Xiaomi Mi Air Charger can charge your smartphone in air : Mi Air Charge रिमोट चार्जिंग तकनीक पर काम करता है, जिसमें चार्जर से कुछ फीट की दूरी पर ही आपके हाथ में स्मार्टफोन चार्ज होने लगता है। चीनी कंपनी का यह अनोखा Air Charger स्मार्टफोन के अलावा स्मार्ट वॉच, फिटनेस बैंड और अन्य वियरेबल्स को चार्ज कर सकता है। Xiaomi ने Air Charge पेश किया है। यह स्मार्टफोन चार्जर आपके फोन को हवा में ही चार्ज कर देता है। कंपनी
Xiaomi ने Air Charge पेश किया है। यह स्मार्टफोन चार्जर आपके फोन को हवा में ही चार्ज कर देता है। कंपनी ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर इस एयर चार्जर का वीडियो जारी किया है। Mi Air Charge रिमोट चार्जिंग तकनीक पर काम करता है, जिसमें चार्जर से कुछ फीट की दूरी पर ही आपके हाथ में स्मार्टफोन चार्ज होने लगता है। Also Read - 64MP कैमरा, 8GB RAM और 128GB स्टोरेज वाले Redmi Note 10 Pro पर तगड़ा Discount, EMI समेत कई Offer का उठा सकते हैं फायदा
चीनी कंपनी का यह अनोखा Air Charger स्मार्टफोन के अलावा स्मार्ट वॉच, फिटनेस बैंड और अन्य वियरेबल्स को चार्ज कर सकता है। कंपनी का दावा है कि इस चार्जर के जरिए एक साथ कई इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेज को चार्ज किया जा सकता है। इस स्मार्ट एयर चार्जर की खास बात यह है कि चार्जर के बीच में दीवार या फिर कुछ रुकावट आने के बावजूद यह तकनीक काम करता रहता है। Also Read - 50MP+8MP+2MP+2MP कैमरे, 6000mAh बैटरी और 6GB RAM के साथ आया Redmi 10 Prime, Sale में मिलेगा Discount
Revolutionizing the current wireless charging methods, #MiAirCharge Technology charges your devices remotely, without cables and charging stands. Let’s see it in action! #InnovationForEveryone pic.twitter.com/9bD0Awul4s Also Read - Redmi 10 Prime भारत में हुआ लॉन्च, इसमें है 50MP कैमरा और 6000mAh बैटरी
— Xiaomi (@Xiaomi) January 29, 2021
Xiaomi के अलावा Motorola ने भी इसी तरह के अपने वायरलेस चार्जर तकनीक को चीनी माइक्रोब्लॉगिंग साइट Weibo पर शेयर किया है। Motorola का यह चार्जर तीन फुट की दूरी से ही स्मार्टफोन को चार्ज कर सकता है।
Xiaomi का यह अनोखा वायरलेस एयर चार्जर ऐरे और एंटिना के साथ आता है। इस चार्जर में एक आइसोलेटेड चार्जिंग टावर दिया गया है जिसमें फाइव फेज इंटरफेस एंटिना दिया गया है जो स्मार्टफोन के लोकेशन को डिटेक्ट कर लेता है। साथ ही, इसमें फेज कंट्रोल एरे (Array) भी दिया गया है जिसमें 144 एंटिना अलग से दिया गया है जो मल्टीमीटर वाइड वेव को एनर्जी में कन्वर्ट कर देता है। यह एयर चार्जर यूजर को एक अनोखा Sci-Fi चार्जिंग एक्सपीरियंस कराता है।
चीनी कंपनी की यह नई चार्जिंग तकनीक स्मार्ट होम और नेक्स्ट जेनरेशन टेक्नोलॉजी का एक नमूना है। इस एयर चार्जर की मदद से यूजर के घर में रहने वाले स्मार्ट डिवाइसेज अपने आप चार्ज होते रहेंगे। हालंकि, Xiaomi ने अपने वीडियो में इस एयर चार्जर के जरिए स्मार्टफोन फुल चार्ज होने में कितना समय लगता है यह नहीं बताया है। Mi Air Charger में 18W या इससे ज्यादा फास्ट वायरलेस चार्जिंग एक्सपीरियंस किया जा सकता है।
पिछले साल अक्टूबर में कंपनी ने 80W वायरलेस चार्जिंग तकनीक को शोकेस किया था। Xiaomi के अपकमिंग फ्लैगशिप Mi 11 Pro में इस वायरलेस चार्जिंग तकनीक का इस्तेमाल किया जा सकता है। वहीं, कंपनी ने अपने 120W के फास्ट वायर्ड चार्जिंग तकनीक को भी पेश किया है।
Xiaomi ने लॉन्च किया अनोखा Air Charger, हवा में चार्ज होगा आपका स्मार्टफोन View Story