Realme Race 5G could launch on 12 February with Qualcomm snapdragon 888 know features : Realme जल्द ही एक और फ्लैगशिप 5G स्मार्टफोन सीरीज को लॉन्च कर सकती है। इस स्मार्टफोन सीरीज में दो स्मार्टफोन- Realme Race और Realme Race Pro 5G लॉन्च किया जा सकता है। इस स्मार्टफोन सीरीज को चीनी नव वर्ष यानी कि 12 फरवरी को लॉन्च किया जा सकता है। Realme जल्द ही एक और फ्लैगशिप 5G स्मार्टफोन सीरीज को लॉन्च कर सकती है। इस स्मार्टफोन सीरीज में
Realme जल्द ही एक और फ्लैगशिप 5G स्मार्टफोन सीरीज को लॉन्च कर सकती है। इस स्मार्टफोन सीरीज में दो स्मार्टफोन- Realme Race और Realme Race Pro 5G आ सकता है। इस स्मार्टफोन सीरीज को चीनी नव वर्ष यानी कि 12 फरवरी को लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। कंपनी के मार्केटिंग डायरेक्टर Song Qui Aric ने चीनी माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट Weibo पर यह जानकारी शेयर की है। Also Read - Realme Pad जल्द होगा लॉन्च, कंपनी ने पिक्चर में दिखाई 'स्लिम' डिजाइन
Realme के इस स्मार्टफोन सीरीज को Qualcomm के फ्लैगशिप प्रोसेसर Snapdragon 888 SoC के साथ लॉन्च किया जाएगा। पिछले दिनों ये रिपोर्ट सामने आ रही थी कि OPPO Ace सीरीज को Realme Race के नाम से रीब्रांड करके लॉन्च किया जाएगा। यह इस सीरीज का पहला स्मार्टफोन होगा। Also Read - Realme 8s और Realme 8i फोन 9 सितंबर को होंगे लॉन्च, मिलेंगे दमदार प्रोसेसर
पिछली रिपोर्ट्स पर नजर डालें तो Realme Race को मॉडल नंबर RMX2202 के नाम से देखा जा चुका है। GSMArena की पिछली रिपोर्ट के मुताबिक, Realme Race को Qualcomm Snapdragon 888 SoC के साथ लॉन्च किया जा सकता है। फोन में 12GB RAM और 256GB स्टोरेज दिया जा सकता है। साथ ही, यह Android 11 के साथ आ सकता है। Also Read - 12GB RAM, 256GB स्टोरेज, 64MP कैमरे वाले Realme X7 Max खरीदने पर 12 हजार रुपये बचाने का मौका, ऐसे मिलेगा धांसू ऑफर
हाल ही में एक और लीक सामने आई है जिसमें इस बात का खुलासा हुआ है कि Realme Race Pro को भी लॉन्च किया जा सकता है। यह फोन में 6.5 इंच का OLED डिस्प्ले पैनल दिया जाएगा। यह फोन 160Hz रिफ्रेश रेट वाले डिस्प्ले के साथ आ सकता है। फोन में QHD+ रिजोल्यूशन वाली स्क्रीन दी जा सकती है।
Realme Race Pro भी 12GB के LPDDR5 RAM और 512GB की स्टोरेज के साथ आ सकता है। फोन में 5,000mAh की बैटरी दी सकती है। फोन में 125W की अल्ट्रा फास्ट चार्जिंग दी जा सकती है। फोन के बैक में 64MP का क्वाड रियर कैमरा सेट-अप दिया जा सकता है। फोन में 13MP के दो अल्ट्रा वाइड सेंसर दिए जा सकते हैं।
रियलमी ने 4 फरवरी को भारत में अपने Realme X7 5G सीरीज को लॉन्च किया है। यह स्मार्टफोन सीरीज 19,999 रुपये की शुरुआती कीमत में आता है। फोन 64MP के क्वाड रियर कैमरा सेट-अप के साथ आता है। इस स्मार्टफोन सीरीज के प्रो मॉडल की पहली सेल 9 फरवरी को आयोजित की जाएगी।
Realme Race 5G स्मार्टफोन जल्द होगा लॉन्च, होंगे कमाल के फीचर View Story