Realme new smartphone RMX2151 and RMX2176 spotted online comes 4 back camera, 5000mAh battery : Realme (रियलमी) के दो स्मार्टफोन ऑनलाइन स्पॉट हुए हैं। ये दो स्मार्टफोन मॉडल नंबर RMX2151 और RMX2176 के नाम से ऑनलाइन स्पॉट हुए हैं। ये दो मॉडल पहले यूएस रेगुलेटर FCC पर स्पॉट हुए, इसके बाद इसे TENAA पर स्पॉट किया गया। इससे पहले Realme RMX2176 की स्पेसिफिकेशंस चाइनीज टिप्स्टर ने भी रिवील की थी। Realme (रियलमी) के दो स्मार्टफोन ऑनलाइन स्पॉट हुए हैं। ये दो स्मार्टफोन मॉडल नंबर RMX2151 और RMX2176 के
Realme (रियलमी) के दो स्मार्टफोन ऑनलाइन स्पॉट हुए हैं। ये दो स्मार्टफोन मॉडल नंबर RMX2151 और RMX2176 के नाम से ऑनलाइन स्पॉट हुए हैं। ये दो मॉडल पहले यूएस रेगुलेटर FCC पर स्पॉट हुए, इसके बाद इसे TENAA पर स्पॉट किया गया। इससे पहले Realme RMX2176 की स्पेसिफिकेशंस चाइनीज टिप्स्टर ने भी रिवील की थी।
इसके मुताबिक फोन में 6.43इंच डिस्प्ले के साथ क्वॉड रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। इसमें प्राइमरी कैमरा सेंसर 64 मेगापिक्सल का होगा। वहीं Realme RMX2151 में 5,000mAh बैटरी के साथ Helio G90T SoC दिया जा सकता है। इस न्यूज को सबसे पहले GizmoChina ने स्पॉट किया था। Also Read - Realme Pad जल्द होगा लॉन्च, कंपनी ने पिक्चर में दिखाई 'स्लिम' डिजाइन
Realme RMX2176 को TENAA पर 6.43 इंच डिस्प्ले के साथ पेश किया जा सकता है। फोन में ड्यूल बैटरी सेटअप हो सकता है, जिसमें पहली सेल की कैपेसिटी 2,100mAh की होगी। फोन की कुल कैपेसिटी 4,300mAh होगी। इसके अलावा फोन की दूसरी स्पेसिफिकेशंस में पता चला है कि फोन में 2.4GHz प्रोसेसर के साथ Snapdragon 756G SoC हो सकता है। फोन के बैक में क्वॉड रियर कैमरा सेटअप हो सकता है। इसमें प्राइमरी कैमरा सेंसर 64 मेगापिक्सल का, 8 मेगापिक्सल का सेकंडरी सेंसर, बाकी दो सेंसर 2-2 मेगापिक्सल के होंगे। सेल्फी के लिए फोन में 32मेगापिक्सल का कैमरा हो सकता है। यह फोन ड्यूल सिम सपोर्ट के साथ आएगा, साथ ही फोन में माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए स्टोरेज को बढ़ाया भी जा सकेगा। Also Read - Realme 8s और Realme 8i फोन 9 सितंबर को होंगे लॉन्च, मिलेंगे दमदार प्रोसेसर
रियलमी का न्यू डिवाइस RMX2151 मॉडल नंबर के साथ US FCC पर स्पॉट हुआ है। इस फोन में 5,000mAh बैटरी आने की उम्मीद है। फोन 30 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आ सकता है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में Bluetooth 5.0, Wi-Fi 802.11ac, GPS जैसे फीचर्स होंगे। यह फोन ड्यूल सिम सपोर्ट के साथ आएगा, साथ ही फोन में माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए स्टोरेज को बढ़ाया भी जा सकेगा। Also Read - Realme Dizo GoPods और Dizo GoPods Neo इयरबड्स भारत में लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन
Realme के 2 नए स्मार्टफोन मॉडल नंबर RMX2151 और RMX2176 के साथ स्पॉट, बैक में होंगे 4 कैमरा! View Story