Samsung Galaxy M62 launch date: सैमसंग के अगले स्मार्टफोन Galaxy M62 की लॉन्चिंग नजदीक है। यह स्मार्टफोन अगले महीने लॉन्च होगा। सामने आए टीजर पोस्टर से लगता है कि कंपनी Samsung Galaxy F62 को ही Galaxy M62 ( रिब्रांडेड वर्जन ) के नाम से लॉन्च करेगी। Samsung Galaxy M62 स्मार्टफोन की लॉन्च डेट सामने आ गई है। सैमसंग का यह फोन मलेशिया में लॉन्च होने वाला
Samsung Galaxy M62 स्मार्टफोन की लॉन्च डेट सामने आ गई है। सैमसंग का यह फोन मलेशिया में लॉन्च होने वाला है और यह पूरी तरह से Samsung Galaxy F62 का रिब्रांडेड वर्जन दिख रहा है। बता दें कि Samsung Galaxy F62 स्मार्टफोन भारत में इस महीने की शुरुआत में लॉन्च हो चुका है। इस स्मार्टफोन में 6.7-inch का डिस्प्ले, 7000mAh की बैटरी, Exynos 9825 चिपसेट और 64MP का क्वाड रियर कैमरा सेटअप मिलता है। फोन में स्कॉयर शेप्ड रियर कैमरा, दमदार बैटरी और ग्रेडिएंट फिनिश मिलती है। Also Read - Samsung Galaxy Tab S7 FE (Wi-Fi) हुआ भारत में लॉन्च, जानें कीमत से लेकर स्पेसिफिकेशन्स तक
यह स्मार्टफोन मलेशिया में 3 मार्च को लॉन्च हो रहा है, जो Lazada पर स्पॉट किए गए पोस्टर से साफ हो गया है। ऐसा लग रहा है कि ब्रांड गैलेक्सी एफ62 स्मार्टफोन को दूसरे बाजार में Galaxy M62 के नाम से लॉन्च कर रही है। टीजर पोस्टर से साफ है कि स्मार्टफोन में 7000mAh की बैटरी के साथ-साथ ब्लू और ग्रे ग्रेडिएंट कलर मिलेगा। Also Read - Samsung Galaxy A52s vs OnePlus Nord 2: जानें इन दोनों दमदार फोन में क्या है अंतर
Also Read - Samsung Galaxy S21 FE का यूजर मैन्युअल हुआ लीक, नहीं मिलेगा डब्बे में चार्जर
Samsung Galaxy M62 कोई दूसरा नहीं बल्कि Galaxy F62 का रिब्रांडेड वर्जन होगा। यानी इसमें Samsung Galaxy F62 वाले ही फीचर्स मिलेंगे। इस डिवाइस में 6.7-inch का FHD+ Super AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। फोन में Exynos 9825 चिपसेट और 8GB RAM के साथ 128GB का स्टोरेज मिलता है। इस डिवाइस में कंपनी ने 7000mAh की बैटरी दी है, जो 25W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
इसके अतिरिक्त डिवाइस में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका मेन लेंस 64MP का है। इसके अतिरिक्त डिवाइस में 12MP का wide-angle लेंस, 5MP का डेप्थ सेंसर और 5MP का मैक्रो लेंस दिया गया है। स्मार्टफोन में 32MP का फ्रंट फेसिंग कैमरा मिलता है। इस डिवाइस में कंपनी ने साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया है। रिपोर्ट्स की मानें तो Galaxy M62 में भी यही फीचर्स मिल सकते हैं। हालांकि इस स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन्स के बारे में आधिकारिक रूप से कोई जानकारी नहीं आई है।
Samsung Galaxy M62 Launch Date का हुआ खुलासा, मिलेगी 7000mAh की दमदार बैटरी View Story