Vi (Vodafone Idea) ने एक नया प्रीपेड प्लान लॉन्च किया है। इसमें यूजर्स को OTT प्लेटफॉर्म के साथ-साथ डेटा भी मिल रहा है। इसमें मिलने वाली सभी सुविधाओं की डिटेल के लिए नीचे पढ़ें। Vi (Vodafone Idea) ने 100 रुपये से कम में एक नया प्रीपेड प्लान लॉन्च किया है। इसमें यूजर्स को डेटा के
Vi (Vodafone Idea) ने 100 रुपये से कम में एक नया प्रीपेड प्लान लॉन्च किया है। इसमें यूजर्स को डेटा के साथ-साथ लोकप्रिय OTT प्लेटफॉर्म का फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिल रहा है। इस नए प्लान को कंपनी ने SonyLIV के साथ Vi की पार्टनरशिप के तहत पेश किया है। साथ ही कंपनी यूजर्स को Vi Movies और TV का सब्सक्रिप्शन भी दे रही है। आइये, नए प्रीपेड प्लान की कीमत और इसमें मिलने वाले बेनिफिट्स आदि जानने के लिए नीचे पढ़ते हैं। Also Read - Jio के 26 रुपये के पैक के सामने फीका है Vi का नया 29 रुपये वाला पैक, ये है अंतर...
Vi ने 82 रुपये का ऐड-ऑन प्रीपेड प्लान लॉन्च किया है। इसमें यूजर्स को पूरे 20 दिनों के लिए SonyLIV प्रीमियम का फ्री एक्सेस मिल रहा है। SonyLIV प्रीमियम एक्सेस के जरिए यूजर UEFA चैंपियंस लीग, WWE, बुंडेसलिगा और UFC जैसे विभिन्न स्पोर्ट्स को स्ट्रीम करने के साथ-साथ स्कैम 1992 – द हर्षद मेहता स्टोरी, महारानी और गुल्लक सीजन: 3 जैसी मूवी आदि देख सकते हैं। Also Read - Reliance Jio vs Airtel vs Vodafone Idea: जानें किस कंपनी का है सबसे सस्ता Postpaid Plan
हालांकि, इस पैक के साथ यूजर को केवल मोबाइल के लिए SonyLIV प्रीमियम का फ्री सब्सक्रिप्शन मिल रहा है। इसका मतलब है कि वे मोबाइल पर ही इसका यूज कर सकते हैं। आमतौर पर SonyLIV Premium के सब्सक्रिप्शन की कीमत 299 रुपये प्रति माह है। इसके 12 महाने के प्लान की कीमत 999 रुपये है। Also Read - Vodafone Idea (Vi) ने पेश किए 98, 195 और 319 रुपये कीमत वाले नए प्रीपेड रिचार्ज प्लान, जानें बेनेफिट्स
फ्री सब्सक्रिप्शन के साथ-साथ कंपनी इस प्रीपेड प्लान में 4GB डेटा भी दे रही है। हालांकि, इसकी वैलिडिटी 28 नही केवल 14 दिन है।
इस OTT प्लेटफॉर्म के सब्सक्रिप्शन के अलावा Vi कई ऐसी प्रीपेड प्लान भी ऑफर करती है, जिसमें एक साल के लिए Disney+ Hotstar Mobile का सब्सक्रिप्शन मिलता है। इन प्लान्स की शुरुआती कीमत 499 रुपये से शुरू है और 3099 रुपये तक जाती है।
कंपनी यूजर्स को अपनी ओर लुभाने के लिए लगातार नए-नए प्लान्स लेकर आ रही है। Vi ने पिछले महीने ही 31 दिन की वैलिडिटी वाले 3 प्लान 98 रुपये, 195 रुपये और 319 रुपये की घोषणा की थी। हाल ही में Airtel और Jio ने कई ऐसी सस्ते प्लान लॉन्च किए हैं, जिसमें Disney+ Hotstar Mobile का फ्री सब्सक्रिप्शन मिल रहा है। इन प्लान में सब्सक्रिप्शन के अलावा यूजर्स को डेली डेटा भी मिल रहा है। OTT प्लेटफॉर्म का यूज करने वालों के लिए ये प्लान्स काफी उपयोगी साबित हो सकते हैं।
Vi (Vodafone Idea) ने लॉन्च किया 82 रुपये का प्लान, डेटा समेत मिल रहा OTT प्लेटफॉर्म का फ्री सब्सक्रिप्शन View Story