Realme का दावा है कि Realme Narzo 50 Pro 5G का यह फोन इस सेगमेंट के सबसे फास्ट 5जी प्रोसेसर के साथ दस्तक देगा। इस फोन को AnTuTu बेंचमार्किंग प्लेटफॉर्म पर 496670+ स्कोर्स प्राप्त हुए हैं। Realme Narzo 50 5G सीरीज भारत में जल्द लॉन्च होने वाली है। इस सीरीज में Realme Narzo 50 5G और Realme Narzo 50 Pro 5G स्मार्टफोन
Realme Narzo 50 5G सीरीज भारत में जल्द लॉन्च होने वाली है। इस सीरीज में Realme Narzo 50 5G और Realme Narzo 50 Pro 5G स्मार्टफोन शामिल होंगे। लॉन्च से पहले इस सीरीज में शामिल Realme Narzo 50 Pro 5G के दमदार प्रोसेसर की जानकारी कंपनी द्वारा रिवील कर दी गई है। Also Read - Realme Narzo 50 5G सीरीज की भारत लॉन्च डेट हुई कंफर्म, इस दिन शुरू होगी सेल
सामने आई जानकारी के मुताबिक, Realme Narzo 50 Pro 5G स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 920 प्रोसेसर से लैस होगा। यह जानकारी खुद Realme के प्रोडक्ट मैनेजर Sreehari ने ट्विटर के माध्यम से कंफर्म की है। आपको बता दें, यह प्रोसेसर Realme 9 Pro+ में भी दिया गया था। इतना ही नहीं उन्होंने यह भी बताया कि इस फोन को AnTuTu बेंचमार्किंग प्लेटफॉर्म पर 496670+ स्कोर्स प्राप्त हुए हैं। Also Read - Realme Narzo 50 Pro 5G फोन Amazon पर हुआ लिस्ट, मिलेगा सबसे तेज 5G प्रोसेसर
Also Read - Realme Narzo 50 5G सीरीज जल्द होगी लॉन्च, स्पेसिफिकेशन्स के साथ डिजाइन भी हुई लीक
Well, a lot of great answers for sure.
Confirming that the narzo 50 Pro 5G will come with the immensely powerful MediaTek Dimensity 920, 6nm 5G Processor. God speed! https://t.co/u1ZaoynwSA
— Sreehari (@harisree24) May 12, 2022
वहीं, Realme का दावा है कि यह फोन इस सेगमेंट में सबसे फास्ट 5जी प्रोसेसर के साथ दस्तक देंगे। अब देखना दिलचस्प होगा कि Realme Narzo 50 5G में कंपनी कौन-सा प्रोसेसर देती है।
-Android 12
-6.58 इंच का FHD+ AMOLED डिस्प्ले
-90Hz रिफ्रेश रेट
-MediaTek Dimensity 920 प्रोसेसर
-48MP का प्राइमरी कैमरा
-5,000mAh की बैटरी
लीक की मानें, तो Realme Narzo 50 Pro 5G फोन Android 12 बेस्ड Realme UI 3 पर काम करेगा। इसमें 6.58 इंच का FHD+ डिस्प्ले मिलेगा, जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz होगा। इसके अलावा, फोन MediaTek Dimensity 920 प्रोसेसर से लैस होगा, जिसके साथ 8GB तक RAM और 128GB तक स्टोरेज मिलेगी। फोटोग्राफी के लिए फोन में 48MP का प्राइमरी कैमरा दिया जा सकता है। इसके साथ 8MP का सेकेंडरी कैमरा और 2MP का तीसरा कैमरा दिया जा सकता है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 16MP का कैमरा मिलने की उम्मीद है। फोन की बैटरी 5,000mAh की होगी।
लॉन्च के बाद सीरीज के यह फोन खरीद के लिए Amazon पर उपलब्ध होंगे। Realme Narzo 50 Pro 5G के लिए अमेजन पर माइक्रोसाइट लाइव कर दी गई है, जिसमें फोन की झलक और इनकी कुछ खूबियों की जानकारी दी गई है।
Realme Narzo 50 Pro 5G में मिलेगा MediaTek का तगड़ा प्रोसेसर, गेमिंग होगी शानदार View Story