भारतीय स्मार्टफोन मार्केट में इस साल की दूसरी तिमाही में शिपमेंट में गिरावट देखने को मिली है। आईडीसी की रिपोर्ट के मुताबिक साल की दूसरी तिमाही में स्मार्टफोन की 182 लाख यूनिट्स शिप्ड हुई हैं। इस दौरान शाओमी इस सेगमेंट में सबसे ऊपर बनी हुई है, जबकि वीवो और सैमसंग (Samsung) के स्थान में परिवर्तन हुआ है। भारतीय स्मार्टफोन मार्केट में इस साल की दूसरी तिमाही में शिपमेंट में गिरावट देखने को मिली
भारतीय स्मार्टफोन मार्केट में इस साल की दूसरी तिमाही में शिपमेंट में गिरावट देखने को मिली है। आईडीसी की रिपोर्ट के मुताबिक साल की दूसरी तिमाही में स्मार्टफोन की 182 लाख यूनिट्स शिप्ड हुई हैं। इस दौरान शाओमी इस सेगमेंट में सबसे ऊपर बनी हुई है, जबकि वीवो और सैमसंग (Samsung) के स्थान में परिवर्तन हुआ है। साउथ कोरियन ब्रांड सैमसंग (Samsung) को इस दौरान फायदा हुआ है और वह दूसरे स्थान पर पहुंच गई है। जबकि वीवो तीसरे नंबर पर आ गई है और इसके बाद रियलमी और ओप्पो हैं। स्मार्टफोन की शिपमेंट में गिरावट का कारण कोरोना वायरस महामारी है। Also Read - Vivo X70 और X70 Pro+ जल्द होंगे लॉन्च, TENAA लिस्टिंग से हुआ कई स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा
सैमसंग (Samsung) को इस दौरान लोकल प्रोडक्शन लाइन अप के कारण फायदा मिला है। शाओमी ने इस दौरान 54 लाख यूनिट्स शिप की हैं, जबकि सैमसंग के यूनिट्स की संख्या 48 लाख, वीवो की 32 लाख रही है। रियलमी ने इस दौरान 17.8 लाख यूनिट्स शिप की है। लेकिन सबसे ज्यादा सैमसंग की संख्या में इजाफा हुआ है। हालांकि चीनी ब्रांड को नुकसान भारत और चीन के बीच सीमा विवाद के कारण भी हुआ है। Also Read - 64MP कैमरा, 8GB RAM और 128GB स्टोरेज वाले Redmi Note 10 Pro पर तगड़ा Discount, EMI समेत कई Offer का उठा सकते हैं फायदा
आईडीसी की रिपोर्ट के मुताबिक लॉकडाउन के बाद लो-एंड और मिड रेंज सेगमेंट में स्मार्टफोन की मांग बढ़ेगी। मार्च के बाद लोगों ने स्मार्टफोन पर खर्च करना कम किया है, लेकिन एनालिस्ट्स का मानना है कि तीसरी तिमाही में स्थिति बेहतर होगी। यह बदलाव इस बात पर पूरी तरह से निर्भर करता है कि मोबाइल ब्रांड्स इस दौरान प्रोडक्शन साइकिल कैसे मैनेज करती हैं। जिस पर कम मैनपावर का सबसे ज्यादा प्रभाव पड़ा है। Also Read - 50MP+8MP+2MP+2MP कैमरे, 6000mAh बैटरी और 6GB RAM के साथ आया Redmi 10 Prime, Sale में मिलेगा Discount
रिपोर्ट के मुताबिक जहां इस दौरान स्मार्टफोन की मांग बढ़ेगी, वहीं स्मार्टफोन ब्रांड्स को डिमांड पूरी करने और सप्लाई को बैलेंस करना होगा। पिछले साल सैमसंग ने अपनी गैलेक्सी एम सीरीज पेश की थी, जिसका कंपनी को सबसे ज्यादा लाभ मिला है। सैमसंग गैलेक्सी एम सीरीज में कंपनी ने कई नए स्मार्टफोन जोड़े हैं, जो कम बजट में एक आकर्षक फीचर वाला स्मार्टफोन लोगों को मुहैया कराती है।
Samsung को हुआ फायदा, चीनी ब्रांड से भारत में निकला आगे View Story