WhatsApp web biometric unlock feature rolled out for android and iOS know how to use it : WhatsApp Web और Desktop ऐप यूजर के लिए बायोमैट्रिक अनलॉक फीचर (फेस और फिंगरप्रिंट अनलॉक) फीचर रोल आउट हुआ है। अब यूजर डेस्कटॉप या PC पर भी अपने चैट्स को काफी सिक्योर रख सकते हैं। WhatsApp Web और Desktop ऐप यूजर के लिए बायोमैट्रिक अनलॉक फीचर (फेस और फिंगरप्रिंट अनलॉक) फीचर रोल आउट
WhatsApp Web और Desktop ऐप यूजर के लिए बायोमैट्रिक अनलॉक फीचर (फेस और फिंगरप्रिंट अनलॉक) फीचर रोल आउट हुआ है। अब यूजर डेस्कटॉप या PC पर भी अपने चैट्स को काफी सिक्योर रख सकते हैं। WhatsApp ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से इस फीचर के रोल आउट करने की घोषणा की है। Also Read - WhatsApp पर लगा 1952 करोड़ रुपये से ज्यादा का फाइन, जानिए क्या है वजह
Android और iOS के बाद यह फीचर अब Desktop और Web यूजर के लिए भी आ गया है। पहले ये खबरें सामने आ रही थी कि यह फीचर केवल iOS यूजर के लिए ही सपोर्ट करेगा लेकिन इस फीचर को Android यूजर के लिए भी रोल आउट किया गया है। Also Read - WhatsApp पर छिपाना चाहते हैं अपना लास्ट सीन और हटाने हैं ब्लू टिक? जानें तरीका
Today we’re starting to roll out a new security feature for WhatsApp Web and Desktop: face and fingerprint unlock when linking devices. Also Read - Google Photos से डिलीट हो गई है फोटो तो ऐसे करें रिस्टोर, जानें पूरा प्रोसेस
WhatsApp does not see your face or fingerprint data.
Chats for your 👀 only pic.twitter.com/Ei5G35MPpA
— WhatsApp (@WhatsApp) January 28, 2021
सबसे पहले आपको अपने स्मार्टफोन (Android/iOS) में WhatsApp को अपडेट करना होगा। लेटेस्ट अपडेट के साथ यह फीचर रोल आउट हुआ है।
– ऐप को अपडेट करने के बाद सेटिंग्स या ‘More Option’ विकल्प में जाएं।
– इसके बाद WhatsAp Web/Desktop को सेलेक्ट करके डिवाइस लिंक करने के विकल्प में जाएं।
– अब आप ऑन-स्क्रीन निर्देशों (Instructions) को फॉलो करें। Android यूजर के लिए बायोमैट्रिक ऑथेंटिकेशन में फिंगरप्रिंट सेंसर का विकल्प मिलेगा। वहीं, iOS यूजर के लिए टच आईडी या फेस आईडी अनलॉक का विकल्प मिलेगा।
– अपने स्मार्टफोन ऐप में बायोमैट्रिक फीचर को इनेबल करने के बाद आप QR कोड स्कैन करने वाले विकल्प में जाएं।
– इसके बाद आप WhatsApp Web में लॉग-इन कर सकेंगे।
WhatsApp ने बताया कि उसका यह नया बायोमैट्रिक फीचर डेस्कटॉप पर भी चैट को सिक्योर रखने में मदद करता है। अगर आपका WhatsApp डेस्कटॉप में लॉग-इन भी होगा तो भी कोई आपके चैट को नहीं पढ़ सकेगा। हालांकि, यह फीचर केवल उन स्मार्टफोन के लिए उपलब्ध होगा जो बायोमैट्रिक फीचर को सपोर्ट करते हैं। कुछ पुराने स्मार्टफोन जो बायोमैट्रिक फीचर को सपोर्ट नहीं करते हैं उनके WhatsApp Web में यह फीचर काम नहीं करेगा।
बता दें कि पिछले दिनों ही WhatsApp Web के लिए वीडियो और ऑडियो कॉलिंग फीचर भी रोल आउट किया है। इस तरह से WhatsApp के जरिए यूजर अन्य मीटिंग ऐप्स जैसे कि Google Meet, Zoom, Hangout, Teams, Skype की तरह ही वीडियो और ऑडियो कॉलिंग को डेस्कटॉप पर भी इस्तेमाल कर सकेंगे।
WhatsApp web के लिए रोल आउट हुआ बायोमैट्रिक अनलॉक, जानें कैसे करें इस्तेमाल View Story