पार्ल। कप्तान तेम्बा बावुमा (110) और रैसी वान डेर डुसेन (नाबाद 129) के शानदार शतकों तथा उनके बीच चौथे विकेट के लिए 204 रन की जबरदस्त साझेदारी की बदौलत दक्षिण अफ्रीका ने भारत को पहले वन-डे में बुधवार को 31 रनों से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। id="ram"> Last Updated: बुधवार, 19 जनवरी 2022 (22:50 IST) पार्ल। कप्तान तेम्बा बावुमा (110) और रैसी वान डेर