Samsung Galaxy Z Fold 3 और Galaxy Z Flip 3 को अब प्री-बुकिंग के लिए उपलब्ध करा दिया गया है। इस फोन को अगले हफ्ते लॉन्च किया जाएगा लेकिन यूजर्स इसे 2000 रुपए का टोकन अमाउंट देकर बुक कर सकते हैं। आइए हम आपको इसकी पूरी डिटेल्स बताते हैं। Samsung Galaxy Z Fold 3 और Galaxy Z Flip 3 को अगले हफ्ते भारत में लॉन्च होना है। इन दोनों फोन के लिए प्री-रिजर्वेशन
Samsung Galaxy Z Fold 3 और Galaxy Z Flip 3 को अगले हफ्ते भारत में लॉन्च होना है। इन दोनों फोन के लिए प्री-रिजर्वेशन शुरू कर दिया गया है। कंपनी बुधवार, 11 अगस्त को गैलेक्सी अनपैक्ड 2021 इवेंट आयोजित कर रही है, जिसमे वो दो नए फोल्डेबल स्मार्टफोन पेश करने जा रही है। Also Read - Samsung Galaxy Tab S7 FE (Wi-Fi) हुआ भारत में लॉन्च, जानें कीमत से लेकर स्पेसिफिकेशन्स तक
Samsung ने कंफर्म किया है कि आने वाले फ्लैगशिप डिवाइस गैलेक्सी जेड फोल्ड 3 और गैलेक्सी जेड फ्लिप 3 हैं। इसके अलावा कंपनी ने ये भी कंफर्म किया है कि कम से कम एक डिवाइस को S-Pen सपोर्ट के साथ पेश किया जाएगा। लॉन्च से पहले, आप आने वाले फोल्डेबल फोन को टोकन अमाउंट देकर प्री-रिजर्व कर सकते हैं। Also Read - Samsung Galaxy A52s vs OnePlus Nord 2: जानें इन दोनों दमदार फोन में क्या है अंतर
आप सैमसंग इंडिया ई-स्टोर या सैमसंग शॉप ऐप पर 2,000 रुपए की टोकन अमाउंट की पेमेंट करके भारत में लॉन्च होने वाले नए Samsung Galaxy जेड फोल्ड 3 या गैलेक्सी जेड फ्लिप 3 को प्री-रिजर्व कर सकते हैं। फोल्डेबल फोन को प्री-बुकिंग करने वाले ग्राहकों को ‘नेक्स्ट गैलेक्सी वीआईपी पास’ मिलेगा, जो डिवाइस को प्री-बुक करने पर 2,699 रुपये के गैलेक्सी स्मार्ट टैग पाने का मुफ्त में मौका देता है। यूजर्स द्वारा दिया गया 2000 रुपए का टोकन अमाउंट फोन के प्राइस में एडजस्ट हो जाएगा। Also Read - Samsung Galaxy S21 FE का यूजर मैन्युअल हुआ लीक, नहीं मिलेगा डब्बे में चार्जर
Samsung Galaxy Z Fold 3 में 6.2 इंच की FHD + AMOLED बाहरी स्क्रीन के साथ एक पंच-होल कैमरा होने की उम्मीद है। वहीं 7.5 इंच का एक AMOLED Flexible डिस्प्ले अंदर की तरफ भी हो सकता है। दोनों स्क्रीन के 120Hz रिफ्रेश रेट, HDR10+ और S पेन को सपोर्ट करने की उम्मीद है। गैलेक्सी जेड फोल्ड 3 स्नैपड्रैगन 888 चिपसेट के साथ पेश हो सकता है। रियर कैमरा सेटअप में तीन 12MP सेंसर शामिल हो सकते हैं।
Samsung Galaxy Z Fold 3 और Galaxy Z Flip 3 की प्री-बुकिंग शुरू, 11 अगस्त को लॉन्च होंगे ये Foldable Smartphones View Story