इंडियन ब्रांड Daiwa ने लॉन्च किए दो Ultra 4K Android स्मार्ट टीवी, कीमत 29999 रुपये से शुरू
कंपनी ने 49 इंच और 55 इंच स्क्रीन साइज वाले दो मॉडल को पेश किया है। इन्हें 29,999 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया है। इन Android Smart TV की खास बात यह है कि ये Android 9.0 TV प्लेटफॉर्म पर रन करता है। साथ ही, ये HDR10, dbx-tv ऑडियो सपोर्ट जैसे फीचर से लैस है। इंडियन कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांड Daiwa ने अपने मेड इन इंडिया Ultra 4K Android Smart TV लॉन्च किए हैं।
Read Full Article
Posted By : India Known