Samsung Galaxy A72 स्मार्टफोन की नई डिटेल्स लीक हुई हैं, जिसमें 5000mAh की बैटरी 25W Fast Charging मिल सकती है। फोन 4G और 5G वेरिएंट में लॉन्च हो सकता है। हालांकि सैमसंग ने आधिकारिक रूप से इस स्मार्टफोन के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है। Samsung Galaxy A72 स्मार्टफोन जल्द ही लॉन्च हो सकता है। रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी इस स्मार्टफोन को 4G
Samsung Galaxy A72 स्मार्टफोन जल्द ही लॉन्च हो सकता है। रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी इस स्मार्टफोन को 4G और 5G वेरिएंट में लॉन्च कर सकती है। पिछले महीने इसके 4G वेरिएंट को Bureau of Indian Standard (BIS) और Federal Communications Commission (FCC) पर स्पॉट किया गया है। Samsung Galaxy A72 स्मार्टफोन को बेंचमार्किंग प्लेटफॉर्म गीकबेंच पर भी स्पॉट किया गया है। इसका सपोर्ट पेज Samsung Russia और Samsung Caribbean पर लाइव हो गया है। Also Read - Samsung Galaxy Tab S7 FE (Wi-Fi) हुआ भारत में लॉन्च, जानें कीमत से लेकर स्पेसिफिकेशन्स तक
ब्राजील की सर्टिफिकेशन साइट ANATEL पर SM-A725M/DS मॉडल नंबर वाले एक स्मार्टफोन को हाल में ही स्पॉट किया गया है, जिस पर बैटरी कैपिसिटी और फास्ट चार्जिंग की जानकारी सामने आई है। Samsung Galaxy A72 स्मार्टफोन में हमें 5000mAh की बैटरी मिल सकती है, जो 25W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी। स्मार्टफोन को ब्राजील की सर्टिफिकेशन साइट पर EB-A426ABY मॉडल नंबर वाली बैटरी के साथ स्पॉट किया गया है। Also Read - Samsung Galaxy A52s vs OnePlus Nord 2: जानें इन दोनों दमदार फोन में क्या है अंतर
अब तक सामने आई इस स्मार्टफोन की डिटेल्स की बात करें तो Galaxy A72 4G स्मार्टफोन क्वालकॉम Snapdragon 720G प्रोसेसर और 8GB RAM के साथ आएगा। इस डिवाइस में हमें Android 11 OS पर आधारित One UI 3.0 देखने को मिल सकता है। स्मार्टफोन में 6.7-inch का S-AMOLED डिस्प्ले मिल सकता है, जो इनफिनिटी ओ पंच होल डिजाइन के साथ आएगा। Also Read - Samsung Galaxy S21 FE का यूजर मैन्युअल हुआ लीक, नहीं मिलेगा डब्बे में चार्जर
यह एक फुल एचडी प्लस डिस्प्ले होगा, जो इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आएगा। स्मार्टफोन के फ्रंट कैमरा को लेकर कोई जानकारी नहीं है, लेकिन इसके रियर में क्वाड कैमरा सेटअप देखने को मिल सकता है। Samsung Galaxy A72 का मुख्य लेंस 64-Megapixels का होगा। इसके अतिरिक्त डिवाइस में 12-megapixel का superwide लेंस, 5-megapixel macro लेंस और एक 5-megapixel का depth सेंसर मिल सकता है। हाल में आई एक रिपोर्ट की मानें तो यह स्मार्टफोन 6GB RAM + 128 GB और 8GB RAM + 128 GB स्टोरेज में आ सकता है। इनकी कीमत क्रमशः 449 यूरो (लगभग 40 हजार रुपये) और 509 यूरो (लगभग 45 हजार रुपये) हो सकती है।
Samsung Galaxy A72 स्मार्टफोन की डिटेल्स हुई लीक, मिलेगी दमदार बैटरी और चार्जिंग View Story