Tata Sky Broadband को अब Tata Play Fiber के नाम से जाना जाएगा। वहीं, Tata Sky DTH सर्विस की पहचान Tata Play से होगी। Tata Sky स्टैंडर्ड DTH यूजर अपने सेट टॉप बॉक्स को Binge+ में अपग्रेड कराएंगे तो उन्हें Netflix का एक्सेस मिलेगा। Tata Sky अब Tata Play हो गया है। Tata ग्रुप ने अपनी ब्रॉडबैंड और DTH सर्विस को रीब्रांड किया है। Tata Sky Broadband को
Tata Sky अब Tata Play हो गया है। Tata ग्रुप ने अपनी ब्रॉडबैंड और DTH सर्विस को रीब्रांड किया है। Tata Sky Broadband को अब Tata Play Fiber के नाम से जाना जाएगा। वहीं, Tata Sky DTH सर्विस की पहचान Tata Play से होगी। Tata Sky स्टैंडर्ड DTH यूजर अपने सेट टॉप बॉक्स को Binge+ में अपग्रेड कराएंगे तो उन्हें Netflix का एक्सेस मिलेगा। यही नहीं, Binge+ डिजिटल सेट टॉप बॉक्स में Google Play Store और Google Chromecast जैसे फीचर भी मिलेंगे। Also Read - Airtel, JioFiber, Tata Sky के इन ब्रॉडबैंड प्लान में मिलेगी 1Gbps की स्पीड
Netflix के मुताबिक, Tata Play DTH यूजर्स को 90 बंडल्स के साथ Netflix का एक्सेस मिलेगा। हालांकि, अभी इन बंडल्स की डिटेल्स और कॉस्ट रिवील नहीं की गई है। इन बंडल में रेगुलर TV चैनल के साथ-साथ Binge Combo पैक का भी एक्सेस मिलेगा। Tata Play DTH की यह सर्विस केवल Binge+ सेट टॉप बॉक्स के जरिए एक्सेस की जा सकेगी, जिसकी कीमत 2,499 रुपये है। Also Read - BSNL ने अपने ब्रॉडबैंड प्लान्स किए रिवाइज, मिलेगी दोगुनी स्पीड और ज्यादा डाटा का लाभ
Tata Play DTH यूजर को Netflix के बेसिक, स्टैंडर्ड और प्रीमियम प्लान्स में से किसी एक प्लान को अपने कॉम्बो पैक में चुनना होगा। Netflix के सब्सक्रिप्शन का बिल यूजर के Tata Play वॉलेट से डिडक्ट होगा। Also Read - Tata Sky ने अपने सभी उपभोक्ताओं के लिए फ्री की यह सर्विस, जानिए पूरी डिटेल्स
Binge+ Smart DTH सेट टॉप बॉक्स के फीचर की बात करें तो यूजर को इसमें 1080 पिक्सल रेजोलूशन का वीडियो सपोर्ट मिलता है। इसमें 2GB RAM और 8GB का स्टोरेज मिलता है। यूजर 25 घंटे का प्रोग्राम इसमें रिकॉर्ड कर सकते हैं। साथ ही, Binge+ सेट टॉप बॉक्स के जरिए अन्य OTT प्लेटफॉर्म जैसे कि Amazon Prime Video, Disney+ Hotstar आदि का भी एक्सेस मिलता है।
कंपनी ने अपनी ब्रॉडबैंड सर्विस Tata Sky Broadband का नाम बदलकर Tata Play Fiber रख दिया है। कंपनी फिलहाल मैट्रो और टीयर- 2 शहरों में ब्रॉडबैंड सर्विस प्रोवाइड करती है। Tata Sky Fiber के जरिए यूजर को हाई स्पीड इंटरनेट एक्सेस मिलता है। कंपनी अपनी ब्रॉडबैंड के जरिए 300Mbps तक की स्पीड में इंटरनेट सर्विस प्रदान करती है।
Tata Sky बना Tata Play, DTH के साथ मिलेगा Netflix का एक्सेस View Story