Vivo Y1s launched at 109 dollar comes with MediaTek Helio P35 SoC, Android 10 and more : Vivo Y1s को 109 डॉलर की कीमत में पेश किया गया है। भारतीय रुपये में यह कीमत 8,200 रुपये होते हैं। इस कीमत में कंपनी फोन में 2जीबी रैम के साथ 32जीबी स्टोरेज ऑफर कर रही है। कंपनी ने इसे दो कलर ऑप्शन के साथ पेश किया है। फोन को Aurora Blue और Olive Black कलर ऑप्शन के साथ खरीदा जा सकता है। Vivo Y1s स्मार्टफोन को मार्केट में लॉन्च कर दिया गया है। यह वीवो का एक एंट्री लेवल डिवाइस है।
Vivo Y1s स्मार्टफोन को मार्केट में लॉन्च कर दिया गया है। यह वीवो का एक एंट्री लेवल डिवाइस है। वीवो ने इसे कंबोडिया में लॉन्च किया है। हालांकि दूसरे मार्केटों में इसे कब लॉन्च किया जाएगा, इस बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं है। कंबोडिया में यह फोन सेल पर आ गया है और इसे वहां कंपनी के ऑफिशियल ऑनलाइन स्टोर से खरीदा जा सकता है। हम आपको यहां इस स्मार्टफोन के प्राइस, स्पसिफिकेशंस, फीचर्स की जानकारी दे रहे हैं। Also Read - Vivo X70 और X70 Pro+ जल्द होंगे लॉन्च, TENAA लिस्टिंग से हुआ कई स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा
Vivo Y1s को 109 डॉलर की कीमत में पेश किया गया है। भारतीय रुपये में यह कीमत 8,200 रुपये होते हैं। इस कीमत में कंपनी फोन में 2जीबी रैम के साथ 32जीबी स्टोरेज ऑफर कर रही है। कंपनी ने इसे दो कलर ऑप्शन के साथ पेश किया है। फोन को Aurora Blue और Olive Black कलर ऑप्शन के साथ खरीदा जा सकता है। Also Read - 5000mAh बैटरी, 4GB RAM, 128GB स्टोरेज और 3 कैमरे वाले Vivo Y21 को सस्ते में खरीदने का मौका, Flipkart पर मिल रहा Discount, Cashback और Exchange offer
Vivo Y1s में कंपनी ने 6.22 इंच Halo FullView LCD screen दी गई है। है। फोन की स्क्रीन का रिजॉल्यूशन 720×1520 पिक्सल्स का है। साथ ही फोन को ड्यूड्रॉन नॉच के साथ पेश किया गया है। कंपनी के ये फोन एंड्रॉइड 10 बेस्ड FunTouch OS 10.5 पर काम करता है। फोन में कंपनी ने MediaTek Helio P35 चिपसेट दिया है। माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए फोन की स्टोरेज को बढ़ाया जा सकता है। फोन में 4,030mAh बैटरी दी गई है। फोन 10 वॉट चार्जिंग के साथ आता है। Also Read - Vivo X70 सीरीज 9 सितंबर को होगी लॉन्च, Vivo Pro+ में मिलेगा Zeiss T* कैमरा
फोन के बैक में सिंगल कैमरा सेटअप है। फोन में 13 मेगापिक्सल का बैक कैमरा है। फोन से 1080p पर वीडियो रिकॉर्ड की जा सकती है। फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है, जो f/1.8 अपर्चर के साथ आता है। फोन में फिंगरप्रिंट स्कैनर का ऑप्शन नहीं है। फोन Wi-Fi 2.4GHz, Bluetooth 5.0, GPS, Dual 4G VoLTE, micro USB 2.0 port और 3.5mm ऑडियो जैक के साथ आता है।
Vivo का सस्ता फोन Vivo Y1s लॉन्च, 2 कैमरा, MediaTek Helio P35 SoC फोन की जानें कीमत View Story