बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान लंबे समय बाद फिल्म 'पठान' से पर्दे पर कमबैक करने जा रहे हैं। इस फिल्म के अलावा शाहरुख राजकुमार हिरानी की फिल्म 'डंकी' को लेकर छाए हुए हैं। किंग खान ने 'डंकी' की शूटिंग भी शुरू कर दी है। वहीं अब 'डंकी' के सेट से शाहरुख खान की तस्वीर सामने आई है, जो इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रही है। शाहरुख की ये तस्वीर फैन क्लब द्वारा सोशल मीडिया पर शेयर की गई है, जो फैंस को काफी पसंद आ रही है। - shahrukh khan new photos from the set of dunki goes viral id="ram"> पुनः संशोधित गुरुवार, 12 मई 2022 (13:40 IST) बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान लंबे समय बाद
From #Dunki sets #ShahRukhKhan × #RajkumarHirani pic.twitter.com/NZt6w5AdDf
— VENOM' (@VENOM4262) May 11, 2022