सलमान खान ने पूजा हेगड़े को दी खास चीज जिसके बात बनने लगी बातें
सलमान खान (Salman Khan) तो सलमान खान (Salman Khan) हैं, जिस पर दिल आ जाए उस पर मेहरबान हो जाए और जिससे नाराज हो जाएं तो वर्षों तक माफ नहीं करते हैं। इसलिए तो सलमान खान को मूडी कहा जाता है। सलमान खान (Salman Khan) की पिछले कुछ समय से फिल्में बॉक्स ऑफिस पर धमाल नहीं मचा पाई। हद तो ये हो गई कि इस बार ईद पर भी सलमान खान (Salman Khan) की कोई फिल्म रिलीज नहीं हुईं और फैंस मायूस हो गए। लेकिन सलमान खान जुटे हुए हैं अपनी आगामी फिल्मों को बेहतर बनाने में जो एक बार फिर उनके फैंस की कसौटी पर खरी उतरे। जिसमें हो धमाकेदार मसाला की फैंस अपने प्रिय स्टार सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म देख वाह-वाह कह उठें। ऐसी ही एक फिल्म है कभी ईद कभी दिवाली। सलमान खान (Salman Khan) इस फिल्म को लेकर खासे उत्सुक हैं और लगातार फिल्म को बढ़िया बनाने के लिए अपने क्रिएटिव इनपुट्स भी दे रहे हैं। इस फिल्म में सलमान खान (Salman Khan) के साथ पूजा हेगड़े भी हैं। वही पूजा हेगड़े जो दक्षिण भारतीय फिल्मों का पॉपुलर नाम है। वहां वे बड़ी स्टार हैं और हिंदी फिल्म देखने वाले दर्शकों ने उन्हें 'हाउसफुल 4' और 'राधेश्याम' में देखा है। पूजा बेहद सुंदर हैं और उम्मीद है कि बॉलीवुड में भी वे अपनी सफलता के झंडे गाड़ देंगी। - Salman Khan, bracelet, Pooja Hegde, Kabhi Eid Kabhi Diwali id="ram"> Last Updated: मंगलवार, 17 मई 2022 (12:23 IST) सलमान खान (Salman Khan) तो सलमान खान (Salman Khan) हैं, जिस पर दिल आ
Read Full Article
Posted By : India Known