WhatsApp Privacy Policy New Update: इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp एक बार फिर से अपनी नई प्राइवेसी पॉलिसी को लेकर आ रहा है। इस नई अपडेटेड प्राइवेसी पॉलिसी को एक्सेप्ट करने के लिए कंपनी ने 15 मई की नई डेडलाइन तय की है। जनवरी में रोल आउट हुई पॉलिसी को लेकर काफी विवाद हुआ था, जिसे देखते हुए कंपनी अब नई अपडेटेड पॉलिसी को एक्सेप्ट करने के लिए यूजर को पूरा समय देना चाहती है। अगर आप भी WhatsApp इस्तेमाल करते हैं, तो ये आपके लिए काम की खबर है। Facebook की स्वामित्व वाली कंपनी WhatsApp
अगर आप भी WhatsApp इस्तेमाल करते हैं, तो ये आपके लिए काम की खबर है। Facebook की स्वामित्व वाली कंपनी WhatsApp ने फिर से अपनी प्राइवेसी पॉलिसी को रोल आउट करना शुरू कर दिया है। हालांकि, इस बार इंस्टैेट मैसजिंग कंपनी ने अपनी प्राइवेसी पॉलिसी में कुछ बदलाव किया है। 2021 की शुरुआत में सोशल मीडिया कंपनी ने अपनी पॉलिसी रोल आउट किया था, जिसका दुनियाभर में भारी विरोध हुआ था। पॉलिसी को एक्सेप्ट (स्वीकार) करने की आखिरी तारीख 8 फरवरी तय की गई थी, लेकिन दुनियाभर में हो रहे विरोध को देखते हुए WhatsApp ने इसे 15 मई तक टाल दिया था। Also Read - WhatsApp पर लगा 1952 करोड़ रुपये से ज्यादा का फाइन, जानिए क्या है वजह
अब जो नई खबरें सामने आ रही हैं, उसके मुताबिक, WhatsApp अपनी नई अपडेटेड पॉलिसी को एक बार फिर से यूजर के लिए जारी करने जा रहा है। पिछली पॉलिसी में यूजर के बीच इसे लेकर काफी संदेह उत्पन्न हुई थी, क्योंकि पॉलिसी में यूजर की निजी जानकारी से लेकर पर्सनल चैट आदि को WhatsApp द्वारा कलेक्ट (एकत्रित) करने की बात सामने आ रही थी। बाद में WhatsApp ने बयान जारी करके बताया कि लोगों की पर्सनल चैट एनक्रिप्टेड फॉर्म मे रहती है, जिसे न तो WhatsApp और न ही Facebook की कोई थर्ड पार्टी एक्सेस कर पाती है। Also Read - Telegram में अब होगी लाइव स्ट्रीमिंग, ग्रुप वीडियो कॉल में जुड़ सकेंगे अनलिमिटेड यूजर्स
जनवरी में आई WhatsApp पॉलिसी में यूजर डेटा, जैसे कि मोबाइल नंबर, ई-मेल आईडी, फोन का मॉडल, लोकेशन की जानकारी समेत कई पर्सनल जानकारियां को Facebook की स्वामित्व वाली कंपनियां- Facebook, Messenger, Instagram और थर्ड पार्टी के साथ शेयर करने की बात कही जा रही थी। Facebook यूजर की जानकारियों का इस्तेमाल मॉनिटरी टर्म में करना चाहता है। साथ ही, कंपनी की ये भी दलील है कि यूजर की इन जानकारियों के आधार पर इंस्टैंट मैसेजिंग सर्विस को कंपनी इंप्रूव कर सकती है। Also Read - Instagram Down: भारत समेत कई देश में काम नहीं कर रहा फोटो शेयरिंग ऐप
जो विवाद निकलकर सामने आया, उसमें ये बातें कही जा रही थी कि WhatsApp पर किए गए चैट या कन्वर्सेशन, शेयर की गई तस्वीर या वीडियो आदि भी Facebook और थर्ड पार्टी के साथ साझा की जाएगी। इस विवाद के बाद कई यूजर्स अन्य इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप्स जैसे कि Telegram, Signal आदि में स्वीच करने लगे। WhatsApp ने यूजर्स के विरोध के बाद इसे वापस ले लिया था।
ठीक यही सवाल आज करोड़ों WhatsApp यूजर के मन में चल रहा होगा। WhatsApp नई अपडेटेड पॉलिसी को आधिकारिक तौर पर जारी करने से पहले यूजर को इस पॉलिसी को रिव्यू करने का समय दे रहा है। कंपनी ने अपने ब्लॉग में ये बातें लिखते हुए कहा कि हम यूजर को नई प्राइवेसी पॉलिसी के बारे में शिक्षित करने के लिए स्टेटस भी शेयर कर रहे हैं, ताकि वो इसे ठीक तरह से समझ सके और किसी भी तरह का संदेह न हो।
नई पॉलिसी को एक्सेप्ट करके उसे समझने के लिए 15 मई तक का समय दिया गया है। यूजर नई अपडेटेड पॉलिसी को ठीक तरह से समझकर उसे एक्सेप्ट कर सकते हैं। अगर, किसी यूजर ने पॉलिसी एक्सेप्ट नहीं की, तो WhatsApp की सेवाएं सीमित हो सकती हैं। हालांकि, कौन सी सेवा सीमित होगी और कौन सी नहीं, इसके बारे में फिलहाल कंपनी की तरफ से कोई स्पष्ट जानकारी शेयर नहीं की गई है। उम्मीद है कि सोशल मीडिया कंपनी आने वाले दिनों में अपनी नई प्राइवेसी पॉलिसी को लेकर कुछ और जानकारियां अपने ब्लॉग के माध्यम से शेयर कर सकती है।
WhatsApp Privacy Policy New Update: क्या 15 मई के बाद बंद हो जाएगा व्हाट्सऐप? View Story