आज ट्विटर की एक अलग खबर सामने आई है। यह खरीद-बिक्री नहीं बल्कि नए फीचर की खबर है, जो कि फिलहाल टेस्टिंग पीरियड में है और जल्द ही शुरू होने वाला है। Twitter की चर्चा आजकल इतना ज्यादा हो रही है कि जिस इंसान को ट्विटर में बिल्कुल भी रुचि नहीं होगी,
Twitter की चर्चा आजकल इतना ज्यादा हो रही है कि जिस इंसान को ट्विटर में बिल्कुल भी रुचि नहीं होगी, वो भी आजकल इस माइक्रो ब्लॉगिंग साइट का नाम जरूर सुन रहा होगा। पिछले कई हफ्तों से ट्विटर को खरीदने और बेचने की बातें चल रही है। Also Read - Twitter Deal पूरी होगी या नहीं? Elon Musk के बाद अब Parag Agarwal के ट्वीट से बना सस्पेंस
इस बीच आज Twitter की एक अलग खबर सामने आई है। यह खरीद-बिक्री नहीं बल्कि नए फीचर की खबर है। टेकक्रंच की एक रिपोर्ट के मुताबिक ट्विटर में एक नया फीचर आने वाला है, जो शायद यूजर्स को काफी पसंद आएगा। इस फीचर के जरिए आप के ट्वीट को उस ट्वीट का एडमिन जब लाइक करेगा तो उसका नोटिफिकेशन आपको दिखाई देगा। Also Read - Elon Musk को 'ठगी' का डर! Twitter Deal पर लगाई रोक
इस फीचर को आसान भाषा में समझाएं तो मान लीजिए कि किसी इंसान को कोई ट्वीट किया है और उसके बाद उस ट्वीट पर आपने कुछ रिप्लाई किया। अब आपके उस रिप्लाई को अगर उस ट्वीट को करने वाला एडमिन लाइक करेगा तो उसका नोटिफिकेशन आपके ट्विटर अकाउंट में दिखाई देगा, जैसा कि आप नीचे दिए गए इस फोटो में देख सकते है। Also Read - Twitter में 'उथल-पुथल'! दो टॉप अधिकारियों ने छोड़ा कंपनी का साथ, नई भर्ती पर भी रोक
यह नोटिफिकेशन Liked by Author का होगा। इसमें लाइक्ड की जगह दिल की Emoji बनी हुई होगी, जो कि ट्विटर पर किसी भी ट्वीट को लाइक करने पर बनती है।
रिपोर्ट के मुताबिक ट्विटर के एक प्रवक्ता ने इस नए फीचर की जानकारी को कंफर्म भी किया और कहा कि कंपनी अभी इस फीचर को अलग-अलग लेवल पर टेस्ट कर रही है और जल्द इसे शुरू किए जाने की उम्मीद है।
अब देखना होगा कि यह फीचर कब तक शुरू किया जाता है। इन सबके अलावा ट्विटर यूजर्स के मन में आजकल सबसे बड़ा सवाल है कि ट्विटर के मालिक कौन हैं और कौन बनेंगे।
इसके अलावा ट्विटर का भविष्य कैसा होगा। ये सवाल इसलिए उठ रहे हैं क्योंकि टेस्ला और स्पेक्सएक्स के मालिक Elon Musk ने कुछ हफ्ते पहले ट्विटर को खरीदने का ऐलान किया था और फिर कल यानी 13 मई को उन्होंने ट्वीट कर बताया कि फिलहाल ट्विटर डील को होल्ड किया जा रहा है। अब देखना होगा कि आने वाले दिनों में ट्विटर की कमान किसे हाथ में रहती है।
Twitter जल्द लाएगा एक नया 'Love' फीचर, अब आपके ट्वीट पर यूजर्स देंगे दिल View Story