Realme C12 और C15 भारत में 6000mAh की बैटरी के साथ 18 अगस्त को होंगे लॉन्च
Realme c12 and c15 launch date revealed will launch on august 18 in india : चीनी स्मार्टफोन ब्रांड Realme अपने C सीरीज के दो और बजट स्मार्टफोन C12 और C15 को अगले सप्ताह भारत में लॉन्च करेगा। इन दोनों स्मार्टफोन्स को 18 अगस्त को भारत में लॉन्च किया जाएगा। ये दोनों स्मार्टफोन्स कंपनी के पिछले दिनों लॉन्च हुए Realme C11 के अगले मॉडल्स होंगे। इन दोनों स्मार्टफोन्स को भी कंपनी 10,000 रुपये से कम कीमत मेंं लॉन्च कर सकती है। जैसा कि पिछले दिनों लीक्स सामने आई थी, Realme C12 और Realme C15 कंपनी के पहले मॉडल्स होंगे जो 6,000mAh की दमदार बैटरी के साथ आएंगे। चीनी स्मार्टफोन ब्रांड Realme अपने C सीरीज के दो और बजट स्मार्टफोन C12 और C15 को अगले सप्ताह भारत
Read Full Article
Posted By : India Known