आपके WhatsApp मैसेज की Facebook करेगा निगरानी! नई रिपोर्ट में खुलासा
क्या आपकी WhatsApp प्राइवेसी आगे भी सुरक्षित रहेगी? यही सवाल कई यूजर्स के मन में चल रहा होगा। Android Authority की रिपोर्ट के मुताबिक, इस इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप की पैरेंट कंपनी Facebook ने एक रिसर्च टीम हायर की है, जो एनक्रिप्टेड WhatsApp मैसेज को एनालाइज करके यूजर को एड टारगेट करेगी। Facebook का इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp अपने एंड-टू-एंड एनक्रिप्शन की वजह से काफी लोकप्रिय है।
Read Full Article
Posted By : India Known