Skoda Kushaq के मुकाबले नया स्कोडा कुशाक मोंटे कार्लो काफी स्पोर्टी दिखता है। इसमें स्कोडा साउंड सिस्टम के साथ 8 स्पीकर्स और सबवूफर, पैनोरमिक सनरूफ जैसे फीचर्स मिलते हैं। Skoda Auto India ने भारत में Kushaq Monte Carlo एडिशन को लॉन्च कर दिया है। भारतीय बाजार में कुशाक कॉम्पैक्ट SUV
Skoda Auto India ने भारत में Kushaq Monte Carlo एडिशन को लॉन्च कर दिया है। भारतीय बाजार में कुशाक कॉम्पैक्ट SUV पहले से ही उपलब्ध है और इसे देश में काफी पसंद किया जा रहा है। अब कंपनी ने SUV का नया वर्जन पेश किया है। भारत में मोंटे कार्लो बैज पाने वाली यह दूसरी कार है। जानिए इस कार के डिजाइन, इंजन और कीमत के बारे में… Also Read - Skoda Kushaq Monte Carlo भारत में जल्द होगी लॉन्च! मिलेंगे कई शानदार फीचर्स
स्कोडा कुशाक मोंटे कार्लो एडिशन रेगुलर मॉडल की तुलना में स्पोर्टी दिखती है। इसे दो कलर ऑप्शन Tornado Red और Candy White में पेश किया गया है। इस गाड़ी में बटर-फ्लाई पैटर्न मल्टी-स्लैट ग्रिल है, जिसमें अब क्रोम सराउंड के बजाय ग्लॉसी ब्लैक सराउंड है। ग्रिल के किनारे DRL के साथ क्रिस्टल LED हेडलैंप दिए गए हैं। इस SUV में ग्लॉसी ब्लैक फ्रंट डिफ्यूजर भी मिलता है। कार में नए 17-इंच ड्यूल-टोन वेगा अलॉय वील्स दिए गए हैं। Also Read - Honda City Hybrid से लेकर नई Tata Nexon EV तक, जल्द लॉन्च होंगी 5 नई कारें
The hour of making a unique style statement with the look that matters is here. Presenting the new ŠKODA KUSHAQ Monte Carlo – the finest fusion of stylish aesthetics and cutting-edge technology!#SKODAIndia #KUSHAQMonteCarlo #LookThatMatters #Launch pic.twitter.com/BotnqU63O4 Also Read - स्कोडा को बिक्री में इस साल 20 प्रतिशत वृद्धि की उम्मीद
— ŠKODA AUTO India (@SkodaIndia) May 9, 2022
कुशाक मोंटे कार्लो का केबिन रेड और ब्लैक डुअल-टोन अपहोल्स्ट्री और रूबी रेड मैटेलिक इंसर्ट के आता है। डइंस्ट्रूमेंट कंसोल में रेड थीम के साथ 20.32 सेंटीमीटर का वर्चुअल कॉकपिट मिलता है, जबकि स्कोडा प्ले ऐप्स के साथ 25.4 सेंटीमीटर इंफोटेनमेंट सिस्टम और रेड थीम मिलती है। SUV में फ्रंट डोर्स पर मोंटे कार्लो इंस्क्राइब्ड स्कफ प्लेट्स, 8 स्पीकर्स के साथ स्कोडा साउंड सिस्टम और सबवूफर, पैनोरमिक सनरूफ जैसे फीचर्स मिलते हैं।
यह कार दो इंजन ऑप्शन के साथ आती है। इसमें एक 1.0-लीटर पेट्रोल 3-सिलेंडर TSI इंजन है और दूसरा एक 1.5 लीटर 4-सिलेंडर TSI इंजन पेट्रोल है। पहला वाला 114bhp की पावर और 178Nm टॉर्क जनरेट करता है। वहीं दूसरा वाला 148bhp की पावर और 250Nm का टॉर्क जनरेट करता है। ट्रांसमिशन ऑप्शन्स में 6-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक (1.0L TSI) और 7-स्पीड DSG (1.5l TSI) शामिल हैं।
भारत में स्कोडा कुशाक मोंटे कार्लो एडिशन की शुरुआती कीमत 15,99,000 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। नया एडिशन कुल चार वेरिएंट में उपलब्ध है, जिसके टॉप वेरिएंट की कीमत 19,49,000 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है।
Monte Carlo 1.0 TSI MT की कीमत 15.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।
Monte Carlo 1.0 TSI AT की कीमत 17.69 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।
Monte Carlo 1.5 TSI MT की कीमत 17.89 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।
Monte Carlo 1.5 TSI AT की कीमत 19.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।