श्रीराम ताम्रकर द्वारा संपादित और लिखी 'हिंदी सिनेमा: इनसायक्लोपीडिया' का मुंबई में विमोचन
श्रीराम ताम्रकर द्वारा संपादित और लिखी पुस्तक 'हिंदी सिनेमा.... इनसायक्लोपीडिया' का हाल ही में मुंबई में केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल, फिल्म अभिनेत्री आशा पारेख, फिल्म अभिनेता और निर्देशक चंद्रप्रकाश द्विवेदी के हाथों मुंबई यूनिवर्सिटी, संस्कार भारती और इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केन्द्र द्वारा आयोजित कार्यक्रम 'सिने टॉकीज़' में विमोचन हुआ। इस मौके पर बाहुबली, आरआरआर, बजरंगी भाईजान के लेखक केवी विजयेन्द्र प्रसाद सहित हिंदी और मराठी फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े लोग, साहित्यकार और विभिन्न प्रदेशों से आए विद्यार्थी मौजूद थे। - Shri Ram Tamrakar, Hindi Cinema Encyclopedia, Indira Gandhi National centre for the arts id="ram"> Last Updated: सोमवार, 16 मई 2022 (19:14 IST) श्रीराम ताम्रकर द्वारा संपादित और लिखी पुस्तक
Read Full Article
Posted By : India Known