बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना की फिल्म 'अनेक' सिनेमाघरों में कोई खास रिस्पॉन्स नहीं मिला था। जिसके बाद यह फिल्म 26 जुलाई को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई है। भले ही यह फिल्म सिनेमाघरों में कमाल नहीं दिखा पाई थी, लेकिन नेटफ्लिक्स पर कमाल करते हुए कार्तिक आर्यन की सुपरहिट फिल्म 'भूल भुलैया 2' को ट्रेंडिंग के मामले में पछाड़ दिया है। नेटफ्लिक्स पर फिल्म 'अनेक' को दर्शकों से काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। - ayushmann khurrana anek beat bhool bhulaiyaa 2 in trending on ott platform netflix id="ram"> पुनः संशोधित शुक्रवार, 1 जुलाई 2022 (18:01 IST) हमें फॉलो करें बॉलीवुड एक्टर
'शूरवीर' में अपने किरदार के लिए मकरंद देशपांडे ने इस तरह की तैयारी
डिज़्नी प्लस हॉटस्टार एक रोमांचक कहानी में एक एक्शन से भरपूर मिलिट्री ड्रामा सीरीज 'शूरवीर' लेकर आ रहा है। 'शूरवीर' में एक विशिष्ट टास्क फोर्स के निर्माण की यात्रा को दर्शाया गया है क्योंकि वे राष्ट्रीय खतरों के खिलाफ देश की पहली प्रतिक्रिया टीम बनने के लिए विशेष प्रशिक्षण से गुजरते हैं। इसमें अनुभवी अभिनेता मकरंद देशपांडे एक अहम भूमिका निभा रहे हैं। उन्होंने कहा, इस किरदार को निभाने के लिए, स्वभाव, अनुशासन, कुशाग्रता, जिम्मेदार व्यक्ति और बुद्धिमत्ता को बनाए रखने के लिए केवल शारीरिक परिवर्तनों के अलावा और भी बहुत कुछ है। - makrand deshpande prepared for his role in shoorveer id="ram"> पुनः संशोधित शुक्रवार, 1 जुलाई 2022 (17:08 IST) हमें फॉलो करें दुश्मन घर में घुस चुका
'लंदन फिल्म फेस्टिवल' के बाद 'फैंटासिया फिल्म फेस्टिवल' में दिखाई जाएगी तापसी पन्नू की 'दोबारा'
अनुराग कश्यप के निर्देशन में बनी और तापसी पन्नू स्टारर फिल्म 'दोबारा' हर तरफ छाई हुई है। इस फिल्म को जल्द ही फैंटासिया फिल्म फेस्टिवल में भी शोकेस किया जाने वाला है और इस वजह से भी 'दोबारा' सभी का ध्यान अपनी तरफ खींच रही है। यह न्यू एज थ्रिलर ड्रामा इकलौती इंडियन फिल्म है जिसे दुनिया के सबसे बड़े जॉनर फिल्म फेस्टिवल में दिखाया जाएगा। इसके साथ ही कुछ और फिल्में जो इस फिल्म फेस्टिवल में शोकेस की जाएंगी वो कोरियन, स्पेनिश और जैपनीज फिल्में है। - taapsee pannu film dobaara to be screened at fantasia international film festival id="ram"> पुनः संशोधित शुक्रवार, 1 जुलाई 2022 (17:26 IST) हमें फॉलो करें अनुराग कश्यप के
खूबसूरती के चलते गौहर खान के हाथ से निकल गई थी यह सुपरहिट फिल्म
गौहर खान टीवी से लेकर फिल्मों ताक अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेर चुकी हैं। गौहर खान अक्सर किसी न किसी वजह से चर्चा में रहती हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने एक हैरान कर देने वाला खुलासा किया है। गौहर ने बताया कि उन्होंने ऑस्कर अवॉर्ड विनिंग फिल्म 'स्लमडॉग मिलेनियर' के लिए ऑडिशन दिया था, लेकिन अधिक खूबसूरत होने की वजह से यह प्रोजेक्ट उनके हाथ से निकल गया। - this reason gauahar khan lost slumdog millionaire id="ram"> पुनः संशोधित शुक्रवार, 1 जुलाई 2022 (16:11 IST) हमें फॉलो करें गौहर खान टीवी से
कंगना रनौट ने महाराष्ट्र के नए सीएम एकनाथ शिंदे को दी बधाई, बोलीं- ऑटो-रिक्शा चलाने से लेकर देश के...
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौट अपने बेबाक अंदाज के लिए मशहूर हैं। कंगना ने हाल ही में उद्धव ठाकरे पर निशाना साधा था। अब उन्होंने महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को बधाई दी है। एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें उन्होंने एकनाथ शिंदे की जर्नी के बार में बताया है। कंगना ने एकनाथ शिंदे की एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'क्या एक प्रेरक सफलता की कहानी है... जीवनयापन के लिए ऑटो-रिक्शा चलाने से लेकर देश के सबसे महत्वपूर्ण और शक्तिशाली व्यक्ति बनने तक... बधाई सर।' - kangana ranaut congratulate maharashtra new cm eknath shinde id="ram"> पुनः संशोधित शुक्रवार, 1 जुलाई 2022 (15:26 IST) हमें फॉलो करें बॉलीवुड एक्ट्रेस
46 साल की उम्र में भी कुंवारी हैं सुष्मिता सेन, बोलीं- 3 बार शादी करने के करीब पहुंची लेकिन भगवान ने बचा लिया
बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन ने हाल ही में अपनी लव लाइफ को लेकर खुलकर बात की है। सुष्मिता ने कहा, मेरी दोनों बेटियां शादी नहीं करने का कारण नहीं रही हैं। मैं तीन बार शादी करने के करीब पहुंच गई थी लेकिन इससे दूर हो गई और मुझे भगवान ने बचा लिया। मैं नहीं चाहती कि कोई भी आए और जिम्मेदारियों को शेयर करे, लेकिन कभी भी कोशिश न करें और मुझे इससे दूर जाने के लिए कहे। उन्होंने कहा, सौभाग्य से मैं लाइफ में कुछ बहुत ही दिलचस्प लड़कों से मिली, लेकिन मेरा कभी शादी नहीं करने का एकमात्र कारण ये था कि वे निराश थे। - sushmita sen reveals the reason why she never got married id="ram"> पुनः संशोधित शुक्रवार, 1 जुलाई 2022 (13:36 IST) हमें फॉलो करें बॉलीवुड एक्ट्रेस
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में हुई नए नट्टू काका की एंट्री, यह एक्टर निभा रहा किरदार
पॉपुलर कॉमेडी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में नट्टू काका का किरदार निभाने वाले घनश्याम नायक का अक्टूबर 2021 में निधन हो गया था। फैंस नट्टू काका को काफी मिस कर रहे थे। अब घनश्याम नायक के निधन के करीब 9 महीने बाद शो में नए नट्टू काका की एंट्री हो गई है। अब शो में एक्टर किरण भट्ट नए नट्टू काका का किरदार निभाएंगे। - taarak mehta ka ooltah chashmah new nattu kakas entry in the show id="ram"> पुनः संशोधित शुक्रवार, 1 जुलाई 2022 (12:59 IST) हमें फॉलो करें Photo - Screenshot पॉपुलर
ड्रग्स केस में एनसीबी से क्लीन चिट मिलने के बाद कोर्ट पहुंचे आर्यन खान, दायर की याचिका
बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को एनसीबी ने मुंबई क्रूज ड्रग्स मामले में बीते साल गिरफ्तार किया था। आर्यन को 25 दिन जेल में रहने के बाद जमानत मिली थी। कोर्ट ने कई शर्तों पर किंग खान के बेटे को जमानत दी थी। यहां तक कि उनका पासपोर्ट तक जमा करवा लिया गया था। हालांकि अब इस मामले में आर्यन खान को क्लीन चिट मिल चुकी है। ऐसे में अब आर्यन अपना पासपोर्ट वापसी की मांग कर रहे हैं। आर्यन खान ने विशेष एनडीपीएस कोर्ट के समक्ष एक याचिका दायर कर अपना पासपोर्ट वापस करने की मांग की है। - aryan khan files petition to get his passport back id="ram"> पुनः संशोधित शुक्रवार, 1 जुलाई 2022 (12:21 IST) हमें फॉलो करें बॉलीवुड सुपरस्टार
बॉलीवुड एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती 1 जुलाई को अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत 2009 में रियलिटी शो 'टीवीएस स्कूटी तीन दीवा' से की थी। इसके बाद उन्होंने एमटीवी के कई शोज को होस्ट भी किया। इसके बाद रिया 2012 में तेलुगु फिल्म 'तुनीगा तुनीगा' में नजर आई थीं। - happy birthday rhea chakraborty bold bikani photos on instagram
पहले बल्ले फिर गेंद से दीप्ति ने पहले वनडे में ढहाई लंका, भारत 4 विकेटों से जीता
प्लेयर ऑफ द मैच दीप्ति शर्मा (25/3 और नाबाद 22) के बेहतरीन हरफनमौला प्रदर्शन से भारत ने श्रीलंका को पहले वनडे में शुक्रवार को चार विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली।
श्रीलंका ने 48.2 ओवर में 171 रन बनाये जबकि भारत ने 38 ओवर में छह विकेट पर 176 रन बनाकर जीत अपने नाम की। मुश्किल पिच पर बल्लेबाजी करना दोनों ही टीमों के लिए आसान नहीं रहा। - Deepti Sharma s all round performance helps India to one nil lead over host Srilanka in first ODI id="ram"> पुनः संशोधित शुक्रवार, 1 जुलाई 2022 (17:57 IST) हमें फॉलो करें पल्लेकेल:प्लेयर ऑफ द
अपने गुट के विधायकों से क्यों नाराज हैं मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे?
पणजी। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने शीर्ष पद के लिए उनके नाम की घोषणा के बाद गोवा में उनके गुट के विधायकों के एक समूह द्वारा नृत्य किए जाने पर नाराजगी व्यक्त की है। उन्होंने बागियों को संबोधित करते हुए कहा कि तय करें कि भविष्य में ऐसी बातें न हों। - Why is Chief Minister Eknath Shinde angry with his MLAs? id="ram"> Last Updated: शुक्रवार, 1 जुलाई 2022 (18:15 IST) हमें फॉलो करें पणजी। महाराष्ट्र के