DZOR नाम से ऐप बनाकर महिलाओं को किया आत्मनिर्भर, अहमदाबाद के मैकेनिकल इंजीनियर की सफलता की कहानी
कोरोनाकाल के बाद ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाएं अपने स्टार्टअप को जन-जन तक पहुंचाने का प्रयास कर रही हैं। मेलों, त्योहारों, प्रदशर्नियों के द्वारा ग्रामीण महिलाओं द्वारा बनाए गए उत्पादों को बेचा जा रहा है और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने का प्रयास किया जा रहा है। प्रतिस्पर्धा बढ़ने पर शहर की हजारों महिलाएं अपना सामान बेचने के लिए सही मंच की तलाश में रहती हैं। अहमदाबाद के एक युवक अनुशील सुतारिया ने इन महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के साथ-साथ अपने व्यवसाय को बढ़ाने के लिए ऑनलाइन शॉपिंग के लिए एक एप्लीकेशन बनाई है। उन्होंने पिछले 5 महीनों में ही कमीशन से 5 लाख रुपए से ज्यादा की कमाई की है। इस एप्लीकेशन को 2 हजार से अधिक लोग डाउनलोड कर चुके हैं। - ahmedabadi mechanical engineer yuvans startup creating an app called dzor to make urban women self reliant id="ram"> पुनः संशोधित सोमवार, 16 मई 2022 (20:48 IST) वृशिका भावसार कोरोनाकाल के बाद ग्रामीण
Read Full Article
Posted By : India Known