Redmi Note 12 Series के बारे में अब तक मिली हुई जानकारी से लगता है कि यह दिखने में नोट 11 सीरीज जैसी होगी। इस डिवाइस की बैक पर 50MP का कैमरा मिल सकता है। रेडमी अपनी नई स्मार्टफोन लाइनअप — Redmi Note 12 Series — को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। वीबो और
रेडमी अपनी नई स्मार्टफोन लाइनअप — Redmi Note 12 Series — को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। वीबो और ट्विटर पर मौजूद लीक्स के मुताबिक, कंपनी इस स्मार्टफोन सीरीज को 2022 के दूसरे हाफ में पेश कर सकती है। Also Read - Xiaomi इन स्मार्टफोन्स के साथ 3 महीने के लिए FREE दे रही YouTube Premium, ऐसे उठाएं फायदा
साल 2022 का पहला हाफ पूरा होने ही वाला है। इसका मतलब है कि अगले कुछ हफ्तों में रेडमी इस नई लाइनअप से पर्दा उठा सकता है। खबरों के मुताबिक, यह सीरीज सबसे पहले चीन में पेश की जाएगी, जिसके बाद यह भारत समेत दूसरे देशों में लॉन्च की जाएगी। Also Read - 108MP कैमरा, 8GB RAM, 5000mAh बैटरी और 67W फास्ट चार्जिंग वाले Redmi Note 11 Pro फोन को सस्ते में खरीदने का मौका, Amazon पर मिल रहा Discount
हर साल की तरह रेडमी की नई नोट लाइनअप में कमज-कम तीन मॉडल होंगे, जिनमें एक एक स्टैंडर्ड वर्जन, एक प्रो मॉडल और एक प्रो मैक्स वर्जन शामिल हो सकता है। वीबो पर मौजूद टिप्सटर ‘डिजिटल चैट स्टेशन’ ने बताया कि Redmi Note 12 Series साल 2022 के दूसरे हाफ में लॉन्च किया जाएगा। Also Read - Best Redmi smartphones under 20000: 108MP तक कैमरा, 67W तक फास्ट चार्जिंग और 120Hz तक AMOLED स्क्रीन से लैस रेडमी के बेस्ट स्मार्टफोन, जिनकी कीमत है 20 हजार रुपये से कम
टिप्सटर ने इस डिवाइस से जुड़े कुछ फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स से भी पर्दा उठाया है। इसने बताया कि रेडमी की इस मिड-रेंज स्मार्टफोन सीरीज में एक इन-डिस्प्ले सेल्फी कैमरा होगा, जो टॉप-सेंटर में मौजूद होगा। रेडमी की मौजूदा नोट 11 लाइनअप में इसी तरह का सेल्फी कैमरा मौजूद है टिप्सटर ने बताया कि फोन में एक फ्लैट स्क्रीन होगी और बैक पर ट्रिपल कैमरा सेटअप होगा। डिवाइस में 50MP का प्राइमरी कैमरा होगा, जिसके साथ एक अल्ट्रावाइड ऐंगल लेंस और एक मैक्रो कैमरा मिल सकता है।
खबर के मुताबिक, इस डिवाइस का लेंस लेआउट ज्यादा नहीं बदला है और फ्लैश भी हॉरिजॉन्टल लगा हुआ है। टिप्सटर अभिषेक यादव ने डिजिटल चैट स्टेशन की लीक को ट्विटर पर पोस्ट किया है। इसे आप नीचे देख सकते हैं:
Redmi Note 12 launching in 2nd half of 2022.
– 50MP triple rear camera
– Centre punch hole front camera
– Straight display ( non-curved )
– Horizontal flashlight
– Camera module similar to previous serieshttps://t.co/xMcwOmT9DFhttps://t.co/XJCcUeakGW#Xiaomi #RedmiNote12— Abhishek Yadav (@yabhishekhd) June 10, 2022
Redmi Note 12 Series के बारे में अब तक मिली हुई जानकारी से लगता है कि यह दिखने में नोट 11 सीरीज जैसी होगी। उम्मीद है कि कंपनी इस नई लाइनअप में पहले से बेहतर प्रोसेसर देगी। Redmi Note 12 Series में हमें 45000mAh या 5000mAh बैटरी मिल सकती है। जहां तक फास्ट चार्जिंग की बात है तो यह 33W या उससे ज्यादा हो सकती है।
Redmi Note 12 Series के खास फीचर्स हुए लीक, जानें कब होगी लॉन्च View Story