सैमसंग ने अपने फोल्डेबल स्मार्टफोन Samsung Galaxy Z Flip 5G की कीमत में पहली बार कटौती की है। सैमसंग का यह स्मार्टफोन जुलाई 2020 में लॉन्च किया गया था। कीमत में कटौती के बाद भी Galaxy Z Flip 5G स्मार्टफोन Galaxy S21 Ultra से महंगा है। Samsung ने पिछले साल जुलाई 2020 में लॉन्च किए फोल्डेबल स्मार्टफोन Galaxy Z Flip 5G की कीमत में पहली बार
Samsung ने पिछले साल जुलाई 2020 में लॉन्च किए फोल्डेबल स्मार्टफोन Galaxy Z Flip 5G की कीमत में पहली बार कटौती की है। सैमसंग ने अपने फोल्डेबल स्मार्टफोन की कीमत में यह कटौती फिलहाल अमेरिका में की है। अमेरिकी मार्केट में Galaxy Z Flip 5G स्मार्टफोन की कीमत में कटौती के बाद माना जा रहा है कि कंपनी दूसरे मार्केट में भी इस स्मार्टफोन की कीमतें कम कर सकती है। Also Read - Samsung Galaxy Tab S7 FE (Wi-Fi) हुआ भारत में लॉन्च, जानें कीमत से लेकर स्पेसिफिकेशन्स तक
सैमसंग का यह दूसरा फोल्डेबल स्मार्टफोन है। Galaxy Z Flip 5G स्मार्टफोन को कंपनी ने अमेरिका में 1,449 डॉलर (करीब 1,05,759 रुपये) की कीमत में लॉन्च किया था। सैमसंग का यह फोल्डेबल स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 865+ SoC, और 5G कनेक्टिविटी के साथ लॉन्च किया गया था। Also Read - Samsung Galaxy A52s vs OnePlus Nord 2: जानें इन दोनों दमदार फोन में क्या है अंतर
सैमसंग ने लॉन्च के छह महीने में इस इस्मार्टफोन की कीमत में 2.0 डॉलर (करीब 18,000 रुपये) की कटौती है। कीमत में कटौती के बाद सैमसंग की ऑफिशियल वेबसाइट में Galaxy Z Flip 5G स्मार्टफोन 1,199 डॉलर (करीब 87,000 रुपये) में लिस्ट किया गया है। कीमत में कटौती के बाद भी सैमसंग का यह स्मार्टफोन लेटेस्ट Galaxy S21 Ultra से महंगा है। हालांकि Samsung Galaxy Z Flip 5G स्मार्टफोन को मिले प्राइस कट के बाद इस फोल्ड होने वाले स्मार्टफोन को Galaxy Note20 Ultra से कम कीमत में खरीदा जा सकता है। Also Read - Samsung Galaxy S21 FE का यूजर मैन्युअल हुआ लीक, नहीं मिलेगा डब्बे में चार्जर
Galaxy Z Flip 5G में 6.7-इंच की AMOLED डिस्प्ले है। सैमसंग का यह स्मार्टफोन “Flex Mode” के साथ आता है। यानी इस फोन की आधी डिस्प्ले को सपोर्ट और आधी को स्क्रीन की तरह यूज किया जा सकता है। Flex Mode इस फोन के कई ऐप्स जैसे YouTube को सपोर्ट करता हा है। जिसमें डिस्प्ले के एक हिस्से में आप वीडियो प्ले कर सकते हैं और दूसरे हिस्से में रिडिंग और टाइपिंग जैसे टास्क कर सकते हैं।
इस तरह की मल्टीटास्टिंग सपोर्ट के लिए ऐप को ड्रैग कर सकते हैं। Galaxy Z Flip 5G के बैक पैनल में छोटी 1.1-इंच की डिस्प्ले दी है। जिसमें समय और नोटिफिकेशंस को देखा जा सकता है। अगर आप इनमें से किसी नोटिफिकेशन पर टैप करते हैं तो जब आप फोन ओपन होते ही वह ऐप अपने आप खुल जाएगी।
नए सैमसंग फोन में 3,3.0 mAh की ड्यूल बैटरी दी है जो कि फास्ट चार्ज सपोर्ट करती है। इसके साथ ही फोन में साइड माउंटेड फिंगर प्रिंट सेंसर दिया है। इस फोन के फ्रंट में 10-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया है जबकी फोन के बैक में 12-मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा दिया है। Samsung Galaxy Z Flip 5G स्मार्टफोन में 8GB RAM और Qualcomm Snapdragon 865 Plus 5G चिपसेट दिया है।
Samsung ने पहली बार फोल्डेबल स्मार्टफोन Galaxy Z Flip 5G की कीमत घटाई, जानें नए दाम View Story