Redmi Note 10 series के तहत Xiaomi दो स्मार्टफोन लाने की तैयारी में है। इनमें Redmi Note 10 और Redmi Note 10 Pro शामिल हैं। Mi.com और Amazon पर Redmi Note 10 series के इवेंट पेज को अपडेट किया गया है, जिससे नई डिटेल सामने आई हैं। Redmi Note 10 series इंडियन मार्केट में 4 मार्च को लॉन्च होगी। इस नई सीरीज में Xiaomi दो स्मार्टफोन लाने की
Redmi Note 10 series इंडियन मार्केट में 4 मार्च को लॉन्च होगी। इस नई सीरीज में Xiaomi दो स्मार्टफोन लाने की तैयारी में है। इनमें Redmi Note 10 और Redmi Note 10 Pro शामिल हैं। रेडमी के ये स्मार्टफोन्स Mi.com और Amazon से बेचे जाएंगे। Mi.com और Amazon पर Redmi Note 10 series के इवेंट पेज को अपडेट किया गया है, जिससे फोन की कुछ खास खूबियों का खुलासा हो गया है। साथ ही फोन के डिजाइन की भी झलक मिलती है। Also Read - 64MP कैमरा, 8GB RAM और 128GB स्टोरेज वाले Redmi Note 10 Pro पर तगड़ा Discount, EMI समेत कई Offer का उठा सकते हैं फायदा
लिस्टिंग पेज के अनुसार Redmi Note 10 में Qualcomm Snapdragon प्रोसेसर मिलेगा। फोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप मिलने की उम्मीद है। तस्वीरों से साफ है कि रेडमी नोट 10 में सेल्फी कैमरा के लिए डिस्प्ले में पंच-होल कटआउट दिया गया है। बेजल्स काफी पतले हैं। लॉन्च पेज पर शाओमी ने कहा है कि रेडमी नोट 10 सीरीज स्मार्टफोन्स में पावरफुल बैटरी और फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा। Also Read - 50MP+8MP+2MP+2MP कैमरे, 6000mAh बैटरी और 6GB RAM के साथ आया Redmi 10 Prime, Sale में मिलेगा Discount
Also Read - Redmi 10 Prime भारत में हुआ लॉन्च, इसमें है 50MP कैमरा और 6000mAh बैटरी
Mi.com और Amazon पर लाइव किए गए लॉन्च पेज के अनुसार, रेडमी नोट 10 सीरीज स्मार्टफोन को वाटर और डस्ट प्रोटेक्शन के लिए IP52 रेटिंग मिली है। स्क्रीन पर कॉर्निंग ग्लास का प्रोटेक्शन दिया गया है। फोन के राइट साइड में वॉल्यूम और पावर बटन हैं। फिंगरप्रिंट सेंसर के लिए फोन पर कटआउट नहीं दिख रहा है, जिससे उम्मीद है कि Redmi Note 10 सीरीज स्मार्टफोन्स इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आ सकते हैं।
रिपोर्ट्स के अनुसार, Redmi Note 10 में 120Hz LCD डिस्प्ले और Qualcomm Snapdragon 732G प्रोसेसर दिए गए जा सकते हैं। इसे 4GB+64GB और 6GB+64GB वेरियंट्स में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। फोन 64MP क्वाड रियर कैमरा सेटअप और 5050mAh बैटरी के साथ आ सकता है। रेडमी नोट 10 सीरीज के इस स्मार्टफोन को ग्रे, वाइट और ग्रीन कलर ऑप्शन में पेश किए जाने की उम्मीद है।
Redmi Note 10 Pro को तीन वेरियंट में बाजार में उतारा जा सकता है, जिनमें 6GB+64GB, 6GB+128GB और 8GB+128GB वाले वेरियंट्स शामिल हैं। फोन में AMOLED डिस्प्ले, हाई स्क्रीन रिफ्रेश रेट और 108MP कैमरा जैसी खूबियां मिलने की उम्मीद है। यह फोन ब्रॉन्ज, ब्लू और ग्रे कलर्स में आ सकता है।
Redmi Note 10 series की दिखी पहली झलक, फीचर्स का भी हुआ खुलासा View Story