YouTube Premium का यूज करने वालों के लिए एक अच्छी खबर है। कंपनी ने अपने यूट्यूब प्रीमियम और म्यूजिक प्रीमियम के लिए वार्षिक प्लान लॉन्च कर दिए हैं। YouTube Premium और YouTube Music Premium के लिए कंपनी ने एनुअल प्लान लॉन्च किए हैं। वार्षिक प्लान इन दोनों सर्विस
YouTube Premium और YouTube Music Premium के लिए कंपनी ने एनुअल प्लान लॉन्च किए हैं। वार्षिक प्लान इन दोनों सर्विस के लिए मंथली और क्वाटर्ली पेड सब्सक्रिप्शन प्लान लॉन्च होने के कई सालों बाद पेश किए गए हैं। अब यूजर्स को बार-बार सब्सक्रिप्शन लेने की जरूरत नहीं होगी। वे इन सर्विस का उपयोग करने के लिए एक साल वाला सब्सक्रिप्शन प्लान चुन सकते हैं। आइये, नए एनुअल प्लान के बारे में जानते हैं। Also Read - WhatsApp में आने वाला है जबरदस्त फीचर, फोटो और वीडियो को एडिट करने के लिए मिलेंगी 2 नई पेंसिल
बता दें कि यूट्यूब प्रीमियम और यूट्यूब म्यूजिक प्रीमियम के लिए लॉन्च हुए एनुअल प्लान फिलहाल भारत और अमेरिकी समेत कुछ चुनिंदा देशों के लिए उपलब्ध हैं। लॉन्च ऑफर के तहत YouTube अपने सालाना प्लान पर डिस्काउंट दे रहा है। यूजर्स अपने Android डिवाइस या फिर वेब के माध्यम से इन प्लान्स का सब्सक्रिप्शन ले सकते हैं। Also Read - Apple ID बनाना है बहुत आसान, 2 तरीकों से ऐसे बना सकते हैं नई आईडी
9to5Google की रिपोर्ट के अनुसार, YouTube Premium और YouTube Music Premium के इंडिविजुअल यूजर्स एनुअल प्लान ले सकते हैं। इसका मतलब है कि छात्र और परिवार के सदस्यों के साथ यूजर्स अपने अकाउंट के लिए एनुअल प्लान नहीं ले सकते हैं। Also Read - YouTube पर बच्चों वाले इस वीडियो ने मचाया तहलका, 1000 करोड़ बार देखे जाने का बनाया रिकॉर्ड
नए प्लान पर मिल रहा डिस्काउंट ऑफर केवल 23 जनवरी तक के लिए मान्य है। ऑफर के साथ यूट्यूब प्रीमियम का एनुअल प्लान भारत में 1,159 रुपये (US में $107.99) और यूट्यूब म्यूजिक प्रीमियम का वार्षिक प्लान डिस्काउंट के साथ 889 रुपये (US में $89.99) में उपलब्ध है।
ऑफर खत्म हो जाने के बाद प्लान की कीमत भारत में कितनी होगी, यह जानकारी अभी नहीं है। हालांकि, जानकारी के मुताबिक, यूट्यूब प्रीमियम का एनुअल प्लान US में 119.99 डॉलर और यूट्यूब म्यूजिक प्रीमियम का वार्षिक प्लान US में 9.99 डॉलर में उपलब्ध होगा।
YouTube के सपोर्ट पेज के मुताबिक, ये वार्षिक प्लान भारत, ब्राजील, कनाडा, जर्मनी, जापान, रूस, थाईलैंड, तुर्की और अमेरिका के लिए हैं। नए ग्राहकों के अलावा YouTube प्रीमियम और YouTube म्यूजिक प्रीमियम का सब्सक्रिप्शन लेने वाले यूजर्स अपने मौजूदा सब्सक्रिप्शन को रद्द कर सकते हैं। बाद में साइन अप करके वार्षिक सब्सक्रिप्शन में ट्रांसफर कर सकते हैं। इसके अलावा भारत में ग्राहक जो एक महीने या तीन महीने का प्रीपेड प्लान लिए हैं, उनका सब्सक्रिप्शन समाप्त होने के बाद उन्हें वार्षिक प्लान में ट्रांसफर कर दिया जाएगा।
Android और वेब पर यूजर्स YouTube प्रीमियम वार्षिक योजना के लिए साइन अप कर सकते हैं। हालांकि, YouTube ने अभी तक iOS डिवाइस के लिए इन-ऐप साइन-अप ऑप्शन नहीं दिया है। ऐसे में iPhone और iPad को वार्षिक प्लान लेने के लिए कंप्यूटर या मोबाइल वेब ब्राउजर का यूज करना होगा।
YouTube Premium और YouTube Music Premium के लिए लॉन्च हुए एनुअल प्लान, भारत में इतनी है कीमत View Story