jeeyo actor varun dhawan interview id="ram"> रूना आशीष| पुनः संशोधित शुक्रवार, 24 जून 2022 (13:11 IST) हमें फॉलो करें फिल्म 'जुग
'जुग जुग जीयो' के निर्देशक राज मेहता ने ओटीटी प्लेफॉर्म पर काम करने के बारे में कही यह बात
जब आप पहली बार में छक्का मार देते हैं तो आपके ऊपर एक दबाव बन जाता है कि बाकी की 5 गेंदों में कैसे खेलेंगे? मेरे साथ भी वही है पहली फिल्म लोगों को बड़ी अच्छी लगी गुड न्यूज़ और इस बात का प्रश्न भी हमेशा रहेगा कि गुड न्यूज़ फिल्म देने के बाद मेरी अगली फिल्म में अच्छा कर रहा हूं या नहीं कर रहा हूं। वह जिम्मेदारी हमेशा मेरे कंधों पर रही है। लेकिन यह जिम्मेदारी या यह प्रश्न हमेशा तभी तक रहेगा जब मैं कोई फिल्म लिख रहा हूं। जैसे ही लिखना शुरु कर दिया, उसके बाद मेरे पास क्या कहानी है मेरे पास कौन एक्टर हैं। इस कहानी को यहां से शुरू यहां से अंत करना है। फिर वह दबाव लोगों के एक्सपेक्टेशन साइड में रखने पड़ते हैं और काम करना शुरू कर देना पड़ता है। - jug jugg Jeeyo director raj mehta talk about working on ott platform id="ram"> रूना आशीष| पुनः संशोधित गुरुवार, 23 जून 2022 (17:06 IST) हमें फॉलो करें देखिए जब आप
जुग जुग जियो जैसी फिल्मों के बीच ही बड़ी हुई हूं: खुद को लकी मानने वाली कियारा आडवाणी
कियारा आडवाणी ने कहा कि मैं लकी हूं कि मुझे तरह-तरह के रोल निभाने को मिल रहे हैं। फिल्म जुग जुग जियो के अलावा उन्होंने वरुण धवन, अनिल कपूर और नीतू सिंह के बारे में भी बात की। - Kiara Advani interview about JugJugg Jeeyo Anil Kapoor and Varun Dhawan id="ram"> रूना आशीष| हमें फॉलो करें मुझे हमेशा फैमिली ड्रामा फिल्में बहुत पसंद आई
Agniveer के बारे में अनिल कपूर, मौका मिलता तो मैं भी भारतीय सेना में जाता
Anil Kapoor talks about Agniveer अगर मुझे मौका मिलता कि मैं भारतीय सेना ज्वाइन कर सकता और अग्निवीर जैसे किसी कांसेप्ट को मेरे सामने लाया जाता, तो शायद मैं कर लेता। मुझे बहुत अच्छा लगता। साथ ही साथ मैं यह भी बताना चाहूंगा कि मैं जब बहुत छोटा था, मुझे तब से मालूम था कि मुझे एक्टर बनना है। मैं बहुत पुख्ता था अपने ख्याल को लेकर कि मैं एक्टिंग ही करना चाहता हूं। - Anil Kapoor talks about Agniveer id="ram"> Last Updated: मंगलवार, 21 जून 2022 (13:23 IST) हमें फॉलो करें अनिल कपूर जिनकी उम्र का अनुमान
उदयपुर में कर्फ्यू में 12 घंटे की ढील, अब स्थिति पूरी तरह सामान्य
उदयपुर/जयपुर। उदयपुर में सोमवार को कर्फ्यू में सुबह 8 बजे से 12 घंटे की ढील दी गई है। जिले में दो लोगों ने मंगलवार को एक दर्जी कन्हैयालाल की हत्या कर दी थी, जिसके बाद सांप्रदायिक तनाव पैदा हो गया था। मंगलवार शाम को ही शहर के 7 थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा दिया गया था। - Curfew relaxed for 12 hours in Udaipur, now the situation is completely normal id="ram"> पुनः संशोधित सोमवार, 4 जुलाई 2022 (13:33 IST) हमें फॉलो करें उदयपुर/जयपुर। उदयपुर
जानिए कौन हैं सिनी शेट्टी? 31 हसीनाओं को मात देकर बनी हैं 'मिस इंडिया 2022'
कर्नाटक की सिनी शेट्टी 'फेमिना मिस इंडिया 2022' बनी हैं। 31 फाइनलिस्ट को मात देकर सिनी शेट्टी ने ये ताज अपने सिर पर सजाया। सिनी शेट्टी ने अपनी खूबसूरती और तेज तर्रार जवाबों से जजेज को इंप्रेस किया। फेमिना मिस इंडिया 2021 मनासा वाराणसी ने मिस इंडिया 2022 सिनी शेट्टी को ताज पहनाया। - who is miss india 2022 winner sini shetty know about her