लेटेस्ट रिपोर्ट में जानकारी दी गई है कि Google Play Beta Program के 2.22.11.13 वर्जन में WhatsApp Text Status इंटरफेस में नए बदलाव को स्पॉट किया गया है। अब-तक आपको व्हाट्सऐप स्टेटस टेक्स्ट सेक्शन में इमोजी, टेक्स्ट और कलर बार को बॉटम में देखा था, लेकिन नए अपडेट के बाद इसकी जगह में बदलाव कर दिया गया है। WhatsApp लगातार अपने प्लेटफॉर्म को यूजर्स के लिए सुविधाजनक बनाने के लिए नए-नए फीचर्स लेकर आता
WhatsApp लगातार अपने प्लेटफॉर्म को यूजर्स के लिए सुविधाजनक बनाने के लिए नए-नए फीचर्स लेकर आता रहता है। केवल फीचर्स ही नहीं बल्कि व्हाट्सऐप अपने लुक में समय-समय में बदलाव लेकर आता रहता है। लेटेस्ट बीटा अपडेट में कुछ ऐसा ही बदलाव को स्पॉट किया गया है। यह बदलाव WhatsApp के Text Status सेक्शन में किया जाने वाला है। Also Read - WhatsApp पर जल्द जुड़ेगा मैसेज रिप्लाई का शॉर्टकट, जानें कैसे करेगा काम
Wabetainfo की लेटेस्ट रिपोर्ट में जानकारी दी गई है कि Google Play Beta Program के 2.22.11.13 वर्जन में WhatsApp Text Status इंटरफेस में नए बदलाव को स्पॉट किया गया है। अब-तक आपको व्हाट्सऐप स्टेटस टेक्स्ट सेक्शन में इमोजी, टेक्स्ट और कलर बार को बॉटम में देखा था, लेकिन नए अपडेट के बाद इसकी जगह में बदलाव कर दिया गया है। Also Read - WhatsApp में एक साथ गायब कर सकेंगे कई चैट, आ रहा जबरदस्त फीचर
नए वर्जन में WhatsApp Text Status इंटरफेस पहले से थोड़ा अलग दिखा है। सामने आई रिपोर्ट में एक स्क्रीनशॉर्ट शेयर किया गया है, जिसमें इस इंटरफेस की झलक देखने को मिली है। स्क्रीनशॉर्ट में देखा जा सकता है कि WhatsApp Text Status सेक्शन में इमोजी, टेक्स्ट और बैकग्राउंड कलर सिलेक्टर को बॉटम की जगह टॉप पर मूव कर दिया है। Also Read - DigiSaathi सर्विस अब WhatsApp पर उपलब्ध, 24x7 मिलेगी डिजिटल पेमेंट से जुड़ी हर एक जानकारी
इसके अलावा, आपको बॉटम में एक Status (Contacts) का लिखा दिखेगा। माना जा रहा है कि इस ऑप्शन की मदद से आप अपने टेक्स्ट स्टेटस को कुछ लोगों तक ही सीमित रख सकते हैं। आप इसमें जिन कॉन्टेंट्स को चुनेंगे आपका स्टेटस भी केवल वही यूजर्स देख पाएंगे।
फिलहाल, यह सभी बदलाव बीटा वर्जन में ही स्पॉट हुए हैं, जिसका मतलब यह है कि यह सभी चेंज अभी टेस्टिंग फेज में हैं। लेकिन उम्मीद की जा सकती है कि जैसे कि टेस्टिंग फेस पूरा हो जाएगा इस बदलाव को सभी यूजर्स के लिए रोलआउट कर दिया जाएगा।
हाल ही के लीक में WhatsApp रिप्लाई शॉर्टकट की जानकारी सामने आई थी। लीक की मानें, तो इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप जल्द ही व्हाट्सऐप मैसेज में रिप्लाई के लिए एक एरो शॉर्टकट जोड़ने वाली है, जिसपर क्लिक करते ही आप झट से मैसेज का रिप्लाई दे सकेंगे। हालांकि, अभी ये शॉर्टकट भी टेस्टिंग फेज में ही है।
WhatsApp पर जल्द नए अंदाज में दिखेगा Text Status बार, आपने देखी झलक View Story