Realme Q5x 5G एक सिंगल स्टोरेज वेरिएंट में आता है। इस डिवाइस में 4GB RAM और 64GB स्टोरेज है। इसकी कीमत 999 युआन है। भारतीय मुद्रा में यह करीब 11,600 रुपये बनते हैं। रियलमी ने चीन में एक नया स्मार्टफोन — Realme Q5x 5G — लॉन्च किया है। यह कंपनी का चौथा Q-सीरीज
रियलमी ने चीन में एक नया स्मार्टफोन — Realme Q5x 5G — लॉन्च किया है। यह कंपनी का चौथा Q-सीरीज डिवाइस है, जो इस साल अनाउंस हुआ है। इससे पहले रियलमी ने Realme Q5i, Realme Q5 और Realme Q5 Pro डिवाइस पेश किए थे। Also Read - 5000mAh बैटरी, 48MP कैमरा, और 8GB RAM वाले Realme Narzo 50 Pro 5G की बेस्ट डील, Amazon पर मिल रहा शानदार Discount
Realme Q5x 5G एक बजट स्मार्टफोन है। इसमें MediaTek Dimensity 700 प्रोसेसर, LCD स्क्रीन, 4GB RAM, 64GB स्टोरेज, 13MP प्राइमरी कैमरा, 5MP सेल्फी कैमरा और 5000mAh बैटरी जैसे फीचर्स मौजूद हैं। आइए इस डिवाइस के स्पेक्स और कीमत के बारे में डिटेल में जानते हैं। Also Read - 50MP कैमरा, 5000mAh बैटरी और 6GB तक RAM वाले Realme Narzo 50 को सस्ते में खरीदने का मौका, Amazon Sale में मिल रहा Discount
Realme Q5x 5G एक सिंगल स्टोरेज वेरिएंट में आता है। इस डिवाइस में 4GB RAM और 64GB स्टोरेज है। यह दो कलर ऑप्शन — Ink Cloud Black और Star Blue — में मौजूद है। इसकी कीमत 999 युआन है। भारतीय मुद्रा में यह करीब 11,600 रुपये बनते हैं। Also Read - भारत में देर से लॉन्च होगा Realme Pad X, जानें स्पेसिफिकेशन्स और पूरी डिटेल
इस डिवाइस की सेल देश में 23 जून से शुरू होगी। कंपनी ने अभी चीन के बाहर Realme Q5x 5G की मौजूदगी के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है।
Realme Q5x में एक 6.5-इंच की HD+ IPS LCD स्क्रीन है, जो 1600 x 720 पिक्सल रेजलूशन और 400 निट्स ब्राइटनेस सपोर्ट करती है। यह डिवाइस MediaTek Dimensity 700 प्रोसेसर से लैस है, जिसे 4GB RAM और 64GB स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है।
इस फोन में 13MP + 0.3 MP बैक कैमरा सेटअप है और डिवाइस में सामने एक 5MP का सेल्फी कैमरा मौजूद है। Realme Q5x में 5000mAh बैटरी है, जो 10W चार्जिंग सपोर्ट करती है। यह डिवाइस Android 12 पर बने हुए Realme UI 3.0 पर काम करता है। फोन में 5G कनेक्टिविटी और डेडिकेटेड माइक्रो SD कार्ड स्लॉट है।
Realme Q5x हुआ लॉन्च, कम कीमत में मिलेगी 5000mAh बैटरी और 5G कनेक्टिविटी View Story