Whatsapp upcoming features from multi device support to read later and log out like facebook: WhatsApp में जल्द ही मल्टी-डिवाइस सपोर्ट (Multi Device Support) से रीड लेटर (Read Later Feature) जैसे फीचर्स जोड़े जा सकते हैं। इन फीचर्स को पहले भी WhatsApp के बीटा वर्जन में देखा जा चुका है। WhatsApp इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप में जल्द ही कई नए फीचर जुड़ने वाले हैं। इन फीचर में मल्टी-डिवाइस
WhatsApp इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप में जल्द ही कई नए फीचर जुड़ने वाले हैं। इन फीचर में मल्टी-डिवाइस सपोर्ट (Multi Device Support) से रीड लेटर (Read Later Feature) जैसे फीचर्स शामिल हैं। इसके अलावा इस इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप में Facebook और Instagram की तरह ही ‘Log Out’ फीचर भी जुड़ने वाला है। Also Read - WhatsApp पर लगा 1952 करोड़ रुपये से ज्यादा का फाइन, जानिए क्या है वजह
बता दें पिछले महीने WhatsApp अपनी नई प्राइवेसी पॉलिसी को लेकर काफी चर्चा में रहा है। इस मैसेजिंग ऐप की नई प्राइवेसी पॉलिसी को लेकर दुनियाभर में नाराजगी देखने को मिली है, हालांकि यूजर्स के डिमांड पर इस मैसेजिंग ऐप में लगातार नए फीचर्स जोड़े जाते हैं। पिछले साल भी WhatsApp में कस्टम वॉलपेपर समेत कई फीचर्स जोड़े गए हैं। इस साल भी इस ऐप में जल्द ही कई नए फीचर्स देखने को मिलेंगे। Also Read - Instagram Down: भारत समेत कई देश में काम नहीं कर रहा फोटो शेयरिंग ऐप
Facebook Messenger और Instagram की तरह ही आप WhatsApp से भी लॉगआउट (Log Out) कर सकेंगे। इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप के इस फीचर को मल्टी डिवाइस सपोर्ट का ही हिस्सा बताया जा रहा है। रिपोर्ट्स की मानें तो इसके जरिए यूजर्स अन्य डिवाइस से अपना अकाउंट लॉगआउट कर सकेंगे। इस फीचर को WhatsApp के बीटा वर्जन 2.21.30.16 अपडेट में देखा गया है। Also Read - WhatsApp पर छिपाना चाहते हैं अपना लास्ट सीन और हटाने हैं ब्लू टिक? जानें तरीका
यह फीचर फिलहाल Signal ऐप में मिलता है जिसमें यूजर एक ही अकाउंट को कई डिवाइस पर इस्तेमाल कर सकते हैं। WhatsApp में भी यह फीचर जल्द देखने को मिल सकता है। यूजर्स के बीच इस फीचर का काफी लंबे समय से इंतजार है। बीटा टेस्टिंग में इस फीचर को देखा गया है। इसमें एक ही WhatsApp अकाउंट को चार डिवाइसेज में इस्तेमाल किया जा सकेगा।
व्हाट्सएप का यह अपकमिंग फीचर पिछले दिनों रोल आउट हुए आर्काइव्ड चैट्स फीचर का ही हिस्सा होगा। इस फीचर के जरिए यूजर्स जब चाहे किसी यूजर के चैट को आर्काइव में रख सकते हैं। इस तरह से इनकमिंग चैट का मैसेज नोटिफिकेशन यूजर को नहीं मिलेगा और यूजर किसी भी चैट को पूरी तरह से इग्नोर कर सकेंगे और किसी को पता भी नहीं चलेगा।
WhatsApp के इस फीचर को भी बीटा वर्जन में देखा गया है। इस फीचर के जरिए आपके व्हाट्सऐप में आने वाले वीडियो को भेजने या रिसीव करते समय म्यूट कर सकते हैं। इस फीचर को जल्द ही Android और iOS यूजर के लिए रोल आउट किया जा सकता है।
WhatsApp में जल्द जुड़ेगा Log Out फीचर, Facebook और Instagram की तरह करेगा काम View Story