Yogini Ekadashi festival Information हर साल आषाढ़ कृष्ण एकादशी तिथि को 'योगिनी एकादशी' व्रत किया जाता है। इस साल यह व्रत आज 24 जून को रखा जा रहा है। इस दिन भगवान श्री विष्णु की पूजा कुछ नियमों का पालन करते हुए की जाती है। यह एकदशी पापों को नष्ट करने तथा मोक्ष देने वाली मानी गई है। इस व्रत के दौरान झूठ बोलने से परहेज तथा गलत व्यवहार से बचना चाहिए। जहां तक हो सके बड़ों का सम्मान और असहायों की मदद अवश्य करनी चाहिए। यह एकादशी तीनों लोकों में प्रसिद्ध है। hindu tyohar - Today yogini ekadashi id="ram"> हमें फॉलो करें ALSO READ:24 जून को योगिनी एकादशी, लक्ष्मी-नारायण और