VIVO IPL 2021 Auction Watch online on Disney Plus Hotstar and Jio TV: हर साल की तरह इस बार भी IPL 2021 (Season 14) के प्लेयर्स का Auction हो रहा है। इस इवेंट को Star Sports के अलावा Disney+ Hotstar और Jio TV ऐप के जरिए देखा जा सकेगा। इस बार भी IPL 2021 में कुल आठ टीमें हिस्सा ले रही हैं। VIVO IPL 2021 Auction Live : हर साल की तरह इस बार भी IPL 2021 (Season 14) के प्लेयर्स का Auction हो रहा है। इस इवेंट को Star Sports के
VIVO IPL 2021 Auction Live : हर साल की तरह इस बार भी IPL 2021 (Season 14) के प्लेयर्स का Auction हो रहा है। इस इवेंट को Star Sports के अलावा Disney+ Hotstar और Jio TV ऐप के जरिए देखा जा सकेगा। इस बार भी IPL 2021 में कुल आठ टीमें- Chennai Super Kings (CSK), Mumbai Indians (MI), Royal Challengers Bangalore (RCB), Delhi Capitals (DC), Rajasthan Royale (RR), Kings XI Punjab (KXIP) अब Punjab Kings, Sunrisers Hyderabad (SRH) और Kolkata Knight Riders (KKR) हिस्सा ले रही हैं। Also Read - Vivo X70 और X70 Pro+ जल्द होंगे लॉन्च, TENAA लिस्टिंग से हुआ कई स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा
इस बार IPL Auction 2021 में कुल 219 प्लेयर्स ने रजिस्ट्रेशन कराया है, जिनमें से केवल 61 प्लेयर्स की ही नीलामी होगी। IPL Auction 2021 में हरभजन सिंह, शिवम दुबे, केधार जाधव, पीयूष चावला, उमेश यादव, अर्जुन तेंदुलकर जैसे भारतीय स्टार प्लेयर्स की किस्मत दांव पर लगी है। वहीं, विदेशी खिलाड़ियों की बात करें तो स्टीव स्मित, डेविड मलान, ग्लेन मैक्सवेल जैसे प्लेयर्स मुख्य आकर्षण में रहेंगे। Also Read - Disney+ Hotstar ने लॉन्च किए कई नए प्लान, 4K कंटेंट के साथ मिल रहा ऐड फ्री एक्सपीरियंस
Vivo IPL Auction 2021 को आप Disney+ Hotstar ऐप पर लाइव देख सकते हैं। इसके लिए आपके पास Hotstar VIP या फिर Hotstar Premium का सब्सक्रिप्शन होना जरूरी है। Jio यूजर्स Jio TV ऐप के जरिए Hotstar ऐक्सेस करने पर IPL 2021 का Auction Live देख सकते हैं। Hotstar VIP का सब्सक्रिप्शन 399 रुपये सालाना की कीमत में उपलब्ध है। Also Read - 5000mAh बैटरी, 4GB RAM, 128GB स्टोरेज और 3 कैमरे वाले Vivo Y21 को सस्ते में खरीदने का मौका, Flipkart पर मिल रहा Discount, Cashback और Exchange offer
Airtel यूजर के लिए डेटा प्लान 401 रुपये के साथ Hotstar VIP का सब्सक्रिप्शन मिलता है। साथ ही, यूजर को 30GB डेटा का भी लाभ मिलता है जिसे यूजर 28 दिनों में कभी भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
पिछले साल भारत-चीन सीमा विवाद की वजह से Vivo से टाइटल स्पॉन्शरशिप हटा लिया गया था जिसकी वजह से पिछले IPL 2020 को Dream11 के नाम से खेला गया था। कोरोना वायरस महामारी की वजह से इस क्रिकेटिंग इवेंट का आयोजन UAE में किया गया था। कोरोना वायरस की वजह से पिछले IPL में दर्शकों की गैरहाजिरी में सभी मुकाबले खेले गए। पिछले IPL 2020 को भी Mumbai Indians ने जीता है। वहीं, Delhi Capitals पिछले सीजन की रनर-अप रही थी। इस बार IPL 2021 का आयोजन भारत में ही किया जाएगा।
VIVO IPL 2021 Auction Live : Disney+ Hotstar और Jio TV ऐप पर देखें IPL 2021 Auction, जानें किस टीम को मिले स्टार प्लेयर्स View Story