Vivo S9 के कुछ खास स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा लीक रिपोर्ट्स से हुआ है। रिपोर्ट्स की मानें, तो यह MediaTek Dimensity 1100 SoC के साथ आने वाला पहला फोन होगा। Vivo S9 स्मार्टफोन से जल्द पर्दा उठने वाला है। कंपनी ने इसकी लॉन्च डेट की घोषणा कर दी है। Vivo का यह
Vivo S9 स्मार्टफोन से जल्द पर्दा उठने वाला है। कंपनी ने इसकी लॉन्च डेट की घोषणा कर दी है। Vivo का यह नया फोन 3 मार्च को लॉन्च होगा। कंपनी ने अभी इस फोन की खूबियों के बारे में कोई खुलासा नहीं किया है, लेकिन लीक रिपोर्ट्स से Vivo S9 के बारे में कुछ खास डिटेल्स सामने आ चुके हैं। रिपोर्ट्स की मानें, तो यह MediaTek Dimensity 1100 SoC के साथ आने वाला पहला फोन होगा। इसमें डुअल सेल्फी कैमरा मिल सकता है। Also Read - Vivo X70 और X70 Pro+ जल्द होंगे लॉन्च, TENAA लिस्टिंग से हुआ कई स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा
Vivo S9 को 3 मार्च को चीन में लॉन्च किया जाएगा। कंपनी ने चीन की माइक्रोब्लॉगिंग साइट Weibo पर एक पोस्ट से यह जानकारी दी है। फोन की कीमत और उपलब्धता के बारे में अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है। माना जा रहा है कि पहले इसे सिर्फ चीन में पेश किया जाएगा। इसके बाद फोन को दूसरे देशों में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। Also Read - 5000mAh बैटरी, 4GB RAM, 128GB स्टोरेज और 3 कैमरे वाले Vivo Y21 को सस्ते में खरीदने का मौका, Flipkart पर मिल रहा Discount, Cashback और Exchange offer
पिछले हफ्ते सामने आई लीक रिपोर्ट के अनुसार, Vivo S9 को 8GB+128GB और 12GB+256GB के साथ दो वेरियंट में बाजार में उतारा जाएगा। वीवो का यह स्मार्टफोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और डुअल सेल्फी कैमरे के साथ आ सकता है। Vivo S7 स्मार्टफोन डुअल सेल्फी कैमरे के साथ आता है और इसके अपग्रेडेड मॉडल Vivo S9 में भी इसी डिजाइन का सेल्फी कैमरा सेटअप मिलने की उम्मीद है। Also Read - Vivo X70 सीरीज 9 सितंबर को होगी लॉन्च, Vivo Pro+ में मिलेगा Zeiss T* कैमरा
Vivo S9 में MediaTek Dimensity 1100 प्रोसेसर मिल सकता है। इस प्रोसेसर की घोषणा पिछले महीने हुई थी। यह 5जी कनेक्टिविटी के साथ आता है। वीवो के इस नए फोन में 6.4 इंच डिस्प्ले मिल सकता है। फोन के फ्रंट में डुअल सेल्फी कैमरा सेटअप मिलने की उम्मीद है, जिसमें मेन कैमरा 44 मेगापिक्सल का होगा। साथ में एक अल्ट्रा-वाइड-ऐंगल लेंस मिलेगा।
Vivo S series के इस लेटेस्ट स्मार्टफोन को हाल में 3C सर्टिफिकेशन लिस्टिंग में देखा गया था। लिस्टिंग से संकेत मिले हैं कि Vivo S9 स्मार्टफोन में 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा। यह फोन एंड्रॉइड 11 पर काम करेगा। Vivo S9 में 90Hz रिफ्रेश रेट डिस्प्ले, पीछे की तरफ 64 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा और 4000mAh की बैटरी मिल सकती है।
Vivo S9 स्मार्टफोन 3 मार्च को होगा लॉन्च, मिलेंगे दो सेल्फी कैमरे View Story