Vi (Vodafone-Idea) Wi-Fi Calling दिल्ली में शुरू होने के साथ अब यह सर्विस कुल पांच सर्किल में उपलब्ध हो गई है। वोडाफोन-आइडिया ने अपनी यह बहुप्रतीक्षित सर्विस साल 2020 में शुरू की थी। Vi (Vodafone-Idea) यूजर्स अब दिल्ली में बिना मोबाइल नेटवर्क के कॉल कर सकते हैं। दरअसल, कंपनी ने अपनी
Vi (Vodafone-Idea) यूजर्स अब दिल्ली में बिना मोबाइल नेटवर्क के कॉल कर सकते हैं। दरअसल, कंपनी ने अपनी वाई-फाई कॉलिंग सर्विस दिल्ली में भी शुरू कर दी है। एक रिपोर्ट में यह बात सामने आई है। Vi (Vodafone-Idea) ने शुरुआत में यह सर्विस महाराष्ट्र, गोवा और कोलकाता सर्किल में पेश की थी। इसे बढ़ाते हुए अब Wi-Fi calling service दिल्ली में भी वोडाफोन-आइडिया यूजर्स के लिए शुरू कर दी गई है। Also Read - Jio, Airtel और Vi के इन प्रीपेड प्लान में फ्री में मिलेगा Disney+ Hotstar मोबाइल सब्सक्रिप्शन
टेलीकॉम टॉक की रिपोर्ट के अनुसार, Vi (वोडाफोन-आइडिया) की वाई-फाई कॉलिंग सर्विस दिल्ली में शुरू होने के साथ अब यह कुल पांच सर्किल में उपलब्ध हो गई है। वोडाफोन-आइडिया ने अपनी यह बहुप्रतीक्षित सर्विस साल 2020 में शुरू की थी। कंपनी इसे चरणबद्ध तरीके से पेश कर रही है। दिल्ली से पहले यह सर्विस मुंबई और गुजरात में लॉन्च की गई थी। Also Read - Reliance Jio vs Vi vs Airtel: 28 दिन वाले बेस्ट Prepaid Plan, जानें किसमें मिलती है अधिक सुविधाएं
वाई-फाई कॉलिंग सर्विस की मदद से आप बिना सेल्युलर नेटवर्क (मोबाइल नेटवर्क) के कॉल कर सकते हैं और कॉल रिसीव भी कर सकते हैं। ये कॉल्स वाई-फाई नेटवर्क की मदद से होती हैं। हालांकि, वाई-फाई कॉलिंग के लिए आपके मोबाइल में इसके लिए जरूरी सॉफ्टवेयर होना चाहिए, जो वोडाफोन-आइडिया के मामले में काफी सीमित है। इसका मतलब आप मार्केट में उपलब्ध सभी स्मार्टफोन में इस सर्विस का फायदा नहीं ले पाएंगे। Also Read - BSNL या Vi: 84 दिन की वैलिडिटी वाला कौन सा प्लान है बेस्ट, जानें किसमें मिलती हैं अधिक सुविधाएं
टेलीकॉम टॉक के अनुसार, वोडाफोन-आइडिया की वाई-फाई कॉलिंग सर्विस अभी सिर्फ OnePlus और Xiaomi के स्मार्टफोन्स में मिल रही है। हालांकि, कुछ समय बाद यह सर्विस अन्य कंपनियों के स्मार्टफोन्स में भी मिलने की उम्मीद है। साथ ही वोडाफोन-आइडिया चरणबद्ध तरीके से अपने सभी कस्टमर्स के लिए वाई-फाई कॉलिंग सर्विस लॉन्च करेगी।
दूसरी ओर, Vi (Vodafone Idea) ने अपने तीन प्रीपेड प्लान्स के साथ डबल डेटा ऑफर पेश किया है। कंपनी 249 रुपये, 399 रुपये और 599 रुपये वाले प्लान्स पर रोज 3GB डेटा दे रही है, जबकि बिना डबल डेटा ऑफर के इन प्रीपेड प्लान्स में रोज 1.5GB डेटा मिलता है। यह डबल डेटा ऑफर कुछ सर्किल में चुनिंदा यूजर्स को मिल रहा है।
Vi (Vodafone-Idea) ने दिल्ली में शुरू की Wi-Fi Calling सर्विस, अब बिना नेटवर्क करें मोबाइल पर बात View Story