मुंबई। वैश्विक बाजारों में मिलेजुले रुख के बीच आरआईएल, आईसीआईसीआई बैंक और आईटीसी जैसे बड़े शेयरों में बढ़त के चलते प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स सोमवार को शुरुआती कारोबार में करीब 160 अंक चढ़ा।वहीं निफ्टी भी 45.4 अंक बढ़कर 15,797.45 पर पहुंच गया। - Bombay stock exchange id="ram"> पुनः संशोधित सोमवार, 4 जुलाई 2022 (10:50 IST) हमें फॉलो करें मुंबई। वैश्विक बाजारों
शेयर बाजार में तेजी रुकी, सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट
मुंबई। एफएमसीजी, वित्त, आईटी, टेलीकॉम, बैंकिंग और टेक जैसे समूहों में हुई बिकवाली से शेयर बाजार में बुधवार को गिरावट दर्ज की गई। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 150.48 अंकों की गिरावट के साथ 53,026.97 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 51.10 अंकों के दबाव के साथ 15799.10 अंक पर रहा। - Bombay stock exchange id="ram"> पुनः संशोधित बुधवार, 29 जून 2022 (19:28 IST) हमें फॉलो करें मुंबई। एफएमसीजी, वित्त,
लगातार तीसरे दिन उछाल, सेंसेक्स 433 अंक चढ़ा, निफ्टी भी हुआ मजबूत
मुंबई। वैश्विक बाजारों में मजबूती के रुख के बीच स्थानीय शेयर बाजारों में सोमवार को लगातार तीसरे कारोबारी सत्र में लाभ रहा और बीएसई सेंसेक्स 433.30 अंक चढ़कर बंद हुआ। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 132.80 अंक यानी 0.85 प्रतिशत की मजबूती के साथ 15,800 अंक के स्तर को पार करते हुए 15,832.05 अंक पर बंद हुआ। - Bombay stock exchange id="ram"> पुनः संशोधित सोमवार, 27 जून 2022 (17:03 IST) हमें फॉलो करें मुंबई। वैश्विक बाजारों
लगातार दूसरे दिन रही तेजी, सेंसेक्स 462 अंक उछला, निफ्टी भी 143 अंक चढ़ा
मुंबई। वैश्विक बाजारों में मजबूती के बीच घरेलू शेयर बाजार में शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन तेजी रही और बीएसई सेंसेक्स 462.26 अंक की बढ़त के साथ बंद हुआ। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 142.60 अंक यानी 0.92 प्रतिशत की मजबूती के साथ 15,699.25 अंक पर बंद हुआ। वाहन, बैंक और ऊर्जा कंपनियों के शेयरों में भारी लिवाली से बाजार को समर्थन मिला। - Bombay stock exchange id="ram"> पुनः संशोधित शुक्रवार, 24 जून 2022 (17:57 IST) हमें फॉलो करें मुंबई। वैश्विक बाजारों
मुंबई। वैश्विक बाजारों में मिलेजुले रुख के बीच घरेलू शेयर बाजार में गुरुवार को तेजी रही और बीएसई सेंसेक्स 443 अंक चढ़कर बंद हुआ। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 143.35 अंक यानी 0.93 प्रतिशत चढ़कर 15,556.65 अंक पर बंद हुआ। सूचना प्रौद्योगिकी और बैंक शेयरों में लाभ के साथ बाजार में तेजी रही। - Bombay stock exchange id="ram"> पुनः संशोधित गुरुवार, 23 जून 2022 (17:28 IST) हमें फॉलो करें मुंबई। वैश्विक बाजारों
मुंबई। पिछले 2 कारोबारी सत्रों में तेजी के बाद घरेलू शेयर बाजारों में बुधवार को भारी गिरावट दर्ज की गई और बीएसई सेंसेक्स 709 अंक लुढ़कर बंद हुआ। वहीं निफ्टी भी 225.50 अंक यानी 1.44 प्रतिशत गिरकर 15,413.30 अंक पर बंद हुआ। - Bombay stock exchange id="ram"> पुनः संशोधित बुधवार, 22 जून 2022 (17:11 IST) हमें फॉलो करें मुंबई। पिछले 2 कारोबारी
शेयर बाजार में शुरुआती तेजी के बाद गिरावट, कुछ ही मिनटों में गंवाई बढ़त
मुंबई। शेयर बाजारों में सोमवार को तेजी के साथ शुरुआत होने के बाद गिरावट देखने को मिली। इस दौरान सेंसेक्स 254 अंक चढ़ा, लेकिन कुछ ही मिनट में सूचकांक ने ये बढ़त गंवा दी और लाल रंग में चला गया। शुरुआती कारोबार में बीएसई सूचकांक 253.69 अंक की तेजी के साथ 51,614.11 पर कारोबार कर रहा था, जबकि निफ्टी 69.6 अंक बढ़कर 15,363.10 पर पहुंच गया। - Bombay stock exchange id="ram"> पुनः संशोधित सोमवार, 20 जून 2022 (10:54 IST) हमें फॉलो करें मुंबई। शेयर बाजारों में
छठे दिन भी गिरावट, सेंसेक्स 135 अंक टूटा, निफ्टी भी टूटा
मुंबई। घरेलू शेयर बाजारों में शुक्रवार को लगातार छठे दिन गिरावट रही और बीएसई सेंसेक्स उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में 135 अंक टूटकर बंद हुआ। वहीं निफ्टी भी 67.10 अंक यानी 0.44 प्रतिशत की गिरावट के साथ 15,293.50 अंक पर बंद हुआ। वैश्विक स्तर पर मिलेजुले रुख के बीच विदेशी संस्थागत निवेशकों की पूंजी निकासी जारी रहने और कच्चे तेल के दाम में तेजी से बाजार नीचे आया। - Bombay stock exchange id="ram"> पुनः संशोधित शुक्रवार, 17 जून 2022 (17:29 IST) हमें फॉलो करें मुंबई। घरेलू शेयर
निवेशकों की निरंतर बिकवाली से सेंसेक्स 425 अंक टूटकर 51,070.68 पर, निफ्टी भी 15,234 पर
मुंबई। वैश्विक बाजारों में कमजोर रुख और विदेशी निवेशकों की निरंतर बिकवाली के चलते सेंसेक्स और निफ्टी में शुक्रवार को गिरावट दर्ज की गई। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 425 अंक टूट गया। बीएसई का 30 शेयरों वाला सूचकांक 425.11 अंक गिरकर 51,070.68 पर आ गया, जबकि निफ्टी 125.7 अंक गिरकर 15,234.90 पर कारोबार कर रहा था। - Sensex falls 425 points at 51,070.68 due to continued selling by investors id="ram"> Last Updated: शुक्रवार, 17 जून 2022 (10:40 IST) हमें फॉलो करें मुंबई। वैश्विक बाजारों में
तीसरे सीजन के साथ वापस लौट रहा 'कॉमिस्तान', इस दिन से अमेजन प्राइम वीडियो पर होगा स्ट्रीम
अमेजन ओरिजिनल 'कॉमिकस्तान' कॉमेडी से भरपूर टैलेंट हंट शो, दर्शकों से जुड़ने, आनंदित करने और मनोरंजन करने के लिए वापस आ गया है। अमेजन प्राइम वीडियो ने ओनली मच लाउडर (OML) के साथ मिलकर अपने सबसे पॉपुलर कॉमेडी शो के तीसरे सीज़न की जानकारी दी, जिसमें आठ कंटेस्टेंट शामिल हैं। अबीश मैथ्यू और कुशा कपिला द्वारा होस्ट किए जा रहे 'कॉमिकस्तान सीजन 3' में जाकिर खान, सुमुखी सुरेश, नीति पलटा और केनी सेबेस्टियन जज होंगे। आठ कंटेस्टेंट, सात मेंटोर, चार जज और दो होस्ट के साथ, आठ-एपिसोड की यह ओरिजिनल सीरीज़ 15 जुलाई से प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी। - amazon prime video to stream comicstaan 3 from july 15 id="ram"> पुनः संशोधित सोमवार, 4 जुलाई 2022 (14:35 IST) हमें फॉलो करें अमेजन ओरिजिनल
मानसून में घूमने के लिए बेस्ट हैं मध्यप्रदेश की 10 खूबसूरत जगहें
मानसून में वैसे तो कहीं पर भी घूमने का कोई मतलब नहीं रहता है क्योंकि बारिश के कारण सभी ओर किचड़ रहता है और बारिश हो रही हो तो फिर घूमने का मजा भी नहीं रहता है। लेकिन कई ऐसे लोग हैं जो मानसून में ही बारिश का मजा लेने के साथ ही पर्यटन का आनंद भी उठाना चाहते हैं। ऐसे लोगों के लिए हम लाएं हैं मध्यप्रदेश की 10 खूबसूरत जगहें। वहां आप रेनकोट या छतरी लेकर घूमने का आनंद उठा सकते हैं। - Places to visit in monsoon in madhya pradesh id="ram"> Last Updated: सोमवार, 4 जुलाई 2022 (14:52 IST) हमें फॉलो करें मानसून में वैसे तो कहीं पर भी