एक नहीं, दो नहीं, तीन नहीं, चार नहीं, सात रियर कैमरे के साथ Xiaomi 12 Ultra स्मार्टफोन लॉन्च किया जा सकता है। फोन के बैक पैनल का केस ऑनलाइन देखा गया है, जिसमें कैमरे के लिए 7 होल देखने को मिला है। Xiaomi 12 Ultra के बारे में नई लीक सामने आई है। इस फोन के बैक में सात कैमरे होंगे। यही नहीं, फोन का
Xiaomi 12 Ultra के बारे में नई लीक सामने आई है। इस फोन के बैक में सात कैमरे होंगे। यही नहीं, फोन का प्राइमरी कैमरा 200MP का हो सकता है। शाओमी ने अपनी Xiaomi 12 Series में Xiaomi 12 Pro को पिछले महीने भारत में लॉन्च किया है। फोन के बैक में 50MP के तीन कैमरे दिए गए हैं। साथ ही, यह फोन 120W सुपरफास्ट चार्जिंग फीचर के साथ आता है। इसके अलावा कंपनी Xiaomi 12s सीरीज को भी जल्द मार्केट में उतारने वाली है। Also Read - Xiaomi 12S और Xiaomi 12S Pro को किया गया स्पॉट, लॉन्च से पहले प्रोसेसर का हुआ खुलासा
Xiaomi 12 Ultra के बारे में जो लीक रिपोर्ट सामने आई है, उसके मुताबिक, शाओमी का यह फोन इंडस्ट्री का पहला फोन होगा, जिसमें 200MP कैमरा मिलेगा। हालांकि, कुछ समय से आ रही रिपोर्ट्स के मुताबिक, Motorola भी 200MP कैमरे वाला एक फोन लॉन्च करने की तैयारी में है। Also Read - Xiaomi 12 Ultra मई में हो सकता है लॉन्च, 120W फास्ट चार्जिंग का मिलेगा सपोर्ट
शाओमी के इस फ्लैगशिप स्मार्टफोन का लाइव इमेज सामने आया है, जिसमें फोन के बैक में 7 कैमरे देखे गए हैं। कुछ साल पहले Nokia ने 5 रियर कैमरे के साथ फोन लॉन्च किया था। Xiaomi अब 7 कैमरे वाले फोन को बाजार में उतारने वाली है। रिपोर्ट के मुताबिक, Xiaomi का यह फोन Xiaomi 12 Ultra के नाम से आ सकता है। फोन में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 1+ प्रोसेसर दिया जा सकता है। इसके अलावा फोन में 200MP वाला Sony IMX800 सेंसर दिए जाने की उम्मीद है। Also Read - Xiaomi 12 Ultra के स्पेसिफिकेशन और रेंडर्स लीक, दिखी सर्कुलर कैमरा मॉड्यूल की झलक
#Xiaomi – #Xiaomi12Ultra – Xiaomi 12 Ultra rear panel surfaces, reveals rear camera final layout https://t.co/021CNmHtFp pic.twitter.com/GV9E2ofinN
— /LEAKS (@Slashleaks) May 16, 2022
रिपोर्ट के मुताबिक, Xiaomi 12 Ultra के बैक में दो अल्ट्रा वाइड सेंसर और दो टेलीफोटो सेंसर दिए जाएंगे। इसके अलावा फोन में एक पेरीस्कोप सेंसर मिल सकता है। वहीं, फोन के बचे दो कैमरे डेप्थ और मैक्रो सेंसर हो सकते हैं। इन 7 कैमरों के साथ फोन में डुअल LED फ्लैश भी मिलेगा।
2020 में लॉन्च हुए Xiaomi 11 Ultra के इस अपग्रेडेड मॉडल में कंपनी 200MP का प्राइमरी सेंसर दे सकती है। फोन के कैमरे फीचर को बेहतर बनाने के लिए शाओमी ZEISS के साथ पार्टनरशिप भी कर सकती है। हालांकि, कंपनी की तरफ से इस फ्लैगशिप स्मार्टफोन के बारे में कोई डिटेल शेयर नहीं की गई है। फोन को साल के अंत तक बाजार में लाया जा सकता है। Xiaomi 12 Pro की तरह ही फोन में 12GB RAM और 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट जैसे फीचर्स भी दिए जा सकते हैं।
Xiaomi ला रही है 200MP कैमरे वाला फोन, बैक में मिलेंगे 7 कैमरे! View Story