विराट कोहली का यह सत्र भुलाने लायक जा रहा है लेकिन दुख की इस घड़ी में उनके और फैंस को आज एक खुशखबरी मिली। पंजाब से हुए मुकाबले में विराट कोहली ने आईपीएल में 6500 रन पूरे कर लिए। आईपीएल में वह पहले ही सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। - Virat Kohli scores a feat but again dismissed cheaply id="ram"> विराट कोहली का यह सत्र भुलाने लायक जा रहा है लेकिन दुख की इस घड़ी में उनके और
लेकिन रबाड़ा की एक गेंद को फ्लिक करने के चक्कर में वह लेग साइड पर खड़े राहुल चाहर को अपना कैच दे बैठे। अंपायर ने उंगली नहीं उठाई थी लेकिन पंजाब के कप्तान ने रिव्यू लिया और अंपायर को अपना फैसला बदलना पड़ा।
Milestone Alert
IPL runs (& going strong) for @imVkohli!
Follow the match
https://t.co/jJzEACTIT1 #TATAIPL | #RCBvPBKS | @RCBTweets pic.twitter.com/ChlRNpWy33 — IndianPremierLeague (@IPL) May 13, 2022
बहरहाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीबी ने पावरप्ले में 44 रन पर तीन विकेट गंवा दिये थे लेकिन ग्लेन मैक्सवेल (35) और रजत पाटीदार (26) के बीच चौथे विकेट के लिये बनी 64 रन की साझेदारी से टीम संभलने के बावजूद 20 ओवर में नौ विकेट पर 155 रन ही बना सकी।"What the hell do you want me to do?fuck me." #RCBvsPBKS | #ViratKohlipic.twitter.com/nzkqvTafQE
— Everyday normal guy. (@132notout) May 13, 2022