YouTube payment: यूट्यूब ने पिछले तीन सालों में क्रिएटर्स को जमकर पैसे दिए हैं। कंपनी ने तीन साल में क्रिएटर्स को 30 अरब डॉलर बांटे हैं। वहीं साल 2020 YouTube Gaming के लिए अब तक का सबसे बड़ा साल रहा है। लोगों ने काफी वक्त गेमिंग कंटेंट में बिताया है। YouTube के लिए कंटेंट बनाने वालों की कमाई कितनी होती है? यह सवाल लगभग हर उस व्यक्ति के ज़हन में एक
YouTube के लिए कंटेंट बनाने वालों की कमाई कितनी होती है? यह सवाल लगभग हर उस व्यक्ति के ज़हन में एक बार जरूर आता है, जो यूट्यूब का इस्तेमाल करता है। वैसे इस सवाल का कोई एक जवाब नहीं हो सकता, क्योंकि अलग-अलग कंटेंट क्रिएटर को YouTube उनके कंटेंट और उस पर आने वाले व्यूज के मुताबिक पैसे देती है, लेकिन पिछले तीन सालों में कंपनी ने क्रिएटर्स को 30 अरब डॉलर (लगभग 2193 अरब रुपये) दिए हैं। इसकी जानकारी कंपनी के सीईओ Susan Wojcicki ने दी है। Also Read - Free Fire City Open National Finals: Delhi Titans और Mumbai Strikers में कौन है दमदार, शेड्यूल और प्राइज समेत सब कुछ यहां जानें
ऑक्सफोर्ड इकोनॉमिक्स की रिपोर्ट के मुताबिक YouTube क्रिएटिव इकोसिस्टम ने साल 2019 में यूएस जीडीपी में 16 अरब डॉलर का योगदान दिया है। इसके साथ ही कंपनी ने 3,45,000 लोगों को फुल टाइम जॉब भी प्रदान की है। Susan Wojcicki ने मंगलवार को अपने ब्लॉग में बताया, ‘यूके में साल 2019 में लगभग 1.4 अरब पाउंड ब्रिटिश जीडेपी में सहयोग हुआ, जो 30 हजार फुल टाइम जॉब के बराबर है। जबकि फ्रांस में 5150 लाख यूरो का योगदान फ्रेंच जीडीपी में हुआ, जो 15 हजार फुल टाइम जॉब के समान है।’ Also Read - YouTube ला रहा एक नया फीचर, अब आसानी से रिवाइंड और स्किप कर पाएंगे वीडियो
वह साल 2021 के लिए YouTube की प्राथमिकताओं पर बातचीत कर रही थी, जिसमें क्रिएटर की इकोनॉमी बढ़ाना, लोगों को नए हुनर सीखने में मदद करना और दुनियाभर में सरकारों के साथ मिलकर काम करना शामिल है। साल 2020 YouTube Gaming के लिए अब तक का सबसे बड़ा साल रहा है। इस साल प्लेटफॉर्म पर 100 अरब घंटे सिर्फ गेमिंग कंटेंट देखे गए हैं। उन्होंने बताया कि साल की पहली छमाही में कुल प्रति दिन लाइव स्ट्रीमिंग 45 फीसदी बढ़ी है। Also Read - YouTube Shorts के जरिए अब क्रिएटर्स कमा सकेंगे 7.41 लाख रुपए, TikTok और Instagram Reels को मिलेगी धांसू टक्कर
Susan ने बताया, ‘साल 2020 में पहली बार 5 लाख से ज्यादा चैनल लाइव स्ट्रीम्ड हुए।’ पहली बार लाइव स्ट्रीमर्स की संख्या भी प्लेटफॉर्म पर 1 करोड़ के पार पहुंची। उन्होंने बताया कि कंपनी की प्रीमियम और म्यूजिक सब्सक्रिप्शन भी तेजी से बढ़ रहे हैं, जिसके पेड मेंबर्स की संख्या तीसरी तिमाही में 3 करोड़ से ज्यादा हो गई है। गौरतलब है कि यूट्यूब ने कोरोना वायरस के वक्त में अपनी पॉलिसी अपडेट की है और कई मेडिकल मिस-इंफॉर्मेशन वाले वीडियो को रिमूव भी किया।
YouTube ने जमकर बांटे पैसे, तीन साल में क्रिएटर्स को दिए इतने अरब रुपये View Story