अगर आप टाटा मोटर्स की कार खरीदना चाहते हैं तो यहां Harrier, Safari और Nexon समेत दूसरी गाड़ियों पर मिल रहे बेनिफिट्स के बारे में बता रहे हैं। डिटेल में जानिए इन ऑफर्स के बारे में... पिछले कुछ महीनों से Tata Motors हर महीने लगभग 40,000 यूनिट्स डिस्पैच कर रही है। सेल को और अधिक बेहतर
पिछले कुछ महीनों से Tata Motors हर महीने लगभग 40,000 यूनिट्स डिस्पैच कर रही है। सेल को और अधिक बेहतर करने के लिए कंपनी अपने कुछ मॉडलों पर आकर्षक छूट दे रही है। कस्टमर्स को मॉडल के आधार पर 60,000 रुपये तक के बेनिफिट दिए जा रहे हैं। यहां हम टाटा की कारों पर मिल रहे डिस्काउंट के बारे में बता रहे हैं। Also Read - खलबली मचाने आ रहीं Tata Motors की 4 नई इलेक्ट्रिक कारें, पता चल गया नाम!
शानदार लुक, मजबूत बनावट, बढ़िया राइड और हैंडलिंग बैलेंस और बड़ा केबिन Harrier की खूबियां हैं। SUV के सभी वेरिएंट्स पर 65,000 रुपये तक की छूट मिल रही है, जिसमें 40,000 रुपये तक का एक्सचेंज डिस्काउंट भी शामिल है। कॉर्पोरेट खरीदार 20,000 रुपये तक का एक्स्ट्रा बेनिफिट उठा सकते हैं। इसके अलावा, कुछ भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के कस्टमर्स को 5,000 रुपये की एक्स्ट्रा छूट मिलती है। Also Read - Safari और Altroz समेत महंगी हो गईं टाटा की गाड़ियां, जानिए नई कीमतें
टाटा की सबसे प्रीमियम एसयूवी सफारी थ्री-रो SUV जैसे MG Hector Plus, Mahindra XUV700 और Hyundai Alcazar को टक्कर देती है। सफारी पर 40,000 रुपये तक का एक्सचेंज डिस्काउंट ऑफर दिया जा रहा है। वहीं कुछ कॉर्पोरेट खरीदारों को 20,000 रुपये तक की छूट मिल सकती है। इसके अलावा एसबीआई के कुछ कस्टमर्स को 5,000 रुपये का एक्स्ट्रा बेनिफिट मिल सकता है। Also Read - पता चल गया Tata Nexon EV के लॉन्ग रेंज वेरिएंट का नाम, टीजर में दिखी पहली झलक
टाटा की सबसे छोटी पेशकश टियागो – सेफ्टी, वयूटिलिटी और कीमत के मामले में हाई स्कोर करती है। इसका मुकाबला मारुति सुजुकी वैगन आर और हुंडई सैंट्रो से है। इस हैचबैक के XE, XM और XT वेरिएंट पर 21,500 रुपये तक का बेनिफिट मिल सकता है, वहीं XZ और उससे ऊपर के वेरिएंट पर 31,500 रुपये तक का बेनिफिट मिल सकता है। हालांकि Tiago के हाल में लॉन्च किए गए CNG-पावर्ड वर्जन पर कोई छूट नहीं है।
Tigor बाजार में सब-4m सिडैन जैसे Maruti Suzuki DZire, Honda Amaze और Hyundai Aura को टक्कर देती है। अपने हैचबैक सिबलिंग की तरह टिगोर को 31,500 रुपये तक के बेनिफिट के साथ खरीदा जा सकता है। इसके निचले XE और XM वेरिएंट पर 21,500 रुपये तक की छूट का बेनिफिट उठाया जा सकता है। जबकि वेरिएंट XZ और इसके बाद के वेरिएंट पर 10,000 रुपये तक की एक्स्ट्रा छूट दी जा सकती है। Tiago की तरह ही CNG से चलने वाली Tigor पर भी कोई छूट नहीं है।
टाटा नेक्सॉन का मुकाबला महिंद्रा XUV300, किआ सोनेट, हुंडई वेन्यू, टोयोटा अर्बन क्रूजर और मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा जैसी कारों से है। Nexon में दो इंजन ऑप्शन हैं – एक 120hp, 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल और दूसरा 110hp, 1.5-लीटर डीजल मोटर। Nexon के पेट्रोल वेरिएंट पर 6,000 रुपये तक की छूट मिल रही है, जबकि डीजल वेरिएंट पर 10,000 रुपये तक की छूट मिल रही है। वहीं Nexon के EV वर्जन पर कोई डिस्काउंट नहीं है।
Tata Nexon, Safari, Harrier...टाटा की कारों पर मिल रही बंपर छूट, यहां चेक करें डिटेल View Story