Twitter ने एक बार फिर से अपने ब्लू टिक वेरिफिकेशन प्रोग्राम को रोक दिया है। कंपनी ने अपने पोस्ट के जरिए इस बात की जानकारी दी है। माइक्रोब्लॉगिंग कंपनी का कहना है कि मौजूदा अप्लिकेशन को प्रोसेस करने और प्रोसेस को रिव्यू करने के लिए उसने एक बार फिर से इस प्रक्रिया पर ब्रेक लगाई है। Twitter ने एक बार फिर से अपने ब्लू टिक वेरिफिकेशन प्रोग्राम को रोक दिया है। कंपनी ने अपने पोस्ट
Twitter ने एक बार फिर से अपने ब्लू टिक वेरिफिकेशन प्रोग्राम को रोक दिया है। कंपनी ने अपने पोस्ट के जरिए इस बात की जानकारी दी है। माइक्रोब्लॉगिंग कंपनी का कहना है कि मौजूदा अप्लिकेशन को प्रोसेस करने और प्रोसेस को रिव्यू करने के लिए उसने एक बार फिर से इस प्रक्रिया पर ब्रेक लगाई है। Also Read - Twitter ने लॉन्च किया Super Follow फीचर, अब यूजर्स कर पाएंगे अच्छी कमाई
Twitter के इस कदम से अब ब्लू टिक वेरिफिकेशन के लिए नए आवेदन नहीं लिए जा सकेंगे। सामने आ रही रिपोर्ट्स के मुताबिक, ट्विटर ने यह स्वीकार किया है कि कुछ फर्जी अकाउंट को ब्लू टिक वेरिफिकेशन गलती से मिल गया है। जिसकी वजह से कंपनी को इस प्रक्रिया को रोकनी पड़ी है ताकि प्रोसेस को रिव्यू किया जा सके। Also Read - Koo App पर यूजर्स की संख्या 1 करोड़ के पार, अगले साल तक 10 करोड़ तक पहुंचे का है टार्गेट
We’ve temporarily hit pause on rolling out access to apply for Verification so we can make improvements to the application and review process. Also Read - Twitter Spaces के लिए आएंगे ये 4 नए फीचर्स, मिलेगा Replay का ऑप्शन
For those who have been waiting, we know this may be disappointing. We want to get things right, and appreciate your patience.
— Twitter Verified (@verified) August 13, 2021
हालांकि, यह उन यूजर्स को प्रभावित नहीं करेगा, जिन्होंने पहले से वेरिफिकेशन के लिए अप्लाई किया है। अगर, आपने भी पहले से ब्लू टिक वेरिफिकेशन के लिए अप्लाई किया है, तो आपको ब्लू टिक मिल भी सकता है।
बता दें कि यह पहला मौका नहीं है जब Twitter ने अपने ब्लू टिक वेरिफिकेशन प्रोग्राम को रोका हो। साल 2017 में कंपनी ने ब्लू टिक वेरिफिकेशन प्रोग्राम को रोक दिया था। जिसके बाद इसे दोबारा 2021 की शुरुआत में शुरू किया गया। अब ट्विटर एक बार फिर से ब्लू टिक वेरिफिकेशन प्रक्रिया पर रोकल लगा दी है। Twitter केवल 6 नोटेबल कैटेगरी वाले यूजर्स के अकाउंट को ब्लू टिक के जरिए वेरिफाई करता है।
नोटेबल के तहत आपका अकाउंट इन 6 कैटेगरी में से किसी एक में आना जरूरी है। इस बार ट्विटर ने कहा है कि वह इस साल के अंत तक में Notable में कुछ अन्य श्रेणियों को जोड़ेगा। इसके अलावा Active का मतलब है कि पिछले 6 महीनों से आपका ट्विटर अकाउंट लगातार चालू होना चाहिए। आपकी पूरी जानकारी जैसे नाम, नंबर, ईमेल एड्रेस, प्रोफाइल पिक्चर अपडेट होनी चाहिए। इसके अलावा ट्विटर के नियम भंग करने की वजह से पिछले एक साल में आपका अकाउंट 12 घंटे या 7 दिनों के लिए बैन किया हुआ भी नहीं होना चाहिए।
ट्विटर वेरिफिकेशन रिक्वेस्ट भेजने के लिए अपने ट्विटर अकाउंट की Settings में जाकर Request Verification को चुनना होता है, जिसके अंदर Notable की 6 कैटेगरी आती है। उनमें से किसी एक को चुनना पड़ता है। हालांकि अब ट्विटर ने इस प्रोसेस पर रोक लगा दी है, क्योंकि उसके बैकलॉग में काफी ज्यादा रिक्वेस्ट आ चुकी है।
Twitter ने एक बार फिर से बंद की ब्लू टिक वेरिफिकेशन सर्विस View Story