WhatsApp New Feature: व्हाट्ऐप ने iOS प्लेटफॉर्म पर यूजर्स के लिए नया अपडेट रोलआउट किया है। नए फीचर्स में वॉइस मैसेज के लिए एनिमेशन और रीड रिसिप्ट सेटिंग में नए ऑप्शन जोड़े गए हैं। व्हाट्सऐप ने हाल में ही Android यूजर्स के लिए डिसेपेरिंग मैसेज फीचर को जोड़ा है। WhatsApp ने iOS यूजर्स के लिए नए फीचर लॉन्च किए हैं। इन नए फीचर्स में वॉइस मैसेज के लिए एनिमेशन और
WhatsApp ने iOS यूजर्स के लिए नए फीचर लॉन्च किए हैं। इन नए फीचर्स में वॉइस मैसेज के लिए एनिमेशन और रीड रिसिप्ट सेटिंग में नए ऑप्शन जोड़े गए हैं। WhatsApp के अपडेट Apple App Store में वर्जन 2.21.40 के साथ लाइव है। हालांकि व्हाट्सऐप के चेंजलॉग में नए फीचर्स के बारे में नहीं बताया गया है। नए अपडेट के बाद WhatsApp पर ज्यादा बदलाव नहीं आए हैं। व्हाट्सऐप ने हाल में ही Android यूजर्स के लिए डिसेपेरिंग मैसेज फीचर को जोड़ा है, जिसे कंपनी ने iOS प्लेटफॉर्म पर पिछले साल जोड़ा था। Also Read - WhatsApp पर लगा 1952 करोड़ रुपये से ज्यादा का फाइन, जानिए क्या है वजह
Apple App Store पर नए अपडेट के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है। WhatsApp के नए फीचर्स पर नजर रखने वाली ब्लॉगिंग साइट WABetaInfo ने इस अपडेट के बारे में सबसे पहले रिपोर्ट किया है। इस अपडेट के बाद व्हाट्सऐप मैसेजिंग सर्विस पर बहुत कम बदलाव देखने को मिले हैं। इन बदलावों में वॉइस मैसेज के दौरान एनिमेशन बार दिया गया है। व्हाट्सऐप का यह फीचर iOS 13 और उससे ऊपर के डिवाइसेस के लिए लॉन्च किया गया है। Also Read - WhatsApp पर छिपाना चाहते हैं अपना लास्ट सीन और हटाने हैं ब्लू टिक? जानें तरीका
इसके साथ ही व्हाट्सऐप ने वॉइस मैसेज के रीड रिसिप्ट सिस्टम में भी थोड़ा बदलाव किया है। अगर WhatsApp यूजर्स iOS में रीड रिसिप्ट को डिसेबल करते हैं तो वॉइस मैसेज भेजने वाले कॉन्टैक्ट को मैसेज सुने जाने के बाद भी पता नहीं चलेगा। रीड रिसिप्ट को WhatsApp सेटिंग्स > अकाउंट > प्राइवेसी पर जा कर डिसेबल किया जा सकता है। WhatsApp इस फीचर को Android डिवाइसेस के लिए कब तक लॉन्च करेगा इसे लेकर व्हाट्सऐप ने कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी है। Also Read - Telegram App ने पार किया एक अरब डाउनलोड का आंकड़ा, WhatsApp को मिली कड़ी टक्कर
WhatsApp ने अपने कुछ दिनों पहले एंड्रॉयड यूजर्स के लिए नया WhatsApp Mute Video (व्हाट्सऐप म्यूट वीडियो) फीचर रोलआउट किया है। व्हाट्सऐप पर आए इस नए फीचर की बात करें तो यूजर्स अब वीडियो एडिट करके भेज पाएंगे। वीडियो एडिटिंग स्क्रीन पर यूजर्स को वॉल्यूम बंद करने का बटन मिलेगा। इस बटन पर क्लिक करने से वीडियो म्यूज हो जाएगा। इस वीडियो को जिसे आप भेजेंगे वह सिर्फ वीडियो देख पाएंगे। वीडियो में मौजूद साउंड म्यूट हो जाएगा। इतना ही नहीं अगर आप अपने स्टेटस में कोई वीडियो बिना साउंड के लगाना चाहते हैं तो यहां भी यह फीचर काम करेगा। यानी यह फीचर चैट और स्टेटस दोनों जगह पर काम करता है।
WhatsApp पर बदल जाएगा वॉइस मैसेजिंग का अंदाज, आया नया फीचर View Story